facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

₹150 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही ये कंपनी! फायदा उठाने का आज आखिरी मौका, रिकॉर्ड डेट करीब

पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 150 रुपये प्रति शेयर के हाईएस्ट अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी, 2025 फ़ाइनल की गई है।

Last Updated- February 12, 2025 | 9:20 AM IST
Dividend Stock

Dividend stocks: शेयरहोल्डर्स के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के बाद बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में एरिस लाइफसाइंसेज, एनएचपीसी, पेज इंडस्ट्रीज, सन टीवी नेटवर्क, यूनाइटेड वैन डेर होर्स्ट और वीडोल कॉर्पोरेशन के शेयर फोकस में रहेंगे। डिविडेंड किसी कंपनी के अपने शेयरहोल्डर्स को दिए जाने वाला भुगतान होता है। आमतौर पर कंपनियां इसे अपने मुनाफे में से देती है।

बीएसई (BSE) के आंकड़ों के मुताबिक, इन कंपनियों के शेयर गुरुवार 13 फरवरी, 2025 को एक्स-डिविडेंड या एक्स डेट पर कारोबार करेंगे। इन कंपनियों में पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 150 रुपये प्रति शेयर के हाईएस्ट अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। डिविडेंड भुगतान के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी, 2025 फ़ाइनल की गई है।

इसके अलावा एरिस लाइफसाइंसेज और एनएचपीसी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए क्रमशः 7.35 रुपये प्रति शेयर और 1.40 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इन कंपनियों ने डिविडेंड भुगतान के लिए शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी तय करने को लेकर 13 फरवरी, 2025 की रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है।

सन टीवी नेटवर्क, यूनाइटेड वैन डेर होर्स्ट और वीडोल कॉर्पोरेशन ने क्रमशः 2.50 रुपये प्रति शेयर, 1 रुपये प्रति शेयर और 12 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। अन्य कंपनियों की तरह, इन कंपनियों ने शेयरधारक पात्रता एलिजिबिलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 13 फरवरी तय की है।

इन कंपनियों के स्टॉक्स आज एक्स-डेट पर

इनके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, कोचीन शिपयार्ड, एक्सप्लियो सॉल्यूशंस, टोरेंट पावर, आईटीसी, मिंडा कॉर्पोरेशन, टीसीआई एक्सप्रेस, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन, यूनिपार्ट्स इंडिया और यूएनओ मिंडा के शेयर भी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। इन कंपनियों के स्टॉक्स आज एक्स-डेट पर कारोबार करेंगे।

एक्स-डेट क्या होता है?

एक्स-डेट वह तारीख है जिसके बाद कोई निवेशक शेयर खरीदकर कंपनी द्वारा घोषित लाभों के लिए पात्र नहीं होता। इसलिए, इन लाभों का फायदा उठाने के लिए एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदना जरूरी है। दूसरी ओर, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जब कंपनी यह तय करती है कि कौन से निवेशक इन लाभों के लिए योग्य होंगे।

First Published - February 12, 2025 | 9:17 AM IST

संबंधित पोस्ट