facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

Demerger: 15 अक्टूबर तय हुई रिकॉर्ड डेट, ऑटो कंपनी के शेयरधारकों को मिलेगा नया मौका

SKF इंडिया का इंडस्ट्रियल बिजनेस अब अलग कंपनी के रूप में होगा, शेयरधारकों को उनके शेयर के बदले नए शेयर मिलेंगे

Last Updated- October 06, 2025 | 9:14 AM IST
Demerger

ऑटो कंपोनेंट्स कंपनी SKF India ने अपने इंडस्ट्रियल बिजनेस के डिमर्जर (अलग होने) की घोषणा की है। इसके तहत इंडस्ट्रियल बिजनेस अब अलग कंपनी के रूप में काम करेगा। नई कंपनी का नाम होगा SKF इंडिया इंडस्ट्रियल लिमिटेड। SKF इंडिया ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि इंडस्ट्रियल बिजनेस का डिमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो गया है। यह योजना नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), मुंबई बेंच द्वारा मंजूर की गई थी।

SKF India डिमर्जर रिकॉर्ड डेट

SKF इंडिया ने 2 अक्टूबर को अलग फाइलिंग में बताया कि डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर 2025 तय की गई है। कंपनी ने कहा, “स्कीम के अनुसार, कंपनी और SKF Industrial ने मिलकर 15 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस दिन के हिसाब से जिन शेयरधारकों के पास SKF इंडिया के शेयर होंगे, उन्हें SKF Industrial के शेयर अलॉट किए जाएंगे।”

डिमर्जर योजना के तहत, SKF इंडिया के हर शेयरधारक को उनके एक-एक शेयर के बदले SKF इंडिया (Industrial) का एक शेयर मिलेगा।

SKF इंडिया (Industrial) शेयर लिस्टिंग

डिमर्जर के बाद नई कंपनी SKF इंडिया (Industrial) Ltd के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। कंपनी ने कहा है कि रिकॉर्ड डेट के बाद लिस्टिंग की तारीख की घोषणा की जाएगी और उम्मीद है कि इस साल नवंबर तक शेयर लिस्ट हो जाएंगे।

SKF इंडिया अब भी ऑटोमोटिव बिजनेस पर फोकस करेगी, जबकि SKF इंडिया (Industrial) Ltd मैन्युफैक्चरिंग, रेलवे, रिन्यूएबल एनर्जी, सीमेंट, माइनिंग और अन्य भारी उद्योग व मेटल्स सेक्टर में काम करेगी।

SKF इंडिया का डिमर्जर सबसे पहले कंपनी के बोर्ड द्वारा Q4 2024 में मंजूर किया गया था। इसके बाद इसे शेयरधारकों और रेगुलेटरी अधिकारियों की मंजूरी मिली।

First Published - October 6, 2025 | 9:03 AM IST

संबंधित पोस्ट