facebookmetapixel
Bonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओर

Stocks to Watch: आज फोकस में रहेंगे RIL, RR Kabel, Tata Motors, Bank of Maha, Bharat Dynamics जैसे स्टॉक्स

Stocks to Watch today, September 20, 2023: RR Kabel बुधवार को स्टॉक एक्सचेंजों में एंट्री करने के लिए तैयार है, जो T+2 लिस्टिंग वाली एंटिटी बन गई है

Last Updated- September 20, 2023 | 9:03 AM IST
Stocks To Watch Today

Stocks to Watch on Wednesday, September 20: रिस्क फ्री सेंटिमेंट के बीच इक्विटी मार्केट बुधवार को सुस्त शुरुआत कर सकता है क्योंकि चीन ने अपनी एक साल और पांच साल की लोन प्राइम रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और व्यापारी बुधवार की रात को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दर निर्णय के लिए तैयार हैं।

सुबह 7:40 बजे गिफ्ट निफ्टी 103 अंक नीचे 20,075 के स्तर पर था। दूसरी जगहों पर, जापान का निक्केई (Nikkei) 0.11 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi० 0.13 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.6 प्रतिशत और चीन का CSI 300 0.3 प्रतिशत नीचे आया।

ओवरनाइट, सभी तीन प्रमुख अमेरिकी इंडेक्सों में गिरावट आई, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.31 प्रतिशत की गिरावट, S&P 500 में 0.22 प्रतिशत की गिरावट और नैस्डैक कंपोजिट में 0.23 प्रतिशत की गिरावट आई।

इस बीच, आज फोकस में रहने लायक शेयरों की लिस्ट कुछ इस तरह से है-

Reliance Industries: RIL की टेलीकॉम ब्रांच Reliance Jio ने 19 सितंबर को आठ मेट्रो शहरों – अहमदाबाद, बेंगलूरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे में जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) और इसकी संबंधित सर्विसेज लॉन्च की।

अन्य समाचारों में, BQPrime ने बताया है कि दक्षिण कोरियाई ब्यूटी और कॉस्मेटिक के सामान बनाने वाला ग्रुप अमोरेपेसिफिक कॉर्प (Amorepacific Corp) ने भारत में अपने स्टोर्स को चौगुना करने की योजना बनाई है, जिनमें से सौ स्टोर्स रिलायंस रिटेल वेंचर्स के टीरा (Tira) के साथ साझेदारी में खोले जाएंगे।

इसके अलावा, , PTI ने बताया है कि एनर्जी कीमतों में नरमी की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के KG-D6 जैसे कठिन क्षेत्रों से उत्पादित नेचुरल गैस की कीमत में अगले महीने से लगभग 14 प्रतिशत की कटौती होने की संभावना है।

HDFC Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 27 अक्टूबर, 2023 से तीन साल के लिए HDFC Bank के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में शशिधर जगदीशन की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

RR Kabel: FMEG कंपनी बुधवार, 20 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है, जो T+2 लिस्टिंग के तहत पहली एंटिटी बन जाएगी। T+2 लिस्टिंग के तहत कंपनी की लिस्टिंग इश्यू के बंद होने के दो कार्य दिवसों के बाद लिस्ट होती है।

Thyrocare Technologies: कंपनी ने ग्राहकों को सीधे डायग्नोस्टिक और हेल्थकेयर सर्विसेज प्रदान करने के उद्देश्य से एक जॉइंट वेंचर कंपनी स्थापित करने के लिए 19 सितंबर, 2023 को कास्टिफार्म लिमिटेड (Kastipharm Limited) और अन्य व्यक्तियों के साथ तंजानिया में एक सदस्यता समझौता (Subscription Agreement) किया।

Tata Motors: टाटा समूह की कंपनी 1 अक्टूबर से कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

Bharat Dynamics: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की सप्लाई के लिए 290.90 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर भारतीय वायुसेना के साथ हस्ताक्षर किए हैं।

Mawana Sugars: उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग (Uttar Pradesh Excise Department) द्वारा राज्य में संचालित डिस्टिलरियों को गुड़ रिलीज परमिट के न होने के कारण कंपनी ने 18 सितंबर, 2023 से नंगलामल शुगर कॉम्प्लेक्स डिस्टिलरी (Nanglamal Sugar Complex distillery) में नियमित रखरखाव कार्य करने के लिए एक निर्धारित ठहराव (scheduled stoppage) लिया है। कंपनी ने कहा कि हमारी चीनी इकाइयों से शीरा परिचालन जारी रखने के लिए स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है।

Biocon: दवा निर्माता ने तत्काल प्रभाव से पीटर बेन्स (Peter Bains ) को बायोकॉन ग्रुप CEO नियुक्त किया।

Zydus Lifesciences: जाइडस को USFDA से SEZ 2, अहमदाबाद में फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए EIR प्राप्त हुआ है। यह एक पूर्व-अफ्रूवल निरीक्षण (PAI) था और NIL ऑब्जर्वेशन्स के साथ संपन्न हुआ।

Bank of Maharashtra: Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA) ने रिन्यूबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के विविध स्पेक्ट्रम को फंड करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

Fund raise plans: Vinny Overseas (26 सितंबर), स्टार हाउसिंग फाइनैंस (25 सितंबर) और कर्नाटक बैंक (22 सितंबर) के संबंधित बोर्ड विभिन्न ऑप्शन्स के माध्यम से फंड जुटाने पर विचार करने के लिए बैठक करेंगे।

Lemon Tree Hotels: हॉस्पिटैलिटी चेन ने हरिद्वार, उत्तराखंड में एक नई प्रॉपर्टी लॉन्च की है, जो राज्य में इसकी आठवीं प्रॉपर्टी है।

Blue Star: कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने के लिए 18 सितंबर को अपना QIP लॉन्च किया। QIP के लिए न्यूनतम मूल्य 784.55 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

First Published - September 20, 2023 | 8:54 AM IST

संबंधित पोस्ट