बाजार

5 साल में 1351% रिटर्न देने वाले Healthcare Stock ने 1:1 बोनस शेयर के साथ डिविडेंड का भी किया ऐलान, जानें डिटेल्स

Vimta Labs Bonus Share:: कंपनी पिछले चार साल से लगातार ₹2 का डिविडेंड दे रही है। यह लगातार चौथा साल है जब कंपनी ने यही डिविडेंड ऐलान किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 27, 2025 | 10:00 AM IST

हेल्थकेयर सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी Vimta Labs Ltd ने दो बड़े ऐलान किए हैं जो सीधे शेयरहोल्डर्स को फायदा पहुंचाएंगे। कंपनी ने ₹2 प्रति शेयर डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है और साथ ही 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का फैसला भी किया है।

डिविडेंड की जानकारी

कंपनी ने बताया कि वह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। यह डिविडेंड ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयरों पर दिया जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि यह प्रस्ताव आगामी AGM में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद लागू होगा। विम्टा लैब्स ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई 2025 तय की है। यानी इस तारीख को जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। कंपनी पिछले चार साल से लगातार ₹2 का डिविडेंड दे रही है। यह लगातार चौथा साल है जब कंपनी ने यही डिविडेंड ऐलान किया है।

बोनस शेयर का ऐलान

कंपनी ने पहली बार बोनस शेयर देने का फैसला लिया है। बोनस का अनुपात 1:1 रखा गया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक के पास 1 शेयर है, तो उसे 1 और बोनस शेयर मुफ्त मिलेगा। हालांकि, बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं हुई है।

Also Read: ₹490 तक जाएगा ये सरकारी Power Stock! ब्रोकरेज ने BUY की दी सलाह, Q4 में ₹7897 करोड़ का हुआ है मुनाफा

शेयर प्राइस अपडेट

विम्टा लैब्स का शेयर 26 मई को बीएसई पर ₹971.95 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 0.55% कम है। पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 6% गिरा है और एक महीने में 10% से ज्यादा गिर चुका है। हालांकि, 6 महीनों में यह 8% चढ़ा है।
लंबी अवधि में शानदार रिटर्न

विम्टा लैब्स ने निवेशकों को पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीन रिटर्न दिया है। एक साल में कंपनी के शेयरों ने करीब 94% का रिटर्न दिया है, जबकि दो साल की अवधि में यह रिटर्न बढ़कर 139% हो गया। तीन सालों में शेयर ने 203% की जबरदस्त बढ़त दिखाई है और पांच साल की अवधि में यह रिटर्न 1351% तक पहुंच गया है। यानी इस शेयर ने लंबी अवधि के निवेशकों को काफी अच्छा मुनाफा कमवाया है।

Also Read: Eternal शेयर पर MSCI-FTSE फंड्स की भारी बिकवाली का दबाव, विदेशी निवेश सीमा घटाने से बढ़ी बेचैनी

कंपनी की जानकारी

विम्टा लैब्स एक हेल्थकेयर रिसर्च और टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसका मार्केट कैप ₹2,161 करोड़ है (27 मई 2025 तक)। कंपनी स्वास्थ्य से जुड़ी रिसर्च, एनालिटिक्स और टेक सेवाएं देती है।

First Published : May 27, 2025 | 9:40 AM IST