Stock Market Trading Strategy, 29 April: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार की बढ़त को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार (29 अप्रैल) को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त में खुल सकते है। निफ्टी 50 इंडेक्स के प्रदर्शन का शुरुआती संकेतक गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 07:25 बजे 26 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 24,478 पर था। यह बाजार में हरे निशान में खुलने का संकेत देता है।
पाकिस्तानी सेना का भारत के “आक्रमण” करने का दावा, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में उतार-चढ़ाव और भारतीय कंपनियों के मार्च 2025 (Q4FY25) के नतीजे मंगलवार 29 अप्रैल, 2025 को शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की खरीदारी, तेल की कीमतें, रुपया-डॉलर की चाल और आईपीओ बाजार की गतिविधि मूड को प्रभावित करेगी।
कोटक सिक्योरिटीज़ के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान के अनुसार, सोमवार को शेयर बाजारों ने डेली चार्ट पर लंबी बुलिश कैंडल्स बनाई हैं। यह मौजूदा स्तरों से आगे की तेजी का संकेत देती हैं।उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए 24,100 से 24,200 और सेंसेक्स के लिए 79,500 से 79,800 के स्तर प्रमुख सपोर्ट ज़ोन के रूप में काम करेंगे। वहीं, निफ्टी में 24,400 से 24,500 और सेंसेक्स में 80,500 से 80,700 के स्तर प्रमुख रेजिस्टेंस सेक्टर हो सकते हैं। अगर बाजार 24,100 (निफ्टी)/79,500 (सेंसेक्स) से नीचे गिरता है, तो मौजूदा तेजी कमजोर पड़ सकती है।
ALSO READ | Stocks to Watch: TVS Motor से लेकर UltraTech, Tata Tech, IndusInd और CESC तक, आज इन स्टॉक पर रखें नजर
ट्रेडिंग रणनीति के तौर पर चौहान ने कहा कि मौजूदा शॉर्ट-टर्म बुलिश माहौल को देखते हुए दिन के कारोबार में गिरावट पर खरीदना और तेजी पर मुनाफावसूली करना एक सही रणनीति हो सकती है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के सीनियर डेरिवेटिव और टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नंदिश शाह के अनुसार, निफ्टी के लिए अगला रेजिस्टेंस 24,545 पर देखा जा रहा है, जो 26,277 से 21,743 की पूरी गिरावट का 61.8% फाइबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर है। नीचे की ओर, 24,150 निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट प्रदान कर सकता है। यदि यह स्तर टूटता है, तो निफ्टी में गिरावट 23,800 और फिर 23,350 तक जारी रह सकती है।