facebookmetapixel
India-EU FTA के बाद यूरोप आने वाली कारें होंगी सस्ती, 110% से घटकर 40% हो जाएगा इंपोर्ट टैक्सPadma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना

Stock Market Today: आज है बजट डे, कैसी होगी बाजार की शुरुआत? इन कंपनियों के जारी होंगे दिसंबर तिमाही नतीजे

Stock Market Today: सुबह 8 बजे करीब, Gift Nifty हल्कि गिरावट के साथ 21,815 के आसपास कारोबार करता दिखा।

Last Updated- February 01, 2024 | 8:47 AM IST
Stock Market
Representative Image

Stock Market Today, 1 February: आज (1 फरवरी) मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे से निर्मला सीतारमण करेंगी। बजट में होने वाली घोषणाओं पर आज भारतीय शेयर बाजार की चाल निर्भर करेगी।

सुबह 8 बजे करीब, Gift Nifty हल्कि गिरावट के साथ 21,815 के आसपास कारोबार करता दिखा।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे दिसंबर तिमाही के नतीजे

व्यक्तिगत शेयरों में – Adani Enterprises, Adani Ports, Bata India, Castrol, Deepak Fertilizers, HFCL, Indian Hotel, India Cement, Praj Industries, Raymond, RITES और Titan पर आज निवेशकों का फोकस रहने की संभावना है क्योंकि ये कंपनियां आज तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।

यह भी पढ़ें: Stock Market Trends: जनवरी में नतीजों पर आधारित रहा बाजार प्रदर्शन

ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजारों में आज सुबह मिलाजुला रुख दिखा। जापान का निक्केई 0.6 फीसदी नीचे रहा। कोस्पी और ताइवान में क्रमशः 0.7 प्रतिशत और 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

रातोरात डाउ जोंस 0.8 फीसदी फिसल गया। जैसा कि अपेक्षित था, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित छोड़ने के बाद नैस्डैक में 2.2 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 में 1.6 प्रतिशत की गिरावट आई।

सीएमई ग्रुप के फेडवॉच टूल के अनुसार, फेड की घोषणा के बाद मार्च में दर में कटौती का दांव लगभग 90 प्रतिशत से घटकर 33.5 प्रतिशत हो गया।

ट्रेजरी यील्ड लगभग 3-सप्ताह के निचले स्तर से घटकर 4 प्रतिशत से नीचे आ गई।

कमोडिटी की बात करें तो, सोना वायदा बढ़कर 2,060 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 81 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया।

यह भी पढ़ें: FPI: विदेशी निवशकों ने जनवरी में 3.4 अरब डॉलर की बिकवाली की, भारत से सबसे ज्यादा निकासी

कल कैसी थी बाजार की चाल? 

एक फरवरी को अंतरिम बजट और फेडरल रिजर्व बैंक की ब्याज दरों को लेकर बैठक से पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई। इंडेक्स में भारी वेटेज रखने वाले HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों वाला BSE सेंसेक्स आज मामूली गिरावट के साथ खुला। हालांकि, बाद में यह हरे निशान में लौट आया और एक समय 711.49 अंक तक उछला था। अंत में सेंसेक्स 612.21 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,752.11 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी-50 भी 203.60 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,725.70 अंक पर बंद हुआ।

 

First Published - February 1, 2024 | 8:47 AM IST

संबंधित पोस्ट