facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

शानदार मॉनसून से खिल उठेंगे इन 4 कंपनियों के शेयर, दांव लगाने का बेहतर अवसर

ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री की मात्रा में सुधार हो रहा है और कई प्रमुख FMCG कंपनियों ने आगे मजबूत कारोबार की भविष्यवाणी की है।

Last Updated- May 19, 2024 | 4:41 PM IST
Stock Market

देश के ग्रामीण इलाकों से अपने रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा कमाने वाली भारतीय कंपनियों के शेयरों में सुधार के संकेत दिख रहे हैं, क्योंकि व्यापारियों का मानना है कि अच्छे मॉनसून से पूरे देश में भरपूर बारिश होगी, जिससे फसल की पैदावार बेहतर होगी और ग्रामीण मांग बढ़ेगी। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो वर्षों में देश में कृषि सेक्टर पर अत्यधिक और बेमौसम गर्मी के कहर के बाद, 2024 में समय पर और सामान्य से ज्यादा मॉनसूनी बारिश के पूर्वानुमान के बाद मोटरसाइकिल निर्माता, कृषि-उपकरण निर्माता और उपभोक्ता वस्तुओं (FMCG) के उत्पादकों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री की मात्रा में सुधार हो रहा है और कई प्रमुख FMCG कंपनियों ने आगे मजबूत कारोबार की भविष्यवाणी की है।

Nifty FMCG Index मई में अब तक 1.5 प्रतिशत चढ़ा

मई में अब तक निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स (Nifty FMCG Index) 1.5 प्रतिशत बढ़ चुका है, जिसने बेंचमार्क एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE Nifty 50 Index) को दो प्रतिशत से ज्यादा अंक से हरा दिया है। पिछले छह महीनों में इसका प्रदर्शन खराब रहा।

मुंबई में डीएसपी म्यूचुअल फंड के रणनीतिकार साहिल कपूर ने कहा, “बाजार अच्छे मॉनसून से ग्रामीण मांग में उछाल की उम्मीद कर रहा है।” उन्होंने कहा, अगर इस साल औसत से ज्यादा मॉनसून की भविष्यवाणी सफल होती है, तो इससे कृषि उत्पादन में मदद मिलेगी और ग्रामीण आय को समर्थन मिलेगा।

Also read: Market Outlook: वैश्विक रुख, तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

ग्रामीण मांग में सुधार से महंगाई कम करने में मिलेगी मदद

ग्रामीण शेयरों में सुधार भारत के व्यापक शेयर बाजार के लिए भी अच्छी खबर है। इसके अलावा, भरपूर बारिश से केंद्रीय बैंक (RBI) को खाद्य कीमतों में बढ़त पर अंकुश लगाकर महंगाई को कम करने के प्रयासों में मदद मिल सकती है, जिससे भारत की आर्थिक वृद्धि और कॉर्पोरेट आय की संभावनाओं में सुधार होगा।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने कहा है कि उसे मांग में धीरे-धीरे सुधार होता दिख रहा है। प्रतिद्वंद्वी डाबर इंडिया लिमिटेड ने भी यही भावना व्यक्त की है, जबकि मोटरसाइकिल निर्माता हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने कहा है कि उसके नए वाहनों के लिए अधिकांश पूछताछ (inquiries) अब ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही है।
न्यूयॉर्क स्थित दूरदर्शी इंडिया फंड के फंड मैनेजर राजीव अग्रवाल ने कहा, “मजबूत दोपहिया वाहनों की बिक्री से संकेत मिलता है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर आना शुरू हो रही है।’’

FMCG उत्पादों और मोटरसाइकिल की बिक्री बढ़ी

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़ी। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध के अनुसार, FMCG कंपनियों ने मार्च में समाप्त तिमाही में ग्रामीण क्षेत्रों में सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की। यह पहली बार है कि तीन वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रिकी वृद्धि शहरी क्षेत्रों से ज्यादा है।  बता दें कि यह शोध नीलसन के आंकड़ों पर आधारित था।

Also read: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का एमकैप 1.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, LIC सबसे ज्यादा फायदे में

निश्चित रूप से, कमाई की तुलना के लिए कम आधार और इस तथ्य को देखते हुए कि कुछ कंपनियों ने कीमतों में कटौती के कारण वॉल्यूम में लाभ देखा है, ग्रामीण क्षेत्र की मांग में सुधार की गति और चौड़ाई के बारे में सवालिया निशान हैं।

डीएसपी म्यूचुअल फंड के कपूर ने कहा, “यह अभी भी उम्मीद का व्यापार है। अभी तक कमाई या बिक्री की मात्रा में कोई सार्थक सुधार नहीं हुआ है।”

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर इस महीने 17 प्रतिशत बढ़ा

ट्रैक्टर जैसे कृषि उपकरण बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के शेयरों में इस महीने लगभग 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो 16 भारतीय वाहन निर्माताओं में टॉप प्रदर्शन करने वाली कंपनी है। उम्मीद से बेहतर चौथी तिमाही की कमाई के बाद शुक्रवार को महिंद्रा का शेयर 6 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कुछ विश्लेषकों ने शेयरों में तेजी के लिए सामान्य मॉनसून की उम्मीद के कारण ट्रैक्टर की बिक्री में सुधार की संभावना का हवाला दिया। इस महीने अब तक हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 12 प्रतिशत ऊपर हैं।

First Published - May 19, 2024 | 4:41 PM IST

संबंधित पोस्ट