भारत को उम्मीद है कि आईफोन (iPhone) असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के संचालन पर चीन से कुछ कर्मचारियों की वापसी का बड़ा असर नहीं पड़ेगा। रॉयटर्स के मुताबिक, यह बात इस सप्ताह भारत सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कही।
भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने ताइपे में पत्रकारों से कहा, “हालांकि कुछ चीनी कर्मचारियों को वापस लौटना पड़ा क्योंकि उन्हें लौटने के लिए कहा गया था, लेकिन संचालन पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा।”
उन्होंने आगे कहा, “फॉक्सकॉन पिछले पांच साल से चेन्नई के पास अपने प्लांट में है और बेंगलुरु के पास एक नया प्लांट भी आ रहा है। इसलिए उन्होंने वहां मौजूद कुछ कर्मचारियों, ताइवान और अमेरिका से आए लोगों के साथ कामकाज को संभाल लिया।”
जुलाई में ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्सकॉन (जिसका औपचारिक नाम होन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री है) ने सैकड़ों इंजीनियरों और तकनीशियनों को चीन लौटने के लिए कहा था।
फॉक्सकॉन और उसके क्लाइंट Apple भारत में iPhone उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से चीनी सामान पर लगाए जाने वाले भारी टैरिफ के असर को कम किया जा सके। हालांकि ये टैरिफ अभी रुके हुए हैं क्योंकि बीजिंग और वॉशिंगटन व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।
अधिकांश iPhone, जिन्हें फॉक्सकॉन Apple के लिए बनाता है, चीन में ही असेंबल होते हैं। कृष्णन ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि चीन से कर्मचारियों को क्यों वापस बुलाया गया। फॉक्सकॉन ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जबकि Apple की ओर से भी तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
भारत और चीन के बीच तनाव 2020 में हिमालयी सीमा पर हुई सैन्य झड़प के बाद बढ़ गया था। इसके बाद भारत ने चीनी निवेश पर पाबंदी लगाई, सैकड़ों लोकप्रिय चीनी ऐप्स पर बैन लगाया और दोनों देशों के बीच हवाई यात्री सेवाएं घटा दीं।
हालांकि हाल के महीनों में रिश्तों में सुधार देखने को मिला है। पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात साल बाद चीन की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। कृष्णन ने कहा, “हमारी समझ है कि फॉक्सकॉन भारत में किए गए सभी निवेश पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है… उनका भारत में विस्तार काफी बड़ा रहा है।”