facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Stock Market Today: आज गणेश चतुर्थी के मौके पर नहीं होगा कारोबार, जानें कब-कब बंद रहेगा बाजार

एनएसई (National Stock Exchange of India) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन पूरे सत्र में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।

Last Updated- September 19, 2023 | 8:49 AM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी

Stock Market Today, 19 September: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (19 सितंबर) को गणेश चतुर्थी के अवसर पर कारोबार नहीं होगा। एनएसई (National Stock Exchange of India) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन पूरे सत्र में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। साथ ही BSE की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में इसकी जानकारी दी गई है।

गणेश चतुर्थी का त्योहार देश के कई राज्यों में मनाया जाता है। खासकर महाराष्ट्र में इस त्योहार को धूम-धाम से मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें : रॉकेट बन गए डिफेन्स कंपनियों के शेयर, लेकिन जो​खिम पर भी रखें नजर

आज नहीं होगा शेयर बाजार में कारोबार

बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को इक्विटी सेग्मेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेग्मेंट और एसएलबी सेग्मेंट में कारोबार नहीं होगा। इनके अलावा करेंसी डेरिवेटिव सेग्मेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रीसिप्ट्स (EGR) में भी ट्रेडिंग नहीं होगी। हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट में शाम के सत्र में ट्रेडिंग शूरू हो जाएगी। इसका मतलब है कि शाम 5 बजे के बाद से शाम का कारोबार सामान्य रूप से चलता रहेगा।

BSE Holiday Calendar के मुताबिक, जानें 2023 में अब कब बंद रहेगा शेयर बाजार…

2 अक्टूबर 2023 – महात्मा गांधी जयंती
24 अक्टूबर 2023 – दशहरा
14 नवंबर 2023 – दिवाली
27 नवंबर 2023 – गुरुनानक जयंती
25 दिसंबर 2023 – क्रिसमस

कल कैसी थी बाजार की चाल?

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई।

यह भी पढ़ें : Sensex में 11 दिन की तेजी ​थमी, Nifty 59 अंकों की फिसलन के साथ 20,133 पर टिका

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 241.79 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 67,596.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 67,803.15 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 67,532.83 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 59.05 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 20,133.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 20,195.35 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 20,115.70 तक आया।

First Published - September 19, 2023 | 8:49 AM IST

संबंधित पोस्ट