facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

₹100 का लेवल टच करेगा आदित्य बिरला ग्रुप का स्टॉक, Jefferies ने BUY की दी सलाह; Q4 में कम हो गया घाटा

Stock to buy: शेयर अपने हाई से करीब 30% नीचे ट्रेड कर रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक्स हाई ₹121 और 52 वीक्स लो ₹77 है। शेयर में एक महीने में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिली है।

Last Updated- May 27, 2025 | 2:32 PM IST
Stock To Buy

Stocks to buy under ₹100: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार के मंगलवार (27 मई) को लाल निशान में ओपन हुए। इंडेक्स में भारी भरकम शेयरों में बिकवाली से बाजार फिसल गया। हालांकि, बाजार में गिरावट के बावजूद आदित्य बिड़ला ग्रुप की फैशन क्लोदिंग कंपनी का आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) का शेयर लगभग 4 फीसदी चढ़ गया। कंपनी के शेयरों में जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के चलते आई है। आदित्य बिरला फैशन ने शुक्रवार (23 मई) को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट नेट लॉस घटकर 23.55 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 266.36 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

शेयर में जारी मूवमेंट के बीच आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगर चलकर शेयर 15 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Also Read: Stock Market Open: गिरावट में हुई बाजार की शुरुआत, 800 से ज्यादा अंक फिसला सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के नीचे फिसला

Aditya Birla Fashion: टारगेट प्राइस ₹100| रेटिंग BUY |

जेफरीज ने आदित्य बिरला फैशन पर अपनी BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 15% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। आदित्य बिरला फैशन के शेयर सोमवार को 86.80 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च तिमाही में आदित्य बिरला फैशन का प्रदर्शन कुल मिलाकर संतोषजनक रहा है। कंपनी के प्रदर्शन को कई सकारात्मक कारकों से समर्थन मिला है। पैंटालून्स (Pantaloons) ने मजबूत मार्जिन वृद्धि दर्ज की।

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एथनिक वियर खंड (TCNS को छोड़कर) ने 40% से अधिक की वृद्धि के साथ बेहतर मार्जिन दर्ज किए। इससे इस हाई संभावनाशील सेगमेंट में कंपनी के रणनीतिक फोकस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, लाइफस्टाइल ब्रांड्स ने हेल्दी सेम-स्टोर सेल्स (SSS) दर्ज की। यह कंज्यूमर डिमांड में स्थिरता को दर्शाता है।

हालांकि, जेफरीज ने अनुमान से कम नेट कैश पोजीशन को प्रमुख कमजोरी बताया। फिर भी, ब्रोकरेज का मानना है कि कारोबार एक मजबूत आधार पर खड़ा है और मुख्य क्षेत्रों में मुनाफे में सुधार से कंपनी के वैल्यूएशन में फिर से तेजी आ सकती है।

Also Read: 5 साल में 1351% रिटर्न देने वाले Healthcare Stock ने 1:1 बोनस शेयर के साथ डिविडेंड का भी किया ऐलान, जानें डिटेल्स

Aditya Birla Fashion Stock Performance

आदित्य बिरला फैशन के शेयर अपने हाई से करीब 30 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 121.74 रुपये और 52 वीक्स लो 77.25 रुपये है। शेयर में एक महीने में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिली है। इस दौरान यह 2.70% चढ़ा है। तीन महीने में शेयर में 9% और एक साल में लगभग 8% की तेजी आई है। दो साल में स्टॉक ने 30% और पांच साल में 157.39% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 10,793.26 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे Q4 नतीजे?

आदित्य बिरला फैशन के घाटे में कमी आई है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट नेट लॉस घटकर 23.55 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 266.36 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर ₹1,719.48 हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹1,575.12 करोड़ था। मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च ₹1,959.53 करोड़ था। आदित्य बिरला फैशन ने कहा कि मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल बिजनेस के डीमर्जर के कारण रिजल्ट्स की सालाना और तिमाही आधार पर तुलना नहीं की गई।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 27, 2025 | 10:17 AM IST

संबंधित पोस्ट