facebookmetapixel
₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर

Tata Group की इस कंपनी ने लगातार दूसरे दिन तोड़े रिकॉर्ड, 1 साल में 200 फीसदी से भी ज्यादा उछले शेयर

Tata Investment Corporation Limited के शेयर आज यानी 22 फरवरी को 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 7,111.15 के लेवल पर पहुंच गए।

Last Updated- February 22, 2024 | 5:08 PM IST
Tata Sons IPO a moral and social imperative, says Shapoorji Pallonji group

भारतीय शेयर बाजारों में आज यानी 22 फरवरी को लगातार सातवें दिन बढ़त जारी रही। इस बीच टाटा ग्रुप (Tata Group) की गैर बैंकिंग फाइनैंस कंपनी (NBFC) टाटा इन्वेसस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Limited) के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा की उछाल पर ज्यादातर समय ट्रेड करते रहे और इंट्रा डे ट्रेड में लगातार दूसरे दिन 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालांकि बाद में शेयरों के उछाल में मामूली गिरावट आई और शेयर 7.34 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 6,950 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर जिस तरह से आज परफॉर्म कर रहे थे, उस हिसाब से इसके शेयरों ने 7 दिनों में 28 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखने को मिला।

लगातार दो दिन से टूट रहे 1 साल के रिकॉर्ड

Tata Investment Corporation Limited के शेयर आज यानी 22 फरवरी को 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 7,111.15 के लेवल पर पहुंच गए। इसके पिछले कारोबारी दिन में भी इसके शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला था और शेयरों ने पिछले 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इस NBFC कंपनी के शेयर 21 फरवरी को इंट्रा डे कारोबार के दौरान रिकॉर्ड दर्ज करते हुए 6,721 रुपये पर पहुंच गए थे।

1 साल में 244 फीसदी चढ़े शेयर

NBFC कंपनी Tata Investment Corporation Limited के शेयरों ने पिछले 1 साल में शानदार बढ़त दर्ज की है और 200 फीसदी से पार का आंकड़ा पहुंचा दिया है। 1 साल पहले 23 फरवरी, 2023 को इसके शेयर 1965 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। मगर आज, यानी 22 फरवरी, 2024 को इसके शेयर 7,024 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इस लिहाज से इसके शेयरों में 1 साल में 246.51 फीसदी की बढ़ोतरी आई है।

पिछले 6 महीनों का भी डेटा देखा जाए तो इसके शेयरों में करीब 180 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

जानिये Tata Investment Corporation के बारे में

टाटा संस द्वारा प्रमोटेड कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन एक गैर-बैंकिंग फाइनैंस कंपनी (NBFC) है। कंपनी की आय के प्रमुख सोर्सेज में डिविडेंड, ब्याज और निवेश की बिक्री पर लाभ शामिल है।

हाल की दिसंबर तिमाही में, कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट Q3FY23 के 14.85 करोड़ रुपये से बढ़कर Q3FY24 में 24.08 करोड़ हो गया था, जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू में पिछले साल की समान अवधि के 24.71 करोड़ रुपये के मुकाबले 30.61 करोड़ रुपये हा।

First Published - February 22, 2024 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट