facebookmetapixel
रूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफा

रॉकेट बन गए डिफेन्स कंपनियों के शेयर, लेकिन जो​खिम पर भी रखें नजर

कंपनियों को मिले बड़े सौदों ने निवेशकों का सेंटिमेंट हालांकि मजबूत बनाया है, वहीं ज्यादातर शेयर उन सकारात्मक वजहों पर ध्यान दे रहे हैं।

Last Updated- September 18, 2023 | 11:15 PM IST
This smallcap company got the license to make defense products from the government, shares became rockets; Gave 90% return in 1 year इस स्मॉलकैप कंपनी को सरकार से मिला डिफेंस प्रॉडक्ट बनाने का लाइसेंस, शेयर बना रॉकेट; 1 साल में दिया 90% का रिटर्न

रक्षा क्षेत्र के शेयरों (Defense Stocks) में शानदार तेजी ऑर्डर में तेजी और कम लाभ के संभावित जोखिम को झुठला रहे हैं। कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के नोट में ये बातें कही गई है।

नोट में कहा गया है कि भारतीय रक्षा क्षेत्र दोबारा रेटिंग से रूबरू हुआ है और पिछले 3 से 6 महीने में इस उम्मीद में भारी भरकम रिटर्न दिया है कि सरकार की तरफ से बड़ी रकम खर्च की जाएगी और स्वदेशीकरण में स्थिरता के साथ इजाफा होगा।

कंपनियों को मिले बड़े सौदों ने निवेशकों का सेंटिमेंट हालांकि मजबूत बनाया है, वहीं ज्यादातर शेयर उन सकारात्मक वजहों पर ध्यान दे रहे हैं और संभावित जोखिम को लेकर वे बेखबर हैं। कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के नोट में ये चेतावनी दी गई है।

नोट में कहा गया है, हमारा विश्लेषण अहम रक्षा शेयरों के मौजूदा बाजार पूंजीकरण पर आधारित है, जो बताता है कि इन कंपनियों को अपने शेयर की मौजूदा कीमत को उपयुक्त ठहराने के लिए सालाना करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये के रक्षा ऑर्डर का क्रियान्वयन करना होगा। संदर्भ के लिए इन कंपनियों का संयुक्त राजस्व वित्त वर्ष 2023 में 62,500 करोड़ रुपये रहा है।

नोट में कहा गया है, वित्त वर्ष 2026 तक देसी खरीद में 1.6 लाख करोड़ रुपये का अवसर होगा, जिसकी वजह रक्षा क्षेत्र के पूंजीगत खर्च में वृद्धि और स्वदेशीकरण के कारण आयात का घटना है।

नोट के मुताबिक, रक्षा क्षेत्र के शेयरों को पहले के मुकाबले भारत के देसी रक्षा बजट का बड़ा हिस्सा पाना होगा। इस पर भी ध्यान देना होगा कि इस क्षेत्र में ज्यादा निजी कंपनियां प्रवेश कर रही हैं।

नोट में कहा गया है, रक्षा कंपनियों के भविष्य के लाभ को लेकर अनिश्चितताएं हैं, उनका मौजूदा लाभ ज्यादा दिख रहा है और ज्यादा निजी कंपनियों के प्रवेश से यह उद्योग ज्यादा प्रतिस्पर्धी बन सकता है। इसके अतिरिक्त सरकार खरीद की शर्तें सख्त बना सकती हैं क्योंकि देसी उत्पादन क्षमता समय के साथ बढ़ेगी।

First Published - September 18, 2023 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट