Stock Market Opening Bell: बजट डे (Budget 2024) के दिन घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 248.4 अंक चढ़कर 72,000.51 अंक पर खुला। इसी तरह निफ़्टी-50 भी 62.65 अंक बढ़कर 21,788.35 अंक पर खुला।
अंतरिम बजट पेश करने से पहले हालांकि दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव आया और वे ऊंचे तथा निचले स्तर के बीच कारोबार करते रहे। फिलहाल सेंसेक्स 160.97 अंक निफ्टी 19.05 अंक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई।
लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, बजाज फिनसर्व और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे।
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बेहद नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।
यह भी पढ़ें: Budget से पहले L&T, Hero Moto, HUL, IRFC समेत इन शेयरों पर रखें पैनी नजर, करा सकते हैं बंपर कमाई
RBI के पेटीएम की बैंकिंग सेवाओं पर कल बैन लगा दिया था। इसके बाद Paytm के शेयरों में आज 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया। बता दें कि ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर पेटीएम (Paytm) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से बुधवार को तब बड़ा झटका लगा जब केंद्रीय बैंक ने कंपनी पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से किसी भी तरह का जमा स्वीकार करने और लेनदेन पर रोक लगा दी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा लगातार नियमों का अनुपालन में चूक करने और पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंता को देखते हुए केंद्रीय बैंक ने आज यह निर्णय किया।
मार्च 2022 में बैंकिंग नियामक ने पेटीएम पेमेंट्स को नए ग्राहक जोड़ने से मना कर दिया था। उस समय पेटीएम की प्रवर्तक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को सूचना तकनीकी प्रणाली की जांच के लिए बाहरी ऑडिटर नियुक्त करने के लिए कहा गया था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,660.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
यह भी पढ़ें: FPI: विदेशी निवशकों ने जनवरी में 3.4 अरब डॉलर की बिकवाली की, भारत से सबसे ज्यादा निकासी