facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथ

Stock Market Today: अंतरिम बजट से पहले बाजार में तेजी, Paytm के शेयरों में लगा लोअर सर्किट

अंतरिम बजट पेश करने से पहले हालांकि दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव आया और वे ऊंचे तथा निचले स्तर के बीच कारोबार करते रहे।

Last Updated- February 01, 2024 | 11:57 AM IST
Editorial: Some unnatural aspects of the decline in the stock market शेयर बाजार में आई गिरावट के कुछ अस्वाभाविक पहलू

Stock Market Opening Bell: बजट डे (Budget 2024) के दिन घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 248.4 अंक चढ़कर 72,000.51 अंक पर खुला। इसी तरह निफ़्टी-50 भी 62.65 अंक बढ़कर 21,788.35 अंक पर खुला।

अंतरिम बजट पेश करने से पहले हालांकि दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव आया और वे ऊंचे तथा निचले स्तर के बीच कारोबार करते रहे। फिलहाल सेंसेक्स 160.97 अंक निफ्टी 19.05 अंक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई।

Top losers

लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, बजाज फिनसर्व और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे।

वैश्विक बाजार का क्या हाल ?

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बेहद नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें: Budget से पहले L&T, Hero Moto, HUL, IRFC समेत इन शेयरों पर रखें पैनी नजर, करा सकते हैं बंपर कमाई

Paytm के शेयरों में लगा लोअर सर्किट

RBI के पेटीएम की बैंकिंग सेवाओं पर कल बैन लगा दिया था। इसके बाद Paytm के शेयरों में आज 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया। बता दें कि ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर पेटीएम (Paytm) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से बुधवार को तब बड़ा झटका लगा जब केंद्रीय बैंक ने कंपनी पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से किसी भी तरह का जमा स्वीकार करने और लेनदेन पर रोक लगा दी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा लगातार नियमों का अनुपालन में चूक करने और पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंता को देखते हुए केंद्रीय बैंक ने आज यह निर्णय किया।

मार्च 2022 में बैंकिंग नियामक ने पेटीएम पेमेंट्स को नए ग्राहक जोड़ने से मना कर दिया था। उस समय पेटीएम की प्रवर्तक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को सूचना तकनीकी प्रणाली की जांच के लिए बाहरी ऑडिटर नियुक्त करने के लिए कहा गया था।

विदेशी निवेशकों ने ख़रीदे शेयर

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,660.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

यह भी पढ़ें: FPI: विदेशी निवशकों ने जनवरी में 3.4 अरब डॉलर की बिकवाली की, भारत से सबसे ज्यादा निकासी

First Published - February 1, 2024 | 10:29 AM IST

संबंधित पोस्ट