facebookmetapixel
538% मुनाफा कमाने के बाद ब्रोकरेज बोला – Suzlon को मत बेचो, जानिए नया टारगेट प्राइससावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंड

AI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणा

OpenAI के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, इस समझौते के तहत कंपनी को तुरंत और बढ़ती हुई AWS कंप्यूट संसाधनों की सुविधा मिलेगी।

Last Updated- November 04, 2025 | 8:12 AM IST
OpenAI india
Representative Image

OpenAI ने घोषणा की कि उसने Amazon Web Services (AWS) के साथ सात साल की रणनीतिक साझेदारी की है, जिसकी कुल कीमत $38 बिलियन है। इस साझेदारी के तहत OpenAI को AWS के एडवांस क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर तक पहुंच मिलेगी, जिससे कंपनी अपने बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कार्यभार को संभाल सकेगी। यह घोषणा कंपनी ने सोमवार (3 नवंबर) को की।

यह समझौता OpenAI के हाल ही में हुए पुनर्गठन के बाद पहला बड़ा कदम है, जिसमें कंपनी ने अपने गैर-लाभकारी ढांचे से खुद को मुक्त किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह Microsoft और OpenAI की रणनीति का भी हिस्सा है, जिससे दोनों कंपनियों की आपसी निर्भरता कम हो सके।

OpenAI के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, इस समझौते के तहत कंपनी को तुरंत और बढ़ती हुई AWS कंप्यूट संसाधनों की सुविधा मिलेगी। इसमें Amazon EC2 UltraServers शामिल हैं, जिनमें हजारों Nvidia चिप्स लगे होंगे और आवश्यकता पड़ने पर लाखों CPUs तक स्केल करने की क्षमता भी होगी।

OpenAI ने कहा कि यह साझेदारी उन्हें तेजी से अपनी कंप्यूट क्षमता बढ़ाने में मदद करेगी और AWS की कीमत, प्रदर्शन, पैमाना और सुरक्षा का फायदा उठाने का मौका भी देगी।

OpenAI ने अपनी अगली पीढ़ी की AI मॉडलिंग और ChatGPT के लिए AWS के साथ साझेदारी की है। AWS इस काम के लिए अत्याधुनिक Nvidia GB200 और GB300 GPU का इस्तेमाल करेगा। इन GPU को EC2 UltraServers के माध्यम से जोड़कर उच्च दक्षता वाला AI प्रोसेसिंग नेटवर्क तैयार किया जाएगा।

OpenAI के सह-संस्थापक और CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा, “फ्रंटियर AI को स्केल करने के लिए विशाल और भरोसेमंद कंप्यूटिंग की जरूरत होती है। AWS के साथ हमारा सहयोग इस नई तकनीक को हर किसी तक पहुंचाने में मदद करेगा।”

AWS के CEO मैट गार्मन ने भी कहा, “जैसे-जैसे OpenAI नई सीमाओं को पार कर रहा है, AWS का इंफ्रास्ट्रक्चर उनके AI प्रयासों का मजबूत आधार बनेगा। हमारी तैयार और अनुकूलित कंप्यूटिंग क्षमता यह दिखाती है कि क्यों AWS OpenAI के विशाल AI वर्कलोड का समर्थन करने के लिए अनूठा विकल्प है।”

AWS के अनुसार, इस साझेदारी के तहत सभी कंप्यूटिंग संसाधन 2026 के अंत तक तैनात किए जाने की उम्मीद है, और जरूरत पड़ने पर इसे 2027 और उसके बाद भी बढ़ाया जा सकता है।

First Published - November 4, 2025 | 8:12 AM IST

संबंधित पोस्ट