facebookmetapixel
वंदे भारत एक्सप्रेस में अब स्लीपर कोच, यात्रियों के आराम और सुविधा का पूरा रखा जाएगा ख्यालदूसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 8,203 लोगों को नियुक्त किया, बढ़े कर्मचारीअक्टूबर में 7 IPO ने निवेश बैंकरों को दिए ₹600 करोड़, LG और टाटा कैपिटल से सबसे अ​धिक कमाईजेप्टो ने जुटाए 45 करोड़ डॉलर, 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाई गई रकमShare Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 862 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,585 के पारइंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हुआHDFC Life ने सरकार को दिया आश्वासन, GST कटौती के बावजूद ग्राहकों को सभी लाभ मिलेंगे!खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात टॉप 3 मेंInfosys Q2FY26 Result: लाभ 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, बढ़ाया आय का अनुमानRBI के पहलों से सीमा पार भुगतान में लागत घटेगी और व्यापार में तेजी आएगी: संजय मल्होत्रा

Stocks to Watch: RIL से लेकर Adani Ports, Awfis Space, Maruti Suzuki और IOB तक, आज इन स्टॉक पर रहेगा निवेशकों का फोकस

रिलायंस 3 अरब डॉलर तक की उधार लेने के लिए कई बैंकों से बात कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग आधा दर्जन बैंक ऋण के लिए आरआईएल के साथ चर्चा कर रहे हैं।

Last Updated- December 11, 2024 | 8:15 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to Watch on December 11, 2024: GIFT निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:30 बजे के आसपास 5 अंक बढ़कर 24,687.5 पर कारोबार कर रहा था। पिछले ट्रेडिंग सेशन में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1.59 अंक की मामूली बढ़त के साथ 81,510.05 पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई पर निफ्टी 50 8.95 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,610.05 पर बंद हुआ।

इस बीच, आज इन शेयरों पर निवेशकों का फोकस रह सकता है;

Reliance Industries (RIL): कंपनी 3 अरब डॉलर तक की उधार लेने के लिए कई बैंकों से बात कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग आधा दर्जन बैंक ऋण के लिए आरआईएल के साथ चर्चा कर रहे हैं, जिसे 2025 की पहली तिमाही में व्यापक बाजार में सिंडिकेट किया जाएगा।

Maruti Suzuki: ऑटो प्रमुख के सीईओ और एमडी हिसाशी टेकुची ने मंगलवार को कहा कि भारत को 2070 तक कार्बन न्यूट्रल बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करने के लिए कंपनी कई तकनीकों का उपयोग करने की अपनी योजना पर कायम रहेगी। इसमें इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और सीएनजी शामिल हैं।

Adani Ports: अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड ने एक फाइलिंग के जरिये बताया कि वह श्रीलंकाई बंदरगाह परियोजना को फंड करने के लिए अपने स्वयं के संसाधनों का उपयोग करेगी और अमेरिकी फंडिंग की मांग नहीं की जायेगी।

InterGlobe Aviation or IndiGo: घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो 10 जनवरी से दिल्ली-बेंगलुरु मार्ग पर ग्राहकों को चुनिंदा उड़ानों में बिजनेस क्लास सीटों की पेशकश शुरू करेगी।

Reliance Power: कंपनी ने अपनी रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस शाखा रिलायंस एनयू एनर्जीज की स्थापना की घोषणा करते हुए मयंक बंसल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी और राकेश स्वरूप को सहायक कंपनी का मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया।

Vedanta: कंपनी को वस्तु एवं सेवा कर (GST) और केंद्रीय उत्पाद शुल्क कार्यालय से दो आदेश मिले हैं, जिसमें टैक्स डिमांड और ब्याज के साथ 1.71 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Adani Power: कंपनी पूर्वी भारत में अपने 2 बिलियन डॉलर के कोयले से चलने वाले प्लांट के लिए केंद्र सरकार से नई रियायतें मांग रही है। यह प्लांट वर्तमान में बांग्लादेश से भुगतान नहीं मिलने के करना से जूझ रहा है। बांग्लादेश इस प्लांट का एकमात्र बिजली खरीदार है।

Awfis Space Solutions: रिपोर्टों के अनुसार, बिस्क, लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और पीक एक्सवी पार्टनर्स द्वारा ब्लॉक डील के जरिये औफिस स्पेस में 8.6 मिलियन शेयर बेच सकती है।

Indian Overseas Bank (IOB): आयकर विभाग असेसमेंट ईयर वर्ष 2015-16 के लिए बैंक को ब्याज समेत 1,359.29 करोड़ रुपये वापस करेगा।

HG Infra: कंपनी को उत्तर प्रदेश में NH227B बहुवन मदार माझा से जगरनाथपुर तक दो-लेन सड़क के सुधार और अपग्रेडेशन के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) से स्वीकृति लेटर मिला है। मोड (पैकेज VI) की यह परियोजना 763.1 करोड़ रुपये की है।

Asian Paints: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पेंट्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 4,79,66,302 शेयरों से बढ़ाकर 6,72,40,527 शेयर कर दी है। इसका मतलब है सरकारी कंपनी की पेंट कंपनी ने हिस्सेदारी बढ़कर 5.001 प्रतिशत से 7.010 प्रतिशत हो गई है।

NTPC Green Energy: एनटीपीसी ग्रीन की सब्सिडयरी कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने 3.52 रुपये प्रति किलोवाट के टैरिफ पर 500 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता हासिल की है। इसमें कॉन्ट्रैक्ट पर सोलर सौर क्षमता के साथ 250 मेगावाट/1000 मेगावाट की ऊर्जा भंडारण प्रणाली (ईएसएस) स्थापित करना शामिल है।

First Published - December 11, 2024 | 8:07 AM IST

संबंधित पोस्ट