facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाही

Tata Group की इस कंपनी ने लगातार दूसरे दिन तोड़े रिकॉर्ड, 1 साल में 200 फीसदी से भी ज्यादा उछले शेयर

Tata Investment Corporation Limited के शेयर आज यानी 22 फरवरी को 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 7,111.15 के लेवल पर पहुंच गए।

Last Updated- February 22, 2024 | 5:08 PM IST
Tata Sons IPO a moral and social imperative, says Shapoorji Pallonji group

भारतीय शेयर बाजारों में आज यानी 22 फरवरी को लगातार सातवें दिन बढ़त जारी रही। इस बीच टाटा ग्रुप (Tata Group) की गैर बैंकिंग फाइनैंस कंपनी (NBFC) टाटा इन्वेसस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Limited) के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा की उछाल पर ज्यादातर समय ट्रेड करते रहे और इंट्रा डे ट्रेड में लगातार दूसरे दिन 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालांकि बाद में शेयरों के उछाल में मामूली गिरावट आई और शेयर 7.34 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 6,950 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर जिस तरह से आज परफॉर्म कर रहे थे, उस हिसाब से इसके शेयरों ने 7 दिनों में 28 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखने को मिला।

लगातार दो दिन से टूट रहे 1 साल के रिकॉर्ड

Tata Investment Corporation Limited के शेयर आज यानी 22 फरवरी को 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 7,111.15 के लेवल पर पहुंच गए। इसके पिछले कारोबारी दिन में भी इसके शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला था और शेयरों ने पिछले 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इस NBFC कंपनी के शेयर 21 फरवरी को इंट्रा डे कारोबार के दौरान रिकॉर्ड दर्ज करते हुए 6,721 रुपये पर पहुंच गए थे।

1 साल में 244 फीसदी चढ़े शेयर

NBFC कंपनी Tata Investment Corporation Limited के शेयरों ने पिछले 1 साल में शानदार बढ़त दर्ज की है और 200 फीसदी से पार का आंकड़ा पहुंचा दिया है। 1 साल पहले 23 फरवरी, 2023 को इसके शेयर 1965 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। मगर आज, यानी 22 फरवरी, 2024 को इसके शेयर 7,024 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इस लिहाज से इसके शेयरों में 1 साल में 246.51 फीसदी की बढ़ोतरी आई है।

पिछले 6 महीनों का भी डेटा देखा जाए तो इसके शेयरों में करीब 180 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

जानिये Tata Investment Corporation के बारे में

टाटा संस द्वारा प्रमोटेड कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन एक गैर-बैंकिंग फाइनैंस कंपनी (NBFC) है। कंपनी की आय के प्रमुख सोर्सेज में डिविडेंड, ब्याज और निवेश की बिक्री पर लाभ शामिल है।

हाल की दिसंबर तिमाही में, कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट Q3FY23 के 14.85 करोड़ रुपये से बढ़कर Q3FY24 में 24.08 करोड़ हो गया था, जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू में पिछले साल की समान अवधि के 24.71 करोड़ रुपये के मुकाबले 30.61 करोड़ रुपये हा।

First Published - February 22, 2024 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट