facebookmetapixel
फेड रेट कट की 85% उम्मीद! सोना फिर चढ़ा, क्रूड ऑयल में दबावChemical Stock: ₹127 करोड़ के ऑर्डर से बूस्ट, लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट; 1 महीने में 150% उछलाराफेल के और ऑर्डर आते हैं, तो सफरान भारत में M88 इंजन प्लांट लगाने को तैयार: CEOमहीने खत्म होने से पहले सैलरी गायब हो जाती है? अपनाएं 50-30-20 का पावरफुल फॉर्मूलाHousing Price: लग्जरी मकान हुए सबसे ज्यादा महंगे, कीमतें 40% बढ़ी; किफायती मकानों के दाम सबसे कम बढ़ेइन 4 Pharma Stocks में बना गोल्डन क्रॉस, टेक्निकल चार्ट में 22% तक दिख रहा अपसाइडHP करेगा 4,000 से 6,000 कर्मचारियों की छंटनी, AI पर फोकसMCX शेयर ₹10,000 के पार, मार्च के निचले स्तर से 130% उछला; क्या अभी और तेजी बाकी?PM मोदी ने सफरान के MRO प्लांट का किया उद्घाटन, हर साल 300 LEAP इंजन की हो सकेगी सर्विसStock Market: सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी 26100 के पार; इन 3 ‘बड़ी’ वजहों से भागा बाजार

₹125 तक के दिए टारगेट! NBCC, IDBI Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह

HDFC Securities के विश्लेषक विनय राजानी ने दोनों स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है और निफ्टी के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट व रेजिस्टेंस स्तर भी बताए हैं।

Last Updated- November 26, 2025 | 9:02 AM IST
Auto Stocks

HDFC Securities के विश्लेषक विनय राजानी का कहना है कि निफ्टी अभी 25,856 के पास बंद हुआ है, जो उसके पुराने नीचे वाले स्तर के करीब है। यह अपने 20-दिन वाले औसत (EMA) 25,838 के पास भी है। विनय के मुताबिक, अगर निफ्टी इन दोनों स्तरों के नीचे बंद होता है, तो आने वाले दिनों में मार्केट की तेजी कमजोरी में बदल सकती है। ऐसे में निफ्टी 25,740 तक नीचे जा सकता है। ऊपर की तरफ, 26,000 से 26,050 वाला क्षेत्र निफ्टी के लिए कड़ा रेजिस्टेंस बनेगा, यानी वहां जाकर मार्केट रुक या पलट सकता है।

NBCC में खरीदारी की राय

खरीदें ₹117 | टारगेट: ₹125 | स्टॉप-लॉस: ₹112

विनय राजानी का कहना है कि NBCC का शेयर अपने पुराने ऊपरी स्तर (रेजिस्टेंस) को पार करके ऊपर चला गया है और यह अच्छा संकेत होता है। शेयर अभी अपने सब बड़े मूविंग एवरेज के ऊपर है, जिसका मतलब है कि अलग-अलग समय में भी शेयर का रुझान तेजी वाला है। बाकी तकनीकी संकेतक भी बता रहे हैं कि शेयर में अभी मजबूत तेजी बनी हुई है।

IDBI Bank में खरीदारी की राय

खरीदें @ ₹101 | टारगेट: ₹114 | स्टॉप-लॉस: ₹95.5

विनय के अनुसार IDBI Bank का शेयर अपने वीकली चार्ट पर नीचे जाती हुई लाइन (डाउन ट्रेंडलाइन) को ऊपर की तरफ तोड़कर निकल गया है और यह अच्छा संकेत माना जाता है। PSU बैंकिंग सेक्टर पिछले कुछ महीनों से मजबूत प्रदर्शन कर रहा है, और उसी का फायदा IDBI Bank के शेयर को भी मिला है। यह शेयर अपने महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज के ऊपर चल रहा है, जो बताता है कि स्टॉक अभी भी तेजी वाले (बुलिश) ट्रेंड में है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC Securities के विश्लेषक विनय राजानी के विचारों पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें)

First Published - November 26, 2025 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट