Stocks to buy under ₹100: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार के मंगलवार (27 मई) को लाल निशान में ओपन हुए। इंडेक्स में भारी भरकम शेयरों में बिकवाली से बाजार फिसल गया। हालांकि, बाजार में गिरावट के बावजूद आदित्य बिड़ला ग्रुप की फैशन क्लोदिंग कंपनी का आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) का शेयर लगभग 4 फीसदी चढ़ गया। कंपनी के शेयरों में जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के चलते आई है। आदित्य बिरला फैशन ने शुक्रवार (23 मई) को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट नेट लॉस घटकर 23.55 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 266.36 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
शेयर में जारी मूवमेंट के बीच आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगर चलकर शेयर 15 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
जेफरीज ने आदित्य बिरला फैशन पर अपनी BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 15% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। आदित्य बिरला फैशन के शेयर सोमवार को 86.80 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च तिमाही में आदित्य बिरला फैशन का प्रदर्शन कुल मिलाकर संतोषजनक रहा है। कंपनी के प्रदर्शन को कई सकारात्मक कारकों से समर्थन मिला है। पैंटालून्स (Pantaloons) ने मजबूत मार्जिन वृद्धि दर्ज की।
जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एथनिक वियर खंड (TCNS को छोड़कर) ने 40% से अधिक की वृद्धि के साथ बेहतर मार्जिन दर्ज किए। इससे इस हाई संभावनाशील सेगमेंट में कंपनी के रणनीतिक फोकस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, लाइफस्टाइल ब्रांड्स ने हेल्दी सेम-स्टोर सेल्स (SSS) दर्ज की। यह कंज्यूमर डिमांड में स्थिरता को दर्शाता है।
हालांकि, जेफरीज ने अनुमान से कम नेट कैश पोजीशन को प्रमुख कमजोरी बताया। फिर भी, ब्रोकरेज का मानना है कि कारोबार एक मजबूत आधार पर खड़ा है और मुख्य क्षेत्रों में मुनाफे में सुधार से कंपनी के वैल्यूएशन में फिर से तेजी आ सकती है।
आदित्य बिरला फैशन के शेयर अपने हाई से करीब 30 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 121.74 रुपये और 52 वीक्स लो 77.25 रुपये है। शेयर में एक महीने में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिली है। इस दौरान यह 2.70% चढ़ा है। तीन महीने में शेयर में 9% और एक साल में लगभग 8% की तेजी आई है। दो साल में स्टॉक ने 30% और पांच साल में 157.39% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 10,793.26 करोड़ रुपये है।
आदित्य बिरला फैशन के घाटे में कमी आई है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट नेट लॉस घटकर 23.55 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 266.36 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर ₹1,719.48 हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹1,575.12 करोड़ था। मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च ₹1,959.53 करोड़ था। आदित्य बिरला फैशन ने कहा कि मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल बिजनेस के डीमर्जर के कारण रिजल्ट्स की सालाना और तिमाही आधार पर तुलना नहीं की गई।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)