facebookmetapixel
बालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल

अंबर एंटरप्राइजेज का शेयर 13 फीसदी तक चढ़ा, दो महीने में सबसे बड़ी तेजी

इस साल जनवरी से अब तक अंबर की बाजार कीमत में 116 फीसदी तक की तेजी आई जबकि इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स में इस अवधि के दौरान 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

Last Updated- December 23, 2024 | 9:50 PM IST
Share Market

घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनी अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया के शेयर की कीमतों में 13 प्रतिशत की तेजी आई और यह सोमवार के कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 6,881.10 रुपये के स्तर पर चला गया जो दो महीने के दौरान भारी कारोबार के बीच एक दिन में सबसे ज्यादा तेजी है।

कंपनी के शेयर अक्टूबर 2023 में 20 फीसदी तक चढ़े थे। उसके बाद से एक दिन के कारोबारी सत्र के दौरान सबसे ज्यादा तेजी सोमवार को दर्ज की गई। अक्टूबर महीने में कंपनी के शेयर ने रिकॉर्ड 7,157.85 रुपये के स्तर को छू लिया था।

इस साल जनवरी से अब तक अंबर की बाजार कीमत में 116 फीसदी तक की तेजी आई जबकि इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स में इस अवधि के दौरान 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब सवा 2 बजे तक बेंचमार्क सूचकांक में 0.42 फीसदी की बढ़त की तुलना में कंपनी के शेयरों का कारोबार 11 फीसदी की तेजी के साथ 6,813.60 रुपये के स्तर पर हो रहा था। शेयर में कारोबार की औसत मात्रा लगभग दोगुनी हो गई और दोनों एक्सचेंजों पर 27 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ।

अंबर समूह विविध विनिर्माण क्षेत्र की प्रमुख कारोबारी है। वह तीन प्रमुख कारोबार में है जिनमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक्स (ईएमएस), रेलवे सब-सिस्टम और मोबिलिटी शामिल है।

First Published - December 23, 2024 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट