facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Trading Strategy: Sensex-Nifty में सीमित दायरे में ट्रेडिंग के संकेत, एक्सपर्ट्स की सलाह-गिरावट पर खरीदें, तेजी पर अपनाएं मुनाफावसूली की स्ट्रेटेजी

एक्सपर्ट ने के अनुसार, मौजूदा शॉर्ट-टर्म बुलिश माहौल को देखते हुए दिन के कारोबार में गिरावट पर खरीदना और तेजी पर मुनाफावसूली करना एक सही स्ट्रेटेजी हो सकती है।

Last Updated- April 29, 2025 | 9:23 AM IST
Stock Market

Stock Market Trading Strategy, 29 April: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार की बढ़त को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार (29 अप्रैल) को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त में खुल सकते है। निफ्टी 50 इंडेक्स के प्रदर्शन का शुरुआती संकेतक गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 07:25 बजे 26 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 24,478 पर था। यह बाजार में हरे निशान में खुलने का संकेत देता है।

पाकिस्तानी सेना का भारत के “आक्रमण” करने का दावा, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में उतार-चढ़ाव और भारतीय कंपनियों के मार्च 2025 (Q4FY25) के नतीजे मंगलवार 29 अप्रैल, 2025 को शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की खरीदारी, तेल की कीमतें, रुपया-डॉलर की चाल और आईपीओ बाजार की गतिविधि मूड को प्रभावित करेगी।

Sensex, Nifty आउटलुक: निफ्टी में आज के लिए ध्यान देने स्तर

कोटक सिक्योरिटीज़ के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान के अनुसार, सोमवार को शेयर बाजारों ने डेली चार्ट पर लंबी बुलिश कैंडल्स बनाई हैं। यह मौजूदा स्तरों से आगे की तेजी का संकेत देती हैं।उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए 24,100 से 24,200 और सेंसेक्स के लिए 79,500 से 79,800 के स्तर प्रमुख सपोर्ट ज़ोन के रूप में काम करेंगे। वहीं, निफ्टी में 24,400 से 24,500 और सेंसेक्स में 80,500 से 80,700 के स्तर प्रमुख रेजिस्टेंस सेक्टर हो सकते हैं। अगर बाजार 24,100 (निफ्टी)/79,500 (सेंसेक्स) से नीचे गिरता है, तो मौजूदा तेजी कमजोर पड़ सकती है।

ALSO READ | Stocks to Watch: TVS Motor से लेकर UltraTech, Tata Tech, IndusInd और CESC तक, आज इन स्टॉक पर रखें नजर

ट्रेडिंग रणनीति के तौर पर चौहान ने कहा कि मौजूदा शॉर्ट-टर्म बुलिश माहौल को देखते हुए दिन के कारोबार में गिरावट पर खरीदना और तेजी पर मुनाफावसूली करना एक सही रणनीति हो सकती है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के सीनियर डेरिवेटिव और टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नंदिश शाह के अनुसार, निफ्टी के लिए अगला रेजिस्टेंस 24,545 पर देखा जा रहा है, जो 26,277 से 21,743 की पूरी गिरावट का 61.8% फाइबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर है। नीचे की ओर, 24,150 निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट प्रदान कर सकता है। यदि यह स्तर टूटता है, तो निफ्टी में गिरावट 23,800 और फिर 23,350 तक जारी रह सकती है।

First Published - April 29, 2025 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट