Stock Market Update: एशियाई बाजारों से कमजोर रुख के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (2 जनवरी) को तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। फाइनेंशियल स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी 1 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए। ऑटो, आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में मजबूत रैली ने भी बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार (2 जनवरी) को 150 अंक चढ़कर 78,657.52 पर खुला। मंगलवार को यह 78,507.41 के भाव पर बंद हुआ था। दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 1012.72 अंक या 1.29% की तूफानी तेजी के साथ 79,520.13 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी बढ़त में खुला। दोपहर 1 बजे यह 319.35 अंक या 1.35 फीसदी की जोरदार बढ़त लेकर 24,062.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
साल 2025 के पहले ट्रेडिंग में बुधवार (1 जनवरी) को दोनों बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ़्टी लगभग 0.4% चढ़कर बंद हुए। नेतृत्व ऑटो शेयरों में तेजी ने बाजार को ऊपर खींचा। मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा की मासिक बिक्री में वृद्धि के चलते ऑटो स्टॉक्स में तेजी आई।
शेयर बाजार में गुरुवार (2 जनवरी) को तेजी की वजह ?
हाल ही में बड़ी गिरावट या करेक्शन के बाद घरेलू बाजार सस्ते हो गए हैं। इसकी वजह से अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक्स आकर्षक भाव पर मिल रहे हैं जिसकी वजह से बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। बता दें कि एनएसई निफ्टी अपने रिकॉर्ड लेवल से 8.5% और सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई से 7.36% नीचे गिर चुके है।
इक्यूनोमिस रिसर्च के फाउंडर जी चोकालिंगम ने कहा, ”भारतीय शेयर बाजार में भारी करेक्शन से अच्छी क्वालिटी और कम भाव वाले चुनिंदा स्टॉक्स को जोरदार बूस्ट मिला है।”
निफ्टी50 की कैसी रहेगी चाल
एक्सिस सिक्योरिटीज में रिसर्च प्रमुख अक्षय चिंचालकर ने कहा कि निफ्टी में लगातार दूसरे दिन बढ़त रही लेकिन हमें ध्यान रखना होगा कि यह लो लिक्विडिटी का समय है। ऐसे में स्टॉक्स के भाव की भी तरफ झुक सकते हैं। निफ्टी50 फिलहाल 23876 से 23970 के बीच सपोर्ट प्राइस में ट्रेड कर रहा है और इसी स्तर पर डेली मूविंग एवरेज 200 के आस पास बना हुआ है। इसके अलावा शार्ट टर्म सपोर्ट 23545 से 23640 के बीच बना हुआ है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बाजार में कमजोर माहौल बना हुआ है और यह तब तक बना रहेगा जब तक निफ्टी 24,150 अंक के क्लोजिंग को हासिल ने कर लें।
सेंसेक्स और निफ्टी ने 2024 में 8.4% का रिटर्न दिया
निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) ने 2024 का अंत निवेशकों को 8.4% का रिटर्न देने के साथ किया। हालांकि, यह साल 2023 के लगभग 20% के रिटर्न से काफी कम है। कॉरपोरेट कंपनियों के तिमाही नतीजों में नरमी और पिछली तिमाही में लगातार विदेशी बिकवाली से बाजार पर असर पड़ा है।
साल 2024 में सेंसेक्स 5,898.75 अंक या 8.16 प्रतिशत उछला और निफ्टी 1,913.4 अंक या 8.80 प्रतिशत बढ़ा। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स इस साल 27 सितंबर को 85,978.25 के अपने रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया और उसी दिन एनएसई निफ्टी भी 26,277.35 के अपने ऑल टाइम लेवल पर पंहुचा था।
नए साल में कैसी रहेगी बाजार की चाल ?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में हाई यील्ड के साथ विदेशी निवेशकों की बिकवाली जैसे कारक नए साल में भी बने रहेंगे। इस सप्ताह जारी होने वाले मासिक ऑटो बिक्री डेटा और पूर्व-तिमाही व्यापार अपडेट भारतीय बाजारों के लिए महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वे आगामी परिणाम सीज़न बाजार की दिशा तय करेंगे।