Stocks to Buy: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सोमवार (25 नवंबर) को जोरदार तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ। शुरुआती कारोबार में ही बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी 1.5 फीसदी उछल गए। नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि दोनों राज्यों में चुनाव परिणाम से एक बात साफ है कि राजनीतिक जोखिम घटा है। ऐसे में यह निवेश का सही समय है। महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई में NDA की बड़ी जीत हुई है। जबकि, झारखंड में INDIA गठबंधन का दबदबा बरकरार रहा। महाराष्ट्र में एनडीए की जीत से मार्केट सेंटीमेंट बेहतर होगा। साथ ही ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। निवेशकों को BFSI, NBFC, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, आईटी, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चिरिंग जैसे सेक्टर्स पर फोकस करना चाहिए।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अपनी इंडिया स्ट्रैटजी रिपोर्ट में कहा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने निर्णायक जीत दर्ज की। इससे एक अहम संदेश है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिरता का दौर देखने को मिलेगा। इससे बाजार में एक पॉजिटिव संकेत जाएगा। एनडीए की जीत से महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिरता का दौर शुरू हुआ है। पिछले पांच सालों में महाराष्ट्र राजनीतिक अस्थिरता और बार-बार मुख्यमंत्री बदलने की स्थितियां देखने को मिली। इस बार, भाजपा की निर्णायक जीत ने इन अस्थिरताओं को खत्म कर दिया। बीजेपी को 288 सीटों वाली विधानसभा में 132 सीटें मिली हैं। एनडीए की जीत से राज्य में स्थिर सरकार के जरिए बेहतर प्रशासन सुनिश्चित होगा। बुनियादी ढांचे के विकास को बूस्ट मिलेगा।
पिछले दो महीनों में बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। निफ्टी50, निफ्टी मिडकैप 100, और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में करीब 9% गिरावट आई। अक्टूबर 2024 से विदेशी निवेशकों (FII) ने 1400 करोड़ डॉलर की ताबड़तोड़ बिकवाली की। जियोपॉजिटिकल टेंशन और अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई। इसके साथ महाराष्ट्र चुनावों को लेकर बनी चिंता ने निवेशकों की चिंता और बढ़ा दी थी।
ब्रोकरेज रिपोर्ट का कहना है कि हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों से भाजपा को मजबूत बढ़त मिली है। इसलिए उम्मीद है कि सरकार अब खर्च पर ध्यान केंद्रित करेगी। पहली छमाही (1HFY25 में सरकारी खर्च सालाना आधार पर स्थिर रहा है और कैपिटल एक्सपेंडिचर में 17 फीसदी की गिरावट आई है। इस चुनाव के नतीजे के बाद अच्छे मानूसन और बेहतर खरीफ उत्पादन के चलते ग्रामीण खर्च में सुधार आने की उम्मीद है। साथ ही डिमांड में इजाफा होगा। दूसरी छमाही (2HFY25) में वेडिंग सीजन से डिमांड को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में शादियों की संख्या करीब 30 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में कॉर्पोरेट अर्निंग्स में 9 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद है, जबकि पहली छमाही में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई थी। निफ्टी अर्निंग्स में भी 7 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है, जो पहली छमाही के 4 फीसदी से बेहतर है। मार्केट वैल्युएशन की बात करें तो लार्ज कैप शेयर अच्छी कीमत पर हैं। जबकि, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स महंगे वैल्युएशन पर हैं।
लार्जकैप शेयर वित्त वर्ष 2026 की अनुमानित प्रति शेयर आय (EPS) पर आधारित 19.3x के पी/ई अनुपात पर ट्रेड कर रहे हैं, जो आकर्षक है। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर एनएसई मिडकैप 100 और एनएसई स्मॉलकैप 100 क्रमशः करीब 30x और करीब 23x के पी/ई पर ट्रेड कर रहे हैं, जो महंगे वैल्युएशन का संकेत है।
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निवेशकों को BFSI, NBFC, कैपिटल गुड्स, रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी, IT, हेल्थकेयर सेक्टर्स पर फोकस करना चाहिए।
इनमें लार्जकैप से M&M, SBI, L&T, Indian Hotels, ABB, Dixon, Bharti Airtel, TRENT, HINDALCO, Titan, HCL Tech पर दांव लगा सकते हैं।
वहीं, मिडकैप स्पेस से ANGEL, BSE, AMBER, IPCA, CUMMINS, PAGE, Godrej Property, COFORGE, JSW Energy, Gravita में अच्छा मूवमेंट देखने को मिल सकता है।
ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणामों पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि राजनीतिक जोखिम घटा है। यह निवेश का सही समय है। महाराष्ट्र में BJP-NDA ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। वहीं, झारखंड में JMM ने सत्ता बरकरार रखी। उपचुनाव के परिणाम की बात करें तो 14 राज्यों में हुए उपचुनावों में भाजपा ने करीब 60% सीटें जीतीं हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र का भारत की GDP का 13.5% कंट्रीब्यूशन है। हाल ही में लोकसभा चुनाव (मई 2024) में अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन के बावजूद इस बार एनडीए मजबूती से उभरा है। इस जीत की एक बड़ी वजह बीजेपी की ‘लाडकी बहीण योजना’, जिसके तहत महिलाओं के लिए आय सहायता बढ़ाकर ₹1,500 से ₹2,100 करने की घोषणा की गई, और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सक्रिय भागीदारी रही। उपचुनावों में 14 राज्यों में 47 सीटों में भाजपा ने 60% सीटें जीतीं। इसमें यूपी खासतौर से केंद्र में रहा। जहां बीजेपी ने 9 में से 6 सीटें जीतीं। यूपी का भारत की जीडीपी में 7.9% योगदान है। झारखंड की बात करें तो वहां JMM जबरदस्त वापसी की।
ब्रोकरेज फर्म एंटिक का कहना है कि चुनावी नतीजों से राजनीतिक जोखिम घटा है। वहीं, कॉरपोरेट अर्निंग्स में आगे तेजी आने की संभावना है। बाजार आकर्षक वैल्युएशन पर है। साथ ही ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितताओं का असर मौटे तौर पर सामने आ चुका है। ऐसे में हाल के करेक्शन ने इन्वेस्टमेंट लिंक्ड थीम पर स्टॉक्स को खरीदने का सही समय है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) का कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-एनडीए की प्रचंड जीत निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है। इस निर्णायक जीत से महाराष्ट्र में राजनीतिक और नीतिगत स्थिरता की उम्मीद है, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा। बीजेपी सरकार में इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में तेजी की संभावना है, जिससे कैपेक्स, रियल एस्टेट और संबंधित सेक्टर्स को फायदा होगा। ब्रोकरेज ने लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश को तरजीह देने और स्माल और मिडकैप में में निवेश घटाने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: यहां निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।