facebookmetapixel
ढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में लगी भीषण आग, सभी उड़ानें अस्थायी तौर पर रोकी गईPM Kisan 21st Installment: किसानों के खाते में जल्द आएंगे ₹2000, बस पहले ये छोटा सा काम कर लेंDividend Stocks: अगले हफ्ते कई कंपनियां देने जा रही हैं तगड़ा डिविडेंड, शेयरधारकों को मिलेगा फायदापाकिस्तानी हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की जान गई, एसीबी ने सीरीज रद्द कीHDFC Bank Q2 Result: दूसरी तिमाही में ₹18,641 करोड़ का मुनाफा, NII में 4.8% का उछालICICI Bank Q2 Result: Q2 में बैंक को ₹12,358 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, NII ₹21,529 करोड़ के पारGST 2.0 ने बढ़ाई त्योहारी रौनक, रोजमर्रा के सामान से लेकर कार तक हुई सस्ती- FM सीतारमण बोलीं हर घर में पहुंची लक्ष्मीअमेरिका और सऊदी अरब की नजर भारत के कच्चे तेल आयात पर, दोनों बड़ी हिस्सेदारी हथियाने की जुगत मेंYes Bank Q2 Results: Q2 में मुनाफा 18% बढ़कर ₹654 करोड़ के पार, GNPA और नेट NPA में भी सुधारBuying Gold on Diwali: धनतेरस पर सोना खरीद रहे हैं? नकली हॉलमार्क से ऐसे बचें, सरकार ने दिया आसान समाधान

₹150 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही ये कंपनी! फायदा उठाने का आज आखिरी मौका, रिकॉर्ड डेट करीब

पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 150 रुपये प्रति शेयर के हाईएस्ट अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी, 2025 फ़ाइनल की गई है।

Last Updated- February 12, 2025 | 9:20 AM IST
Dividend Stock

Dividend stocks: शेयरहोल्डर्स के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के बाद बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में एरिस लाइफसाइंसेज, एनएचपीसी, पेज इंडस्ट्रीज, सन टीवी नेटवर्क, यूनाइटेड वैन डेर होर्स्ट और वीडोल कॉर्पोरेशन के शेयर फोकस में रहेंगे। डिविडेंड किसी कंपनी के अपने शेयरहोल्डर्स को दिए जाने वाला भुगतान होता है। आमतौर पर कंपनियां इसे अपने मुनाफे में से देती है।

बीएसई (BSE) के आंकड़ों के मुताबिक, इन कंपनियों के शेयर गुरुवार 13 फरवरी, 2025 को एक्स-डिविडेंड या एक्स डेट पर कारोबार करेंगे। इन कंपनियों में पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 150 रुपये प्रति शेयर के हाईएस्ट अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। डिविडेंड भुगतान के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी, 2025 फ़ाइनल की गई है।

इसके अलावा एरिस लाइफसाइंसेज और एनएचपीसी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए क्रमशः 7.35 रुपये प्रति शेयर और 1.40 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इन कंपनियों ने डिविडेंड भुगतान के लिए शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी तय करने को लेकर 13 फरवरी, 2025 की रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है।

सन टीवी नेटवर्क, यूनाइटेड वैन डेर होर्स्ट और वीडोल कॉर्पोरेशन ने क्रमशः 2.50 रुपये प्रति शेयर, 1 रुपये प्रति शेयर और 12 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। अन्य कंपनियों की तरह, इन कंपनियों ने शेयरधारक पात्रता एलिजिबिलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 13 फरवरी तय की है।

इन कंपनियों के स्टॉक्स आज एक्स-डेट पर

इनके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, कोचीन शिपयार्ड, एक्सप्लियो सॉल्यूशंस, टोरेंट पावर, आईटीसी, मिंडा कॉर्पोरेशन, टीसीआई एक्सप्रेस, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन, यूनिपार्ट्स इंडिया और यूएनओ मिंडा के शेयर भी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। इन कंपनियों के स्टॉक्स आज एक्स-डेट पर कारोबार करेंगे।

एक्स-डेट क्या होता है?

एक्स-डेट वह तारीख है जिसके बाद कोई निवेशक शेयर खरीदकर कंपनी द्वारा घोषित लाभों के लिए पात्र नहीं होता। इसलिए, इन लाभों का फायदा उठाने के लिए एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदना जरूरी है। दूसरी ओर, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जब कंपनी यह तय करती है कि कौन से निवेशक इन लाभों के लिए योग्य होंगे।

First Published - February 12, 2025 | 9:17 AM IST

संबंधित पोस्ट