facebookmetapixel
Cabinet Decisions: असम में NH-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चौड़ा करने को मिली मंजूरी, खर्च होंगे ₹6,957 करोड़अमेरिकी सरकार का शटडाउन: वीजा और प्रवासन आवेदकों पर असरअगली पॉलिसी में RBI सस्ता कर सकता है कर्ज! एनॉलिस्ट का अनुमान- आगे 25-75 bps घट सकती हैं ब्याज दरेंGST रेट कट का दिखा असर, सितंबर में कलेक्शन 9% बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ के पार निकलाRabi Crops MSP Hike: किसानों को दिवाली तोहफा! सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई, गेहूं पर ₹160/ क्विंटल का इजाफासाल दर साल 27% गिरी टेक हायरिंग, भारत में IT और इंजीनियरिंग नौकरियों की मांग धीमीCabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचल

₹200 से कम वाले इन 2 Bank Stocks में बनेगा पैसा, खरीद कर पोर्टफोलियो में रख लें; मिल सकता है 40% तक रिटर्न

ब्रोकरेज फर्मों ने 200 रुपये से कम वाले दो बैंक स्टॉक्स बैंक ऑफ इंडिया (BoI) और डीसीबी बैंक (DCB Bank) पर BUY की सलाह दी है।

Last Updated- January 27, 2025 | 5:01 PM IST
Northern Arc Capital Stock

Bank Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हफ्ते के पहले दिन सोमवार (27 जनवरी) को भी बाजार बड़ी गिरावट में बंद हुए। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ़्टी 1 फीसदी से ज्यादा फिसल गए। देसी कंपनियों के नरम तिमाही नतीजों ने निवेशकों को चिंता में डाल दिया है।

चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) मॉडल की लोकप्रियता में वृद्धि के कारण दुनिया भर में टेक्नोलॉजी शेयरों में सोमवार को गिरावट आई है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने 200 रुपये से कम वाले दो बैंक स्टॉक्स बैंक ऑफ इंडिया (BoI) और डीसीबी बैंक (DCB Bank) पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटिजी में बदलाव किया है।

DCB Bank: 40% तक अपसाइड के टारगेट

ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने डीसीबी बैंक पर अपनी रेटिंग को ADD पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 140 का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर लॉन्ग टर्म में 23% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। डीसीबी बैंक के शेयर शुक्रवार को 114 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने डीसीबी बैंक पर ‘BUY’ रेटिंग को मेंटेन किया है। इसके लिए ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 160 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह शुक्रवार (24 जनवरी) के बंद भाव से शेयर भविष्य में 40% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने भी डीसीबी बैंक पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने बैंक के लिए टारगेट प्राइस 160 रुपये रखा है। इस तरह शुक्रवार (24 जनवरी) के बंद भाव से शेयर भविष्य में 40% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। डीसीबी बैंक के शेयर शुक्रवार को 114 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

Bank of India: 25% तक अपसाइड का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने बैंक ऑफ इंडिया (BOI) पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 130 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 6.10% उछलकर 104 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह शेयर लॉन्ग टर्म में 25% का अपसाइड रिटर्न दे सकता हैं।

स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक महीने में यह लगभग सपाट रहा है। वहीं, पिछले तीन महीने में शेयर लगभग 8% चढ़ा है। बीते एक साल के मुकाबले स्टॉक 20.68% नीचे चल रहा है। अप्रैल 2024 में स्टॉक ने 158 रुपए का 52 वीक हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद शेयर में गिरावट की शुरुआत हुई और यह 13 जनवरी 2025 को 90 रुपए के स्तर तक फिसल कर आ गया था। फिलहाल शेयर का भाव अपने हाई से 35-38% तक नीचे चल रहा है।

Bank of India Q3 Results

बैंक के डिपॉजिट्स में सालाना आधार 12.29% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 707827 करोड़ रुपए रहा। एडवांस 15.30% उछाल के साथ 565060 करोड़ रुपए रहा। डोमेस्टिक एडवांस में 15% और रीटेल क्रेडिट में 21.22% का ग्रोथ रहा। वहीं, नेट प्रॉफिट 34.62% उछलकर 2517 करोड़ रुपए, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 23.26% उछाल के साथ 3703 करोड़ रुपए, नेट इंटरेस्ट इनकम 11% उछाल के साथ 6070 करोड़ रुपए रही।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - January 27, 2025 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट