facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

Bajaj Finserv का बड़ा सौदा, ₹24,180 करोड़ में खरीदेगा Allianz की बीमा कंपनियों में 26% हिस्सेदारी

इस अधिग्रहण के बाद, बजाज ग्रुप की इन दोनों इंश्योरेंस कंपनियों में हिस्सेदारी 74 प्रतिशत से बढ़कर 100 प्रतिशत हो जाएगी।

Last Updated- March 18, 2025 | 7:05 AM IST
Bajaj Finserv to buy Allianz's 26% stake in insurance JVs for Rs 24,180 cr Bajaj Finserv का बड़ा सौदा, ₹24,180 करोड़ में खरीदेगा Allianz की बीमा कंपनियों में 26% हिस्सेदारी

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) ने सोमवार (17 मार्च) को घोषणा की कि उसने Allianz SE के साथ शेयर खरीद समझौतों (SPAs) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत वह दो इंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर्स—बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी (BAGIC) और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (BALIC)—में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। यह सौदा 24,180 करोड़ रुपये में होगा।

अधिग्रहण नियामकीय मंजूरियों के अधीन

इस अधिग्रहण के बाद, बजाज ग्रुप की इन दोनों इंश्योरेंस कंपनियों में हिस्सेदारी 74 प्रतिशत से बढ़कर 100 प्रतिशत हो जाएगी। बजाज ग्रुप, BALIC में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 10,400 करोड़ रुपये में और BAGIC में 13,780 करोड़ रुपये में खरीदेगा। हालांकि यह अधिग्रहण नियामकीय मंजूरियों के अधीन है, जिसमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) और भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) की मंजूरी शामिल है।

Also read: FII की बिकवाली से बुरी तरह टूटा बाजार, लेकिन ये 6 स्टॉक्स बने म्यूचुअल फंड्स के फेवरेट

बजाज फिनसर्व की हिस्सेदारी बढ़कर 75% होगी

SPA की शर्तों के तहत, बजाज फिनसर्व लगभग 1.01 प्रतिशत, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लगभग 19.95 प्रतिशत, और जमनालाल संस लगभग 5.04 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे, जिससे प्रत्येक इंश्योरेंस कंपनी में कुल 26 प्रतिशत हिस्सेदारी पूरी होगी।

अधिग्रहण के बाद, बजाज फिनसर्व की हिस्सेदारी दोनों कंपनियों में 75.01 प्रतिशत हो जाएगी। SPA की शर्तों के तहत ज्वाइंट वेंचर्स समाप्त होने के बाद, बजाज ग्रुप और Allianz भारत में अपनी इंश्योरेंस रणनीतियों को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

Allianz प्रमोटर से बनेगा निवेशक

बयान के अनुसार, बजाज ग्रुप और Allianz SE के बीच बीमा बिजनेस को लेकर 24 साल पुराने संयुक्त उद्यम समझौते उस समय समाप्त हो जाएंगे जब पहली किश्त में कम से कम 6.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण और Allianz के प्रमोटर से इन्वेस्टर के रूप में पुनर्वर्गीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बजाज ने कहा, “आलियांज के साथ मिलकर, हमने भारत की दो सबसे मजबूत बीमा कंपनियों का निर्माण किया है, जिनका कुल प्रीमियम 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, और जो इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ सॉल्वेंसी मार्जिन बनाए हुए हैं। हम भारत में बीमा की बेहतर पहुंच, वित्तीय स्थिरता और अपने ग्राहकों के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोनों कंपनियों में सिंगल ओनरशिप का लाभ मिलने से हमें विश्वास है कि यह अधिग्रहण आने वाले वर्षों में हमारे हितधारकों के लिए महत्वपूर्ण वैल्यू एडिशन करेगा।”

Also read: 3 साल में डबल हुआ Baroda BNP Paribas MF का AUM, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 50% का इजाफा

आलियांज और बजाज पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि यह ट्रांजिशन सुचारू रूप से हो, जिससे पॉलिसीधारकों, मध्यस्थों और अन्य हितधारकों पर न्यूनतम प्रभाव पड़े। कंपनी ने बयान में कहा कि बजाज फिनसर्व और आलियांज ने ऐसे समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए हैं, जो ट्रांजिशन के दौरान रीइंश्योरेंस और अन्य सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करेंगे।

First Published - March 18, 2025 | 7:05 AM IST

संबंधित पोस्ट