Stock Market Today: एक फरवरी को अंतरिम बजट और फेडरल रिजर्व बैंक की ब्याज दरों को लेकर बैठक से पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई। इंडेक्स में भारी वेटेज रखने वाले HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला।
तीस शेयरों वाला BSE सेंसेक्स आज मामूली गिरावट के साथ खुला। हालांकि, बाद में यह हरे निशान में लौट आया और एक समय 711.49 अंक तक उछला था। अंत में सेंसेक्स 612.21 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,752.11 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी-50 भी 203.60 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,725.70 अंक पर बंद हुआ।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट ग्रीन कलर में क्लोज हुए।
Top losers
दूसरी तरफ, लार्सन एंड टुब्रो (L&T) का शेयर चार प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहने के चलते कंपनी के शेयर में कमी आई। इसके अलावा, टाइटन में भी गिरावट रही।
वैश्विक बाजार का क्या हाल ?
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख था।
बजट और फेडरल रिजर्व की बैठक तय करेगी बाजार की चाल
निवेशकों की नजर अब गुरुवार को पेश होने वाले अंतरिम बजट और नीतिगत दर को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के निर्णय पर होगी। इससे बाजार को दिशा मिलेगी।