facebookmetapixel
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, 1 लाख 21 हजार रुपए के नीचे; चांदी के भी फिसले दामSwiggy vs Zomato: डिस्काउंट की जंग फिर शुरू! इस बार कौन जीतेगा मुनाफे की लड़ाई?₹238 से लेकर ₹4,400 तक के टारगेट्स! ब्रोकरेज ने इन दो स्टॉक्स पर दी खरीद की सलाहDelhi AQI Today: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल! ‘बहुत खराब’ AQI, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी₹9 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! ये 5 कंपनियां 6 नवंबर को होंगी एक्स डेट परTata Motors CV के शेयर कब से ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे! जानें लिस्टिंग की पूरी डिटेलAI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणाStock Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत; 3M इंडिया 12% चढ़ा, Godfrey Phillips 5% गिराStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछाल

India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबाव

MoSPI के आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2025 में खुदरा महंगाई 2.07 फीसदी रही, जो खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी और बेस इफेक्ट घटने से बढ़ी

Last Updated- September 12, 2025 | 5:14 PM IST
Indian Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अगस्त 2025 में भारत की रिटेल महंगाई दर बढ़कर 2.07 फीसदी हो गई। जुलाई में यह 1.55 फीसदी थी। यह जानकारी सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने शुक्रवार को जारी की। पिछले नौ महीनों तक महंगाई लगातार कम हो रही थी। जुलाई में यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के 2 से 6 फीसदी के लक्ष्य से भी काफी नीचे थी। जुलाई की 1.55 फीसदी महंगाई दर जून 2017 के बाद सबसे कम थी। जून 2025 की तुलना में जुलाई में महंगाई 55 बेसिस पॉइंट घटी थी।

अगस्त में खाद्य महंगाई दर -0.69 फीसदी रही। यह जुलाई की तुलना में 107 बेसिस पॉइंट ज्यादा है। ग्रामीण इलाकों में खाद्य महंगाई -0.70 फीसदी रही, जो जुलाई में -1.74 फीसदी थी। शहरी इलाकों में यह दर -0.58 फीसदी रही, जो पिछले महीने -1.90 फीसदी थी। मंत्रालय के मुताबिक, सब्जियों, मांस, मछली, तेल और वसा, और अंडों की कीमतों में बढ़ोतरी इसकी मुख्य वजह रही।

ग्रामीण इलाकों में कुल महंगाई दर अगस्त में 1.69 फीसदी रही, जो जुलाई में 1.18 फीसदी थी। वहीं, शहरी इलाकों में यह 2.47 फीसदी रही, जो पिछले महीने 2.10 फीसदी थी।

Also Read: 50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरत

राज्यों में महंगाई का हाल

राज्यों की बात करें तो केरल में अगस्त में सबसे ज्यादा 9.04 फीसदी महंगाई दर दर्ज की गई। इसके बाद कर्नाटक में 3.81 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 3.75 फीसदी, पंजाब में 3.51 फीसदी और उत्तराखंड में 2.90 फीसदी महंगाई रही। दूसरी ओर, असम और ओडिशा जैसे कुछ राज्यों में निगेटिव महंगाई देखी गई। यानी वहां कीमतें पिछले साल की तुलना में घटीं।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो स्वास्थ्य क्षेत्र में महंगाई सबसे ज्यादा रही। अगस्त में यह 4.40 फीसदी थी, जो जुलाई में 4.57 फीसदी थी। हाउसिंग महंगाई, जो सिर्फ शहरी इलाकों के लिए मापी जाती है, अगस्त में 3.09 फीसदी रही। यह जुलाई में 3.17 फीसदी थी। परिवहन और संचार की महंगाई दर 1.94 फीसदी रही, जो जुलाई में 2.12 फीसदी थी। ईंधन और बिजली की महंगाई भी घटी। यह अगस्त में 2.43 फीसदी रही, जबकि जुलाई में 2.67 फीसदी थी।

ये आंकड़े दर्शाते हैं कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी ने महंगाई को बढ़ाया है। हालांकि, कुछ सेक्टरों में महंगाई दर में कमी भी देखी गई।

First Published - September 12, 2025 | 4:16 PM IST

संबंधित पोस्ट