facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

Infosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भाव

कंपनी के बायबैक ऐलान के बाद इसकी मार्केट कैपिटलाइजेशन में लगभग ₹40,000 करोड़ का इजाफा हुआ। वर्तमान में Infosys का कुल मार्केट कैपिटल ₹6.36 ट्रिलियन है।

Last Updated- September 12, 2025 | 11:07 AM IST
Infosys

शेयर बाजार में Infosys के शेयर शुक्रवार को 2% से ज्यादा बढ़ गए। कंपनी ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा ₹18,000 करोड़ का पांचवां शेयर बायबैक का ऐलान किया है। Infosys का शेयर दिन में 2.20% तक बढ़कर ₹1,542.9 तक पहुंच गया, जो 9 सितंबर के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़ोतरी है। सुबह 10:06 बजे तक शेयर 1.42% की बढ़त के साथ ₹1,531 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि Nifty 50 केवल 0.28% ऊपर था।

कंपनी के बायबैक ऐलान के बाद इसकी मार्केट कैपिटलाइजेशन में लगभग ₹40,000 करोड़ का इजाफा हुआ। वर्तमान में Infosys का कुल मार्केट कैपिटल ₹6.36 ट्रिलियन है।

Infosys Share buyback प्लान

Infosys कमजोर मैक्रोइकॉनॉमिक स्थिति और टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक की घोषणा कर रही है। कंपनी 100 मिलियन शेयर ₹1,800 प्रति शेयर की औसत कीमत पर वापस खरीदेगी, जो पिछले दिन के बंद शेयर प्राइस ₹1,509.50 से लगभग 19.3% अधिक है। यह कुल शेयर पूंजी का 2.41% हिस्सा है।

कंपनी पहले भी कई बार शेयर बायबैक कर चुकी है:

2017 में ₹13,000 करोड़ खर्च कर 113 मिलियन शेयर खरीदे।

2019 में ₹8,260 करोड़ खर्च कर 110.5 मिलियन शेयर खरीदे।

2021 और 2022 में क्रमशः ₹9,200 करोड़ और ₹9,300 करोड़ के शेयर खरीदे।

Nomura की Infosys Share पर राय

Nomura के मुताबिक, Infosys इस बायबैक और ₹55 प्रति शेयर डिविडेंड के बाद वित्त वर्ष 2026 में अपने फ्री कैश फ्लो का 100% से ज्यादा पैसा शेयरधारकों को लौटाएगी। Nomura ने Infosys को ‘Buy’ रेटिंग दी है और उसका टारगेट प्राइस ₹1,880 रखा है। उनका अंदाज है कि FY26 में कंपनी की डॉलर में कमाई 3.8% बढ़ेगी। Nomura के अनुसार, Infosys और Cognizant बड़े IT शेयरों में निवेश के लिए अच्छे विकल्प हैं।

First Published - September 12, 2025 | 11:07 AM IST

संबंधित पोस्ट