facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

सोलर सेल बनाने वाली कंपनी का शेयर बना रॉकेट, 10% तक का आया उछाल; दमदार तिमाही नतीजों से मिला बूस्ट

प्रीमियर एनर्जीस का वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट लगभग छह गुना बढ़कर 255.2 रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इस तिमाही में 43.21 करोड़ रुपये था।

Last Updated- February 04, 2025 | 11:31 AM IST
Stocks to Watch today

Premier Energies Share Price: प्रीमियर एनर्जीस के शेयरों में मंगलवार (4 फरवरी) को जोरदार रैली देखने को मिली। कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी के शेयर मनगलवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 10 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी इंट्रीग्रेटिड सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल की देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दिसंबर तिमाही में मुनाफा बढ़ने के चलते आई है।

मुनाफे में वृद्धि की खबर के बाद प्रीमियर एनर्जीस के शेयरों जोरदार खरीदारी देखी गई। बीएसई पर प्रीमियर एनर्जीस के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1177 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए। हालांकि, बाद में कंपनी के शेयरों में मुनाफावसूली हुई शेयर 2% से ज्यादा फिसल गया।

कैसे रहे प्रीमियर एनर्जीस के Q3 नतीजे?

प्रीमियर एनर्जीस का वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग छह गुना बढ़कर 255.2 रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इस तिमाही में 43.21 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर भी कंपनी के मुनाफे में 23.93% का जोरदार उछाल आया है। यह Q2 FY25 में 205.94 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी का रेवेन्यू भी 2024-25 की तीसरी तिमाही में 140.6 फीसदी उछलकर 1713 करोड़ रुपये हो गया।

ALSO READ: Dr Agarwal’s Health Care IPO की बाजार में सपाट एंट्री, मार्केट में तेजी के बावजूद निवेशकों को नहीं हुआ फायदा

प्रीमियर एनर्जीस की आर्डर बुक मजबूत

प्रीमियर एनर्जीज़ की ऑर्डर बुक Q3 FY25 तक 4,539 मेगावाट है। इस ऑर्डर बुक का कुल वैल्यू 6,946.1 करोड़ रुपये है, जो तिमाही आधार पर कंपनी की ऑर्डर बुक में 8% की वृद्धि दर्शाता है।

कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ अपनी कैपेसिटी विस्तार योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसकी 2 GW क्षमता की वेफर मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट का उत्पादन FY26 में शुरू होने की उम्मीद है।

पिछले साल सितम्बर में लिस्ट हुए थे शेयर

प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 3 सितंबर, 2024 को एनएसई (NSE) पर 990 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके आईपीओ प्राइस 450 से 120 प्रतिशत ज्यादा था। बीएसई पर प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 991 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से 120.22 प्रतिशत ज्यादा है।

First Published - February 4, 2025 | 11:29 AM IST

संबंधित पोस्ट