facebookmetapixel
Google Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: सेंसेक्स 500 अंक गिरा, निफ्टी 25,550 के करीब; RIL और ICICI Bank 3% नीचेबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की राय

Stock Market Today: लाल निशान में खुला शेयर बाजार, 500 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 20,000 के आसपास

Stock Market Today: एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।  वहीं, निक्केई करीब 0.36 फीसदी गिरा, स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी की कमजोरी दिखी।

Last Updated- September 20, 2023 | 10:14 AM IST
एशियाई बाजारों में नरमी, जानें कैसी होगी आज भारतीय शेयर बाजार की चाल, GIFT Nifty in red amid weakness among Asian indices

Opening Bell : ग्लोबल बाजार से कमजोर संकेतों के बीच आज यानी 20 सितंबर (बुधवार) को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुले। सुबह 10 बजे करीब,  सेंसेक्स 585 अंक  की गिरावट के साथ 67,011 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 162 अंक की गिरावट के साथ 19,970 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

Top Gainers

ICICI Bank, Cipla, L&T, Adani Enterprises और SBI Life Insurance निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

Top Losers

HDFC Bank, Apollo Hospitals, BPCL, Hindalco Industries और Britannia Industries निफ्टी के टॉप लूजर हैं।

प्री-ओपनिंग में बाजार की धीमी शुरुआत

प्री-ओपनिंग में आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 594.82 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 67,002.02 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 362.10 अंक यानी 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 19,771.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की धीमी गति के साथ शुरुआत हो सकती है। सुबह 8:15 के करीब, गिफ्ट निफ्टी लाल निशान में कारोबार करता दिखा। यह 19 अंकों की गिरावट के साथ 20,080 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

रात भर, अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली। एसएंडपी 500 और नैस्डैक 0.2 फीसदी फिसले, जबकि डॉव जोन्स 0.3 फीसदी गिरे।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।  वहीं, निक्केई करीब 0.36 फीसदी गिरा, स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी की कमजोरी दिखी। ताइवान का बाजार 0.13 फीसदी गिरकर 16,614.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.43 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।वहीं, कोस्पी में 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 3,114.08 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

यह भी पढ़ें : भारतीय उद्योग जगत पर महंगी उधारी से दबाव

Commodity Market

कमोडिटी मार्केट की बात करें तो, ब्रेंट क्रूड मंगलवार को इंट्रा-डे सौदों में $95.50 के स्तर पर पहुंच गया, और एशियाई व्यापार में $94 के स्तर के आसपास देखा गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड $90-अंक पर कायम रहा। इसके अलावा, सोना वायदा दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,956.80 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू बाजार में, पायलटों के सामूहिक इस्तीफे के कारण अकासा एयर को बंद करने के लिए मजबूर होने की खबरों के बीच एयरलाइन कंपनियों के शेयरों पर फोकस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : एंकर निवेशक बने म्युचुअल फंड

कल Stock Market में नहीं हुआ कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में कल यानी मंगलवार (19 सितंबर) को गणेश चतुर्थी के अवसर पर कारोबार नहीं हुआ। एनएसई (National Stock Exchange of India) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन पूरे सत्र में कोई ट्रेडिंग नहीं हुई।

First Published - September 20, 2023 | 8:53 AM IST

संबंधित पोस्ट