Share Market Closing bell: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 मंगलवार (18 मार्च) को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। यह लगातार दूसरा ट्रेडिंग सेशन है जब बाजार तेजी लेकर बंद हुआ है।
निवेशकों ने सस्ते शेयरों में खरीदारी इस उम्मीद में की कि नवंबर में करेक्शन में फिसलने के बाद बाजार अपने निचले स्तर पर आ गया है।ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर के स्टॉक्स में जमकर खरीदारी से बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज जोरदार तेजी के साथ 74,608 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 75,385.76 अंक तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 1131.31 अंक या 1.53% उछलकर 75,301.26 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी मजबूती के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 22,857.80 अंक तक चला गया था। अंत में निफ्टी 325.55 अंक या 1.45% की शानदार तेजी के साथ 22,834.30 पर क्लोज हुआ।
बीएसई 30 की कंपनियों में जोमैटो (Zomato) का शेयर 7% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, महिंद्रा एन्ड महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, एचडीएफ़सी बैंक, टीसीएस और अदाणी पोर्ट्स भी बढ़त में हैं।
Read: Bajaj Finserv का बड़ा सौदा, ₹24,180 करोड़ में खरीदेगा Allianz की बीमा कंपनियों में 26% हिस्सेदारी
1. घरेलू शेयर बाजार में उचित वैल्यूएशन के कारण खरीदारी देखी जा रही है। खासकर हालिया करेक्शन के बाद बड़ी पूंजी वाले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 का मौजूदा पीई (प्राइस-इनकम रेश्यो) 20 पर है, जो तीन महीने के निचले स्तर के करीब है।
2. इसके अलावा हालिया मेक्रोइकोनॉमिक्स स्थिति ने वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही से कंपनियों के आय में सुधार की उम्मीदें बढ़ा दी हैं, जो बाजार की धारणा को प्रभावित कर रही है।
3. महंगाई के भारतीय रिजर्व बैंक के 4 प्रतिशत के लक्ष्य स्तर से नीचे आने के साथ उम्मीदें बढ़ गई हैं कि केंद्रीय बैंक ग्रोथ को समर्थन देने पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकता है तथा वर्तमान चक्र में बेंचमार्क नीति दरों में उल्लेखनीय कटौती कर सकता है।
4. रुपया मंगलवार को तीन सप्ताह से अधिक समय के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। रुपये को डॉलर में लगातार कमजोरी से बल मिला, जो प्रमुख समकक्ष मुद्राओं की तुलना में पांच महीने के निम्नतम स्तर के करीब पहुंच गया था। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.54 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो 21 फरवरी के बाद से इसका उच्चतम स्तर है। इसके बाद यह 0.2% की बढ़त के साथ 86.57 पर बंद हुआ।
बाजार में लगातार दो ट्रेडिंग सेशन में आई तेजी से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप वापस 400 लाख करोड़ रुपये के करीब पार पहुंच गया। बाजार में पिछले कुछ समय से आई गिरावट की वजह से यह 400 लाख करोड़ रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया था।
अमेरिका में खुदरा बिक्री के अच्छे आंकड़ों के बीच वैश्विक बाजार आज तेजी से कारोबार कर रहे हैं। एशिया में जापान का निक्केई 1.4 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स200 0.44 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.51 प्रतिशत बढ़ा।
वही, अमेरिका में वॉल स्ट्रीट पर एसएंडपी 500 में 0.64 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट में 0.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई, तथा डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.85 प्रतिशत की तेजी आई।
इसके अलावा, चुनिंदा शेयरों में गतिविधि, विदेशी निवेशकों (एफआईआई) का रूख तथा कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव आज बाजारों को दिशा देंगे।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली (FIIs) मार्च महीने में अब तक नेट सेलर बने हुए हैं। उन्होंने सोमवार (17 मार्च) को 4,488.45 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। हालांकि, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने उसी दिन 6,000.60 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदकर इसकी भरपाई की।
घरेलू शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान में बंद हुए थे। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 341.04 अंक या 0.46% की बढ़त लेकर 74,169 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 इंडेक्स 111.55 अंक या 0.5% चढ़कर 22,508 पर क्लोज हुआ।