facebookmetapixel
Economic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, पीएम मोदी बोले – रफ्तार पकड़ रही ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’Gold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असर

₹9 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! ये 5 कंपनियां 6 नवंबर को होंगी एक्स डेट पर

इस हफ्ते कई कंपनियां अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड दे रही हैं। अगर आप भी शेयरों से अतिरिक्त कमाई चाहते हैं, तो 6 नवंबर से पहले इन कंपनियों के शेयर अपने पास जरूर रखें।

Last Updated- November 04, 2025 | 8:52 AM IST
Dividend stocks

इस हफ्ते शेयर बाजार में कई कंपनियां निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही हैं। जो लोग शेयरों से अतिरिक्त कमाई यानी पैसिव इनकम चाहते हैं, उनके लिए आज का दिन खास रहेगा। इनमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL), निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज, टीडी पावर सिस्टम्स और वैभव ग्लोबल जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन सभी ने अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

कब से एक्स डिविडेंड पर ट्रेड होंगी ये कंपनियां

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, इन कंपनियों के शेयर गुरुवार, 6 नवंबर 2025 से एक्स डिविडेंड पर ट्रेड होंगे। इसका मतलब यह है कि जो निवेशक डिविडेंड का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें 6 नवंबर से पहले इन कंपनियों के शेयर अपने पास रखने होंगे। कल, यानी 5 नवंबर, प्रकाश गुरु पर्व (श्री गुरु नानक देव जी की जयंती) के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा।

किस कंपनी ने कितना डिविडेंड घोषित किया है

कंपनी का नाम एक्स डेट (Ex-Date) उद्देश्य (Purpose) रिकॉर्ड डेट (Record Date)
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन 6 नवंबर 2025 अंतरिम लाभांश – ₹5 प्रति शेयर 6 नवंबर 2025
निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट 6 नवंबर 2025 अंतरिम लाभांश – ₹9 प्रति शेयर 6 नवंबर 2025
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज 6 नवंबर 2025 अंतरिम लाभांश – ₹0.40 प्रति शेयर 6 नवंबर 2025
टीडी पावर सिस्टम्स 6 नवंबर 2025 अंतरिम लाभांश – ₹1 प्रति शेयर 6 नवंबर 2025
वैभव ग्लोबल 6 नवंबर 2025 अंतरिम लाभांश – ₹1.50 प्रति शेयर 6 नवंबर 2025

इनमें सबसे बड़ा डिविडेंड निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट ने घोषित किया है। यह कंपनी 9 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। एचपीसीएल (HPCL) ने 5 रुपये प्रति शेयर, वैभव ग्लोबल ने 1.50 रुपये प्रति शेयर, टीडी पावर सिस्टम्स ने 1 रुपये प्रति शेयर, और शेयर इंडिया सिक्योरिटीज ने 40 पैसे प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

रिकॉर्ड डेट क्या है और कब तय की गई है

इन सभी कंपनियों के लिए 6 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों के नाम इस तारीख तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज रहेंगे, वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

आज किन अन्य कंपनियों पर रहेगी नजर

आज बाजार में कुछ और बड़ी कंपनियों के शेयर भी निवेशकों के ध्यान में रहेंगे क्योंकि वे भी डिविडेंड दे रही हैं। आज यानी 4 नवंबर को जो कंपनियां एक्स डेट पर हैं, उनके नाम हैं- कोल इंडिया, हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स और सुंद्रम फास्टनर्स शामिल हैं।

कोल इंडिया ने 10 रुपये 25 पैसे प्रति शेयर का भारी डिविडेंड घोषित किया है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 6 रुपये प्रति शेयर, सुंद्रम फास्टनर्स 3 रुपये 75 पैसे प्रति शेयर, और हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज 2 रुपये 75 पैसे प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। वहीं रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स दोनों ने 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड तय किया है।

निवेशकों के लिए क्यों है आज का दिन खास

आज का दिन निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि इनमें से कई कंपनियों के शेयर एक्स डिविडेंड पर ट्रेड होंगे। जो निवेशक डिविडेंड पाना चाहते हैं, उनके लिए यह अंतिम मौका होगा कि वे संबंधित कंपनियों के शेयर आज ही खरीद लें। इसके साथ ही, आज बाजार में इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है क्योंकि डिविडेंड का असर उनके दामों पर भी पड़ेगा।

First Published - November 4, 2025 | 8:52 AM IST

संबंधित पोस्ट