HDFC Securities के विश्लेषक विनय राजानी का कहना है कि निफ्टी अभी 25,856 के पास बंद हुआ है, जो उसके पुराने नीचे वाले स्तर के करीब है। यह अपने 20-दिन वाले औसत (EMA) 25,838 के पास भी है। विनय के मुताबिक, अगर निफ्टी इन दोनों स्तरों के नीचे बंद होता है, तो आने वाले दिनों में मार्केट की तेजी कमजोरी में बदल सकती है। ऐसे में निफ्टी 25,740 तक नीचे जा सकता है। ऊपर की तरफ, 26,000 से 26,050 वाला क्षेत्र निफ्टी के लिए कड़ा रेजिस्टेंस बनेगा, यानी वहां जाकर मार्केट रुक या पलट सकता है।
खरीदें ₹117 | टारगेट: ₹125 | स्टॉप-लॉस: ₹112
विनय राजानी का कहना है कि NBCC का शेयर अपने पुराने ऊपरी स्तर (रेजिस्टेंस) को पार करके ऊपर चला गया है और यह अच्छा संकेत होता है। शेयर अभी अपने सब बड़े मूविंग एवरेज के ऊपर है, जिसका मतलब है कि अलग-अलग समय में भी शेयर का रुझान तेजी वाला है। बाकी तकनीकी संकेतक भी बता रहे हैं कि शेयर में अभी मजबूत तेजी बनी हुई है।
खरीदें @ ₹101 | टारगेट: ₹114 | स्टॉप-लॉस: ₹95.5
विनय के अनुसार IDBI Bank का शेयर अपने वीकली चार्ट पर नीचे जाती हुई लाइन (डाउन ट्रेंडलाइन) को ऊपर की तरफ तोड़कर निकल गया है और यह अच्छा संकेत माना जाता है। PSU बैंकिंग सेक्टर पिछले कुछ महीनों से मजबूत प्रदर्शन कर रहा है, और उसी का फायदा IDBI Bank के शेयर को भी मिला है। यह शेयर अपने महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज के ऊपर चल रहा है, जो बताता है कि स्टॉक अभी भी तेजी वाले (बुलिश) ट्रेंड में है।
(डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC Securities के विश्लेषक विनय राजानी के विचारों पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें)