शेयर बाजार

Stock Market Update: बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25250 के ऊपर

Stock Market Update: प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में खरीदारी और इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 10, 2025 | 10:37 AM IST

Stock Market Update, 10 October 2025: वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (10 अक्टूबर) को सपाट रुख के साथ खुले। हालांकि, शुरुआती आधे घंटे के बाद उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सरकारी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट को मिला है। साथ ही विदेशी निवेशकों की खरीदारी ने भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 50 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 82,075.45 पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में गिरावट बढ़ गई और यह 82,072 तक फिसल गया। हालांकि, बाद में इंडेक्स हरे निशान में लौट गया। सुबह 10:35 बजे यह 331.28 अंक या 0.40 फीसदी की बढ़त लेकर 82,503.38 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,167.65 पर खुला। सुबह 10:36 बजे यह 100.65 अंक या 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 25,281 पर ट्रेड कर रहा था।

Global Markets

एशिया के बाजारों में वॉल स्ट्रीट की तरह ही गिरावट देखी गई। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 1.08 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.85 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.63 प्रतिशत नीचे आया। हालांकि, छुट्टियों के बाद खुलने के बाद दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.81 प्रतिशत ऊपर रहा।

अमेरिकी शेयर बाजार अपने हालिया रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे गिर गए। शटडाउन के दौरान नए आंकड़ों या उत्प्रेरकों के अभाव में निवेशकों ने आय से पहले अपनी स्थिति मजबूत कर ली। एसएंडपी 500 में 0.28 प्रतिशत की गिरावट आई। नैस्डैक में 0.08 प्रतिशत की गिरावट आई और डॉव जोन्स 0.52 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: जेनेरिक दवाओं को अमेरिकी टैरिफ छूट की संभावना से फार्मा शेयर चढ़े

Q2 results today

एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, इंडोसोलर, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, यश हाईवोल्टेज, जीके एनर्जी, हैथवे भवानी केबलटेल एंड डाटाकॉम, एएए टेक्नोलॉजीज, अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, इवोक रेमेडीज, इंटेंस टेक्नोलॉजीज, ओसवाल ओवरसीज, प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज आज अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

यह भी पढ़ें: TCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.3% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, आय बढ़ी लेकिन कर्मचारियों की संख्या घटी 

IPO today

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। जबकि वीवर्क इंडिया का आईपीओ की आज लिस्टिंग होगी। वहीं, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के लिए अलॉटमेंट को फाइनल रूप दिया जाएगा।

एसएमई केटेगरी में एसके मिनरल्स एंड एडिटिव्स और सिहोरा इंडस्ट्रीज आईपीओ अप्लाई करने के खुलेगा। जबकि एनएसबी बीपीओ सॉल्यूशंस आईपीओ की लिस्टिंग होगी।

First Published : October 10, 2025 | 7:58 AM IST