facebookmetapixel
नुवामा ने रिटेल स्टॉक पर अपग्रेड की रेटिंग, कहा – बहुत गिर गया, अब 42% चढ़ेगा भावIndiGo की 180 से अधिक उड़ानें रद्द, नए नियमों से बढ़ी पायलटों की कमीभारत नहीं अब इन 7 देशों में लगेगा विदेशी पैसा- मार्क फैबर का दावाITR फाइल करने के महीनों बाद भी नहीं आया रिफंड, कहां रुका है पैसा? आ गया I-T विभाग का जवाबFitch ने बढ़ाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, FY26 में अब 7.4% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीPutin India visit 2025: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत आएंगे: चेक करें समय और पूरा शेड्यूलLPG आयात पर भारतीय रिफाइनर घटाएंगे शिपिंग खर्च, और 4 US कार्गो खरीद का दूसरा टेंडर जल्द₹474 करोड़ के आर्डर से 20% उछला SmallCap Stock, ₹30 से भी कम है शेयर का भावGold, Silver Price Today: चांदी की कीमतों में तेजी, सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़काडॉलर बॉन्ड की मांग धड़ाम! भारतीय कंपनियों का भरोसा अब सिर्फ रुपये पर

नुवामा ने रिटेल स्टॉक पर अपग्रेड की रेटिंग, कहा – बहुत गिर गया, अब 42% चढ़ेगा भाव

Stock to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर के प्राइस में हाल में आया करेक्शन सिक्योरिटी का एक मार्जिन प्रोवाइड कर रहा है।

Last Updated- December 04, 2025 | 1:57 PM IST
JSW infrastructure share price

Stock to Buy: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रूख के बीच भारत शेयर बाजार गुरुवार (4 दिसंबर) को गिरावट में खुले। हालांकि, खुलने के कुछ देर बाद निफ्टी-50 और सेंसेक्स हरे निशान में आ गए। लेकिन कारोबार बढ़ने के साथ बाजार में एक सिमित दायरे में कारोबार देखने को मिल रहा है। निवेशक आरबीआई के ब्याज दरों पर फैसले से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं। केंद्रीय बैंक शुक्रवार को रेपो रेट पर अपना फैसला सुनाएगा।

बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हॉउस नुवामा ने रिटेल सेक्टर की कंपनी शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड (Shoppers Stop Ltd) पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर के प्राइस में हाल में आया करेक्शन सिक्योरिटी का एक मार्जिन प्रोवाइड कर रहा है।

Shoppers Stop पर टारगेट प्राइस: ₹595

नुवामा ने शॉपर्स स्टॉप के शेयर पर अपनी रेटिंग को ‘होल्ड’ से अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 595 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 42 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

क्यों अपग्रेड की रेटिंग ?

ब्रोकरेज का कहना है कि शॉपर्स स्टॉप ने अपने नए फोकस क्षेत्रों पर दोबारा जोर दिया है। इनमें प्रीमियम सेगमेंट पर ध्यान, स्टोर में बेहतर अनुभव देना और लॉयल्टी प्रोग्राम को मजबूत बनाना शामिल है। इन बदलावों का असर दिख रहा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में लंबे समय बाद अच्छी ग्रोथ दर्ज की है। यह रुझान अक्टूबर और नवंबर में भी जारी रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि त्योहारों और शादी के सीजन में मांग बढ़ी।

ब्रोकरेज के अनुसार, मैनेजमेंट को कंपनी के टर्नअअराउंड को लेकर भरोसा है। वे इन्हीं क्षेत्रों पर काम जारी रखे हुए हैं। हाल ही में शेयर कीमत में आई गिरावट निवेशकों को सुरक्षा का मौका देती है। इसी वजह से स्टॉक को अपग्रेड किया गया है।

हाई से 40% नीचे कर रहा ट्रेड

शॉपर्स स्टॉप के शेयर अपने 52 वीक हाई 688 रुपये से 40 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे है। स्टॉक के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो शेयर एक महीने में 15 फीसदी टूट गया है। तीन महीने में शेयर में 25 फीसदी और छह महीने में 17.53 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक साल में शेयर में 35.51 फीसदी, दो साल में 40 फीसदी, तीन साल में 41 प्रतिशत गिरा है। जबकि पांच साल में शेयर ने 119.14 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का बीएसई पर टोटल मार्केटकैप 4,506.34 करोड़ रुपये है।

क्या करती है कंपनी ?

शॉपर्स स्टॉप एक भारतीय ओमनीचैनल रिटेलर है जो अपने डिपार्टमेंटल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से फैशन, ब्यूटी और घरेलू सामान समेत कई अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स बेचती है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - December 4, 2025 | 1:40 PM IST

संबंधित पोस्ट