भारतीय शेयर बाजारों में आज यानी 22 फरवरी को लगातार सातवें दिन बढ़त जारी रही। इस बीच टाटा ग्रुप (Tata Group) की गैर बैंकिंग फाइनैंस कंपनी (NBFC) टाटा इन्वेसस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Limited) के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा की उछाल पर ज्यादातर समय ट्रेड करते रहे और इंट्रा डे ट्रेड में लगातार दूसरे दिन 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालांकि बाद में शेयरों के उछाल में मामूली गिरावट आई और शेयर 7.34 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 6,950 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर जिस तरह से आज परफॉर्म कर रहे थे, उस हिसाब से इसके शेयरों ने 7 दिनों में 28 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखने को मिला।
Tata Investment Corporation Limited के शेयर आज यानी 22 फरवरी को 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 7,111.15 के लेवल पर पहुंच गए। इसके पिछले कारोबारी दिन में भी इसके शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला था और शेयरों ने पिछले 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इस NBFC कंपनी के शेयर 21 फरवरी को इंट्रा डे कारोबार के दौरान रिकॉर्ड दर्ज करते हुए 6,721 रुपये पर पहुंच गए थे।
NBFC कंपनी Tata Investment Corporation Limited के शेयरों ने पिछले 1 साल में शानदार बढ़त दर्ज की है और 200 फीसदी से पार का आंकड़ा पहुंचा दिया है। 1 साल पहले 23 फरवरी, 2023 को इसके शेयर 1965 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। मगर आज, यानी 22 फरवरी, 2024 को इसके शेयर 7,024 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इस लिहाज से इसके शेयरों में 1 साल में 246.51 फीसदी की बढ़ोतरी आई है।
पिछले 6 महीनों का भी डेटा देखा जाए तो इसके शेयरों में करीब 180 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।
टाटा संस द्वारा प्रमोटेड कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन एक गैर-बैंकिंग फाइनैंस कंपनी (NBFC) है। कंपनी की आय के प्रमुख सोर्सेज में डिविडेंड, ब्याज और निवेश की बिक्री पर लाभ शामिल है।
हाल की दिसंबर तिमाही में, कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट Q3FY23 के 14.85 करोड़ रुपये से बढ़कर Q3FY24 में 24.08 करोड़ हो गया था, जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू में पिछले साल की समान अवधि के 24.71 करोड़ रुपये के मुकाबले 30.61 करोड़ रुपये हा।