facebookmetapixel
Midwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भावसोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़तIPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉस

बिना दावा वाले शेयर और डिविडेंड का ट्रांसमिशन होगा आसान, MCAऔर SEBI तैयार कर रहे फ्रेमवर्क

मौजूदा मानदंडों और ट्रांसमिशन प्रक्रियाओं की समीक्षा के लिए गठित एक टास्क फोर्स द्वारा सितंबर के पहले सप्ताह में एक मसौदा प्रस्ताव जारी किए जाने की उम्मीद है।

Last Updated- August 26, 2025 | 10:41 PM IST
SEBI

कंपनी मामलों का मंत्रालय और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) संयुक्त रूप से बिना दावे वाले शेयरों और लाभांश के हस्तांतरण को सरल बनाने के लिए एक ढांचे पर काम कर रहे हैं। मौजूदा मानदंडों और ट्रांसमिशन प्रक्रियाओं की समीक्षा के लिए गठित एक टास्क फोर्स द्वारा सितंबर के पहले सप्ताह में एक मसौदा प्रस्ताव जारी किए जाने की उम्मीद है।

नए ढांचे से शेयरधारक पहचान के लिए आवश्यकताओं में सामंजस्य स्थापित होने और ट्रांसमिशन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किए जाने की संभावना है। एमसीए सचिव दीप्ति गौड़ ने पिछले सप्ताह फिक्की के सालाना पूंजी बाजार सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रणाली को और अधिक एकरूप बनाने के लिए नीतिगत उपायों का संकेत दिया था।

अभी अगर लाभांश लगातार सात वर्षों तक चुकाया नहीं जाता या या दावा रहित रहता है तो अंतर्निहित शेयरों को बिना दावे वाले के रूप में वर्गीकृत किया जाता है और निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष (आईईपीएफ) प्राधिकरण के खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है। हालांकि कंपनियां शेयरधारकों के दावों की पुष्टि करने में अलग-अलग तरीके अपनाती हैं। कुछ कंपनियां हलफनामे पर जोर देती हैं और कुछ नहीं, जिससे निवेशकों के लिए बाधाएं पैदा होती हैं।

गौर ने कहा, कंपनियों ने रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंटों के साथ मिलकर शेयरधारकों की पहचान की प्रक्रिया को बहुत मुश्किल बना दिया है। अब कोशिश शेयरों के हस्तांतरण और लाभांश दावों को आसान बनाने की है। उन्होंने कंपनियों से लापता शेयरधारकों का पता लगाने के लिए सक्रिय रूप से आउटरीच अभियान चलाने का भी आग्रह किया।

इस बारे में जानकारी के लिए सेबी को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला। इस साल की शुरुआत में सेबी ने म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ट्रेसिंग ऐंड रिट्रीवल असिस्टेंट (मित्रा) लॉन्च किया, जो निष्क्रिय और बिना दावे वाले म्युचुअल फंड फोलियो का एक खोज योग्य डेटाबेस है। इसने निवेशकों को म्युचुअल फंड और डीमैट खातों के स्टेटमेंट प्राप्त करने और संग्रहीत करने की सुविधा देने के लिए डिजिलॉकर के साथ भी साझेदारी की है।

सेबी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में अनक्लेम्ड म्युचुअल फंड रिडेम्पशन राशि 10.1 फीसदी बढ़कर 1,128 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 1,024 करोड़ रुपये रही थी। अनक्लेम्ड डिविडेंड में और भी तेज़ी से यानी 26.5 फीसदी की वृद्धि हुई और यह वित्त वर्ष 2024 के 1,838 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2025 में 2,324 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

First Published - August 26, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट