Axis Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज एक्सिस बैंक के शेयरों में तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिल सकता है। नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने एक्सिस बैंक पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी जारी की है। ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोक्रेजीज का कहना है कि स्टॉक में लॉन्ग टर्म में 41% तक का अपसाइड आ सकता है। हालांकि, एक्सिस बैंक के शेयरों में शुक्रवार (17 जनवरी) को बड़ी गिरावट देखने को मिली। बैंक के शेयर बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में 6% से ज्यादा फिसल गए और 52 वीक लो 980 रुपये पर आ गए। एक्सिस बैंक का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 4% बढ़कर 6,304 करोड़ रुपये हो गया। रिटेल सेगमेंट में एसेट क्वालिटी पर दबाव के कारण बैंक का मुनाफा बढ़ा है।
ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) ने एक्सिस बैंक पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखते हुए 1500 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह स्टॉक गुरुवार को क्लोजिंग भाव से 41% का अपसाइड दिखा सकता है। गुरुवार को शेयर 1038 रुपये पर बंद हुआ था।
ब्रोकरेज का कहना है कि ऑपरेटिंग मार्जिंग में 15% की बढ़ोतरी की वजह से एक्सिस बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 4% बढ़ गया। हालांकि, लोन और डिपॉजिट ग्रोथ में सालाना आधार पर 9% की गिरावट आई है। ऐसा लग रहा है कि दिसंबर तिमाही में अनसिक्योर्ड लोन से ज्यादा फोकस अन्य सेक्टर्स पर किया गया है। 1500 रुपये के फ्यूचर वैल्यू के साथ हम अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखे रहे हैं।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक्सिस बैंक पर अपनी रेटिंग को ‘Neutral’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1175 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह गुरुवार के बंद भाव से 1038 रुपये से शेयर लॉन्ग टर्म में 14% का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि नियर टर्म ग्रोथ और एसेट क्वालिटी परफॉर्मेंस पर दबाव रह सकता है। यह मेक्रो एनवायरमेंट में दबाव को दर्शाता है। हालांकि, मौजूदा लेवल से डाउनसाइड रिस्क बहुत कम है। ऐसे में हम 1175 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अपनी ‘Neutral’ को बरकरार रखते हैं।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने भी एक्सिस बैंक पर ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को घटा दिया है। ब्रोकरेज ने एक्सिस बैंक पर टारगेट प्राइस को पहले के 1335 रुपये से घटाकर 1220 रुपये कर दिया है। इस तरह यह शेयर गुरुवार के बंद भाव से 18% का अपसाइड दिखा सकता है। गुरुवार को शेयर 1038 रुपये पर बंद हुआ था।
ब्रोकरेज ने कहा कि प्रमुख मेट्रिक्स में चूक के बावजूद हमने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारा मानना है कि 1.5x BV FY26E पर सुधार के बाद कारोबार करने वाला स्टॉक डाउनसाइड सपोर्ट प्रोवाइड करता है।
एक्सिस बैंक का शेयर पिछले कुछ समय से चुनौतियों का सामना कर रहा है। पिछले एक महीने में शेयर लगभग 13% गिर चुका है। जबकि पिछले तीन महीने के दौरान शेयर में 24.20% की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक साल की बात करें तो शेयर लगभग 9% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,339 रुपये जबकि 52 वीक लो 974.45 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्किट कैप 3,05,755 करोड़ रुपये है।
एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 4% बढ़कर 6,304 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का मुख्य इनकम स्त्रोत नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) दिसंबर तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 13,483 करोड़ रुपये रही। जबकि नेट इंटरेस्ट मर्जिंग तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर घटकर 3.93% रह गया।
बैंक ने बताया कि रिटेल सेगमेंट में एसेट क्वालिटी पर दबाव के कारण उसके मुनाफे में कमी आई है। दिसंबर के नतीजे सबसे पहले जारी करने वाले बैंक ने कहा कि रिटेल एसेट में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई और मुख्य आधार होम लोन में केवल 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)