facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

Stocks to watch: आज ITC, Bajaj Finance, Epack, Vi, NTPC, Havells पर होगा निवेशकों का फोकस

हांगकांग के शेयर बाजार को छोड़कर ज्यादातर एशियाई सूचकांक भी आज सुबह बढ़त में रहे।

Last Updated- January 30, 2024 | 9:06 AM IST
stocks to buy

stocks to Watch Today: अमेरिका और एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती के बीच इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी पिछले सत्र की रैली को मंगलवार को भी बढ़ाने की कोशिश करेंगे। सुबह 7:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स निफ्टी फ्यूचर्स के आखिरी बंद के मुकाबले 100 अंक से अधिक 21,968 पर था।

एसएंडपी 500 कल यानी सोमवार को 0.76 प्रतिशत बढ़कर कल रात रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। डॉव 0.59 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट 1.12 फीसदी चढ़ा। हांगकांग के शेयर बाजार को छोड़कर ज्यादातर एशियाई सूचकांक भी आज सुबह बढ़त में रहे।

जापान का निक्केई, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 और दक्षिण कोरिया का कोप्सी 0.6 फीसदी तक बढ़े जबकि रियल एस्टेट दिग्गज एवरग्रांडे के लिक्विडेशन आर्डर के मद्देनजर हैंग सेंग लगभग 2 प्रतिशत गिर गया।

इस बीच आज के कारोबार में निवेशकों का फोकस इन शेयरों पर रहेगा;

Q3 earnings today: एलएंडटी, डॉ. रेड्डीज, बजाज फिनसर्व, पीबी फिनटेक, अदानी टोटल गैस, कोचीन शिपयार्ड, केईसी इंटरनेशनल और केपीआईटी टेक समेत अन्य कंपनियां आज अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

New listing: ईपैक ड्यूरेबल के शेयर आज बाजार में लिस्ट होंगे। इश्यू प्राइस 230 रुपये तय किया गया है।

ITC: आईटीसी का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 6.6 प्रतिशत बढ़कर 5,335.23 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 5,006.65 करोड़ रुपये था।

Bajaj Finance: बजाज फाइनेंस की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) और शुल्क और कमीशन में मजबूतवृद्धि के कारण Q3FY24 में इसका लाभ सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 3,639 करोड़ रुपये हो गया। एनआईआई 29 फीसदी बढ़कर 7,655 करोड़ रुपये हो गया.

Vodafone Idea: कंपनी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6,985 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है, जो पिछले साल के 7,990 करोड़ रुपये से 12.5 प्रतिशत कम है। प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व पिछली दो तिमाहियों में क्रमशः 142 रुपये और 139 रुपये से बढ़कर 145 रुपये हो गया।

NTPC: तीसरी तिमाही में इसका समेकित शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत बढ़कर 5,209 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष के 44,602 करोड़ रुपये के मुकाबले राजस्व 4 प्रतिशत गिरकर 42,820 करोड़ रुपये हो गया।

Marico: तीसरी तिमाही में इसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 386 करोड़ रुपये रहा। इसका राजस्व 1.9 प्रतिशत गिरकर 2,422 करोड़ रुपये हो गया।

Havells India: कंपनी डेलावेयर में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी हैवेल्स इंटरनेशनल इंक में 20 मिलियन डॉलर तक का निवेश करेगी। इस धनराशि का उपयोग अमेरिका में विकास के नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए किया जाएगा।

Aditya Birla Sun Life: एएमसी ने दिसंबर तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 209.34 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।

Piramal Enterprises: कंपनी ने पिछले साल के 3,545.4 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले तीसरी तिमाही में 2,378 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया।

KEC International: केईसी इंटरनेशनल को विभिन्न व्यवसायों में 1,304 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

First Published - January 30, 2024 | 9:06 AM IST

संबंधित पोस्ट