facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Vodafone Idea फंड जुटाने के लिए करेगी बोर्ड की मीटिंग, मंगलम बिड़ला के इस ऐलान के बाद शेयर बने रॉकेट

मंगलम बिड़ला के इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इसके शेयर आज BSE पर 6.27 फीसदी के उछाल के साथ 16.28 रुपये पर बंद हुए।

Last Updated- February 22, 2024 | 6:59 PM IST
Vodafone-idea share price

भारत की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने आज यानी 22 फरवरी को BSE को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल (Board of Directors) की 27 फरवरी को मीटिंग होगी। मीटिंग का मकसद कई माध्यमों से रकम जुटाने पर चर्चा होगी।

Vodafone Idea ने BSE फाइलिंग में कहा कि मार्केट रेगुलेटर के लिस्टिंग नियमों के तहत बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स राइट्स इश्यू, IPO (पब्लिक ऑफर), तरजीही आवंटन (preferential allotment), निजी नियोजन, पात्र संस्थागत नियोजन (qualified institutions placement) या अन्य स्वीकृत तरीके (permissible mode) से एक या ज्यादा किस्तों में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में टेलीकॉम कंपनी ने कहा, ‘वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की 27 फरवरी, 2024 को बैठक होगी। बैठक में एक या अधिक किस्तों में पूंजी जुटाने के विभिन्न माध्यमों पर विचार किया जाएगा।’

फंड जुटाने के लिए टेलीकॉम कंपनी इक्विटी शेयरों को जारी कर सकती है। इसके अलावा, कई अन्य तरह के इंस्ट्रूमेंट्स का सहारा ले सकती है जिसमें इक्विटी शेयरों में कनवर्टिबल सिक्योरिटीज, ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स या विदेशी फॉरेन करेंसी कनवर्टिबल बॉन्ड, कनवर्टिबल डिबेंचर, वारंट और/या नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर शामिल हैं।

वोडाफोन आइडिया के रिवाइवल पर होगा काम: कुमार मंगलम बिड़ला

गौरतलब है कि मार्केट क्लोजिंग से कुछ ही देर पहले वोडाफोन आइडिया के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इसकी वजह थी इसके डॉयरेक्टर कुमार मंगलम बिड़ला का बयान। और वह बयान था कंपनी को फिर से मजबूती के साथ रास्ते पर लाने का।

नकदी संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया को लेकर आज बिड़ला ने ग्रुप की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया है और कहा कि निवेशकों को जोड़ने के प्रयास जारी हैं।

6 फीसदी से ज्यादा चढ़े शेयर

कुमार मंगलम बिड़ला के इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इसके शेयर आज BSE पर 6.27 फीसदी के उछाल के साथ 16.28 रुपये पर बंद हुए।

इसके शेयर 1 जनवरी, 2024 को 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 18.42 रुपये र पहुंच गए थे, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

Q3FY24 में घाटे में आई कमी, कैसी रही परफॉर्मेंस?

वोडाफोन आइडिया का वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में नेट घाटा कम होकर 6,986 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान प्रति ग्राहक औसत कमाई में भी सुधार हुआ है। कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही (Q3FY23) में 7,990 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में वोडाफोन आइडिया का ऑपरेशन से रेवेन्यू 10,673.1 करोड़ रुपये रहा। जबकि, यह एक साल पहले की समान अवधि में यह 10,620.6 करोड़ रुपये रहा था।

First Published - February 22, 2024 | 6:08 PM IST

संबंधित पोस्ट