facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

ब्रोकरेज की ‘BUY’ रेटिंग मिलते ही इस होटल कंपनी के शेयरों ने लगाई छलांग!

शैले होटल्स लिमिटेड 1986 में शुरू हुई कंपनी है और यह के. रहेजा कॉर्प का हिस्सा है।

Last Updated- December 12, 2024 | 7:39 PM IST
stock market today

शैले होटल्स लिमिटेड (Chalet Hotels) के शेयरों में 12 दिसंबर 2024 को 6.63% की बढ़त देखने को मिली, जिससे यह ₹989.35 प्रति शेयर के सर्वकालिक हाई पर पहुंच गए। इस तेजी की मुख्य वजह घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज की ओर से दी गई ‘खरीदें’ की रेटिंग और ₹1,191 प्रति शेयर के टार्गेट प्राइस की सलाह है। यह टार्गेट प्राइस 11 दिसंबर के बंद स्तर ₹927.75 से 28.4% ज्यादा है।

शैले होटल्स लिमिटेड 1986 में शुरू हुई कंपनी है और यह के. रहेजा कॉर्प का हिस्सा है। यह भारत में प्रीमियम होटलों और रिसॉर्ट्स की मालिक और संचालक है। कंपनी वर्तमान में 10 हाई-एंड होटल्स और रिसॉर्ट्स संचालित करती है, जिनमें कुल 3,052 कमरे हैं।

इसके साझेदारों में JW Marriott, The Westin और Novotel जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी लगभग 1,000 अतिरिक्त कमरों को डेवलप कर रही है और अपने कमर्शियल रियल एस्टेट पोर्टफोलियो को 2.4 मिलियन वर्गफुट से बढ़ाकर 3.3 मिलियन वर्गफुट करने की योजना पर काम कर रही है।

Q2FY25 में शैले होटल्स की कुल आय 20% सालाना बढ़कर ₹380 करोड़ हो गई, जबकि EBITDA में भी 20% सालाना वृद्धि के साथ ₹160 करोड़ तक पहुंच गया। हॉस्पिटेलिटी सेक्टर से कंपनी का राजस्व 18% बढ़कर ₹330 करोड़ हो गया, औसत कमरे का किराया ₹10,532 दर्ज हुआ जो सालाना 10% की वृद्धि है।

सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑक्यूपेंसी रेट 74% रहा। इस दौरान कंपनी ने गोवा के वरका बीच पर 11 एकड़ जमीन खरीदी, जहां लगभग 170 अपस्केल कमरों को डेवलप किया जाएगा।

कंपनी के एमडी और सीईओ संजय सेठी ने कहा कि शैले होटल्स की अच्छी ग्रोथ, मजबूत EBITDA मार्जिन और बेहतर ऑपरेशन कंपनी की योजनाओं का नतीजा है। उन्होंने यह भी बताया कि गोवा का नया बीचफ्रंट प्रोजेक्ट अगले तीन साल में इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा।

शैले होटल्स का बाजार मूल्य ₹21,405.92 करोड़ है और यह BSE 500 कैटेगरी में आता है। कंपनी का 52 हफ्तों का सबसे कम शेयर मूल्य ₹622.30 रहा है। गुरुवार दोपहर तक कंपनी के शेयर ₹984.50 पर कारोबार कर रहे थे, जो 6.12% की बढ़त दिखा रहे थे, जबकि BSE सेंसेक्स 0.25% गिरकर 81,318.94 के स्तर पर था।

First Published - December 12, 2024 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट