facebookmetapixel
PM मोदी ने सफरान के MRO प्लांट का किया उद्घाटन, हर साल 300 LEAP इंजन की हो सकेगी सर्विसStock Market: सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी 26100 के पार; इन 3 ‘बड़ी’ वजहों से भागा बाजारकीमतें आसमान पर, बिक्री जमीन पर लेकिन फिर भी इन दो Realty Stocks को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिकSudeep Pharma IPO: आज फाइनल हो सकता है अलॉटमेंट, GMP से पॉजिटिव संकेत; चेक करें स्टेटसExcelsoft Technologies IPO की शानदार लिस्टिंग, ₹135 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट पर ₹1875 का प्रॉफिटऑर्डर कम, पेमेंट अटका – कैसे गिर गई टॉप इन्फ्रा कंपनियों की कमाई?909 kg से हल्की कारों को CAFE राहत देना एक कंपनी को ‘अनुचित फायदा’: JSW MG मोटरGold silver price today: सोना ₹500 से ज्यादा चढ़ा, चांदी की कीमतों में भी तेजी; चेक करें ताजा भावIPO में छाई Ola Electric अब बर्बादी के कगार पर? निवेशक और बैंक सबने पीछे खींचे हाथ₹125 तक के दिए टारगेट! NBCC, IDBI Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह

Excelsoft Technologies IPO की शानदार लिस्टिंग, ₹135 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट पर ₹1875 का प्रॉफिट

Excelsoft Technologies IPO: आईपीओ को 3,07,01,754 शेयरों के मुकाबले 1,32,59,07,625 शेयरों के लिए बोलियां मिली। इश्यू को मिलाकर 43.19 गुना अप्लाई किया गया था।

Last Updated- November 26, 2025 | 10:49 AM IST
Excelsoft Technologies share price

Excelsoft Technologies Share Price: एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ के शेयर बुधवार (26 नवंबर) को मजबूत एंट्री के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज के शेयर बीएसई पर 135 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इश्यू के अपर प्राइस बैंड 120 रुपये से 15 रुपये 12.5 फीसदी ज्यादा है। एनएसई पर भी कंपनी के शेयर समान भाव पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर 142.59 रुपये के इंट्रा-डे पर पहुंच गया, जो लिस्टिंग प्राइस से 5.6 प्रतिशत अधिक था।

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों से ऊपर रही। अनऑफिशियल बाजारों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, लिस्ट होने से पहले एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज के नॉन-लिस्टेड शेयर 124 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस बैंड के मुकाबले 4 रुपये या 3.34 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) था।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ को 3,07,01,754 शेयरों के मुकाबले 1,32,59,07,625 शेयरों के लिए बोलियां मिली। इश्यू को मिलाकर 43.19 गुना अप्लाई किया गया था। निवेशक श्रेणियों में नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 101.69 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) का कोटा 47.55 गुना भरा। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) को आवंटित श्रेणी 15.62 गुना सब्सक्राइब हुई।

यह भी पढ़ें: सेम्बकॉर्प इंडिया का कमबैक! फिर शुरू हुई आईपीओ की तैयारी

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज आईपीओ डिटेल्स

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ बुधवार, 19 नवंबर को सब्सक्राइब करने के लिए खुला और शुक्रवार, 21 नवंबर, 2025 को बंद हुआ। शेयरों के अलॉटमेंट के बाद कंपनी 25 नवंबर को रिफंड और शेयरों को संबंधित डीमैट खातों में ट्रांसफर किया गया।

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें 1.5 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 2.67 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल थी। यह IPO ₹114 से ₹120 प्रति शेयर के मूल्य बैंड में पेश किया गया था। इसमें न्यूनतम आवेदन लॉट 125 शेयरों का था।

First Published - November 26, 2025 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट