Stocks To Watch Today, July 19 2023: ग्लोबल बाजारों (global market) मे मिले मजबूत वैश्विक संकेतों को देखते हुए, दलाल स्ट्रीट बुधवार के कारोबार में पॉजिटिव शुरुआत की ओर बढ़ सकता है। सुबह 7:25 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty ) 83 अंक चढ़कर 19,804 के स्तर पर पहुंच गया।
वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार ओवरनाइट ऊंचे स्तर पर बंद हुए क्योंकि सभी तीन प्रमुख औसत अप्रैल 2022 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। डॉव जोन्स (Dow Jones), S&P 500 और NASDAQ Composite में 1 प्रतिशत तक की बढ़त हुई।
Wall Street की उत्साहपूर्ण रैली के बाद, एशिया-प्रशांत (Asia-Pacific) के बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी आई। Nikkei 225, Topix, Kospi, S&P 200 इंडेक्स 1 फीसदी तक चढ़े।
इस बीच घरेलू बाजार में आज ट्रेंड में रहेंगे ये स्टॉक्स:
Results today: Tata Communications, L&T Finance Holdings, Bank of Maharashtra, Finolex Industries, Alok Industries, Mastek, Jubilant Pharmova, Tata Coffee और अन्य कंपनियां वित्तीय वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY24) के रिजल्ट्स जारी करेंगी।
IndusInd Bank: कर्जदाता ने 32.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि (YoY) के साथ Q1FY24 में 2,124 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इस बीच, अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 4,867 करोड़ रुपये हो गई।
L&T Technology: कंपनी ने Q1FY24 में नेट प्रॉफिट में सालाना 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और इसका मुनाफा 311.1 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में 8.5 प्रतिशत कम थी। हालांकि, ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY ) 14.7 प्रतिशत बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये हो गया।
Paytm: सॉफ्टबैंक (Softbank ) ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) में अपने 2 प्रतिशत शेयर बेचे। इसके साथ ही पेटीएम में निवेशक की हिस्सेदारी 10 फीसदी से भी कम हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सॉफ्टबैंक ने कई हफ्तों में 20 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे हैं।
NMDC: सरकारी कंपनी ने लंप अयस्क (lump ore) के लिए फिक्स्ड रेट 4,950 रुपये प्रति टन और फाइन (fines) के लिए फिक्स्ड रेट 4,210 रुपये प्रति टन तय किए हैं। लेटेस्ट कीमतों में रॉयल्टी और जिला खनिज फाउंडेशन (DMF) और राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (NMET) का योगदान शामिल है।
Rallis India: टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals ) ने एक ब्लॉक डील के जरियेअपनी सहायक कंपनी रैलिस इंडिया (Rallis India) के 97 लाख शेयरों को 208 करोड़ रुपये में खरीदा। जिसमें 215.05 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर हर शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये थी, जिससे इसकी हिस्सेदारी 5 प्रतिशत बढ़कर 55.04 प्रतिशत हो गई।
Polycab India: कंपनी ने अपने मुख्य तार और केबल (wires and cables ) बिजनेस में ज्यादा बिक्री के कारण पहली तिमाही के मुनाफे में सालाना आधार पर 82 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। विश्लेषकों का कहना है कि सरकार द्वारा अधिक इन्फ्रास्ट्रक्चर खर्च और रियल्टी की अच्छी मांग के कारण तार और केबल सेगमेंट में वृद्धि की उम्मीद है।
Heidelberg Cement: ईंधन की कीमत (fuel price ) और पैकेजिंग लागत में कमी के कारण, कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (Q1FY24) में नेट प्रॉफिट में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जिसके साथ इसका मुनाफा 52.32 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसी तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू भी मामूली बढ़कर 595.64 करोड़ रुपये हो गया।
Piramal Pharma: कंपनी को शेयरों के राइट्स इश्यू के माध्यम से 1,050 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी (Sebi) की मंजूरी मिली। इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
CIE Automotive: भारतीय और यूरोपीय बाजारों में वृद्धि से ऑटो कंपोनेंट सप्लायर का दूसरी तिमाही का मुनाफा 60 फीसदी बढ़ गया। हालांकि, कंपनी का यूरोपीय कारोबार सालाना आधार पर (YoY) 5.3 फीसदी बढ़ा, जबकि भारतीय कारोबार सालाना आधार पर 4.8 फीसदी बढ़ा।
ICICI Lombard: इनवेस्टमेंट इनकम और हाई प्रीमियम ने कंपनी को पहली तिमाही के लाभ में लगभग 12 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने में मदद की। सिक्योरिटीज की मार्केट वैल्यू और निवेश की बिक्री पर अधिक मुनाफे के कारण निवेश से आय (Income from investments ) लगभग 27 प्रतिशत बढ़ी।
Himadri Specialty: कंपनी ने मौजूदा शेयरधारकों से शेयर खरीद समझौते के माध्यम से कॉम्बे प्रोजेक्ट्स (Combe Projects ) में पूरी हिस्सेदारी हासिल कर ली। सौदा पूरा होने पर, कॉम्बे हिमाद्री स्पेशलिटी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।