facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

नियामकीय चिंता घटने से चढ़े परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों के शेयर

Last Updated- May 30, 2023 | 10:41 PM IST
Brokerages cut AMCs' price targets after weak Q4

टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER) में नियामकीय बदलावों पर रुख स्पष्ट होने से परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (AMC) के शेयरों में पिछले 3-4 कारोबारी सत्रों में तेजी आई है। इन शेयरों में इस उम्मीद से भी तेजी दर्ज की गई है कि इस बदलाव का एएमसी के मुनाफे पर सीमित प्रभाव पड़ेगा।

एचडीएफसी एएमसी का शेयर पिछले चार सत्रों में 20 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा, जबकि निप्पॉन एएमसी में 5 प्रतिशत की तेजी आई। दो अन्य सूचीबद्ध एएमसी यूटीआई और आदित्य बिड़ला सनलाइफ (एबीएसएल) में भी पिछले चार कारोबारी सत्रों में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है।

माना जा रहा था कि नया टीईआर ढांचा बड़ी एएमसी के मुनाफे को नुकसान पहुंचाएगा, क्योंकि इसका मकसद दो मोर्चों पर निवेशकों के लिए खर्च में कमी लाना होगा।

पहला, टीईआर पूरी तरह समावेशी होगा, जिससे एएमसी पर अतिरिक्त खर्च का बोझ बढ़ेगा, जिसमें ट्रेडिंग लागत से लेकर फंड प्रबंधन शुल्क पर जीएसटी तथा एसटीटी शामिल हैं। ये खर्च अब निवेशकों द्वारा चुकाए जाने हैं। अन्य चिंता बड़ी एएमसी के लिए अधिकतम सीमा योग्य टीईआर में कटौती है, खासकर हाइब्रिड योजनाओं के मामले में।

हालांकि एएमसी के पास प्रभाव करने के लिए कुछ विकल्प हैं। एएमसी द्वारा मार्जिन बोझ सहायक इकाइयों पर डाले जाने के संबंध में भी बातचीत हुई है, खासकर म्युचुअल फंड वितरकों पर।

विश्लेषकों और निवेशकों के लिए, मूल्यांकन के संबंध में भी राहत मिली है। टीईआर कटौती, डेट फंडों से कर लाभ समाप्त होने की आशंका के बीच लंबे समय से एएमसी शेयरों पर दबाव बना हुआ था।

विश्लेषकों का मानना है कि ये शेयर अब आकर्षक हो गए हैं, क्योंकि सभी चिंताओं का असर कीमतों में पहले ही दिख चुका था और अब नियामकीय अनिश्चितताएं दूर हो गई हैं।

First Published - May 30, 2023 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट