शेयर बाजार

Opening Bell: लगातार 11 दिन की तेजी के बाद गिरे बाजार, Sensex में 200 अंक की गिरावट, Nifty 20,150 से नीचे

अमेरिकी बाजार में मंदी देखने को मिली और इसके शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। Dow Jone 0.8 प्रतिशत फिसल गया, जबकि S&P 500 1.2 प्रतिशत और Nasdaq 1.6 प्रतिशत टूट गए

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 18, 2023 | 10:25 AM IST

Share Market Today: ग्लोबल मार्केट के कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों ने सोमवार के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की। शुरुआती कारोबार में S&P BSE Sensex 250 अंक से अधिक गिरकर 67,570 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty 50 ) 50 अंक से अधिक गिरकर 20,150 के स्तर के आसपास देखा गया।

व्यापक इंडेक्स मिले-जुले रहे, बीएसई मिडकैप (BSE MidCap) इंडेक्स कमोबेश अपरिवर्तित रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 प्रतिशत ऊपर था।

IT कंपनियों और दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में गिरावट के कारण भारत के बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स में सोमवार को गिरावट आई, क्योंकि इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख नीति बैठक से पहले सावधानी बरती गई।

Top Gainers:

सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में थे।

Top Losers:

BSE Sensex में इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में थे।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक 19-20 सितंबर को तय है और ब्याज दर के फैसले की घोषणा बुधवार को की जाएगी। इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजारों में, गणेश चतुर्थी की छुट्टी के कारण मंगलवार को इक्विटी मार्केट ट्रेड के लिए बंद रहेंगे।

शुक्रवार को, अमेरिकी बाजार में मंदी देखने को मिली और इसके शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि फेड बैठक से पहले ट्रेजरी की पैदावार 3 बीपीएस (bps ) बढ़कर 4.32 प्रतिशत हो गई। डॉव जोन (Dow Jone) 0.8 प्रतिशत फिसल गया, जबकि S&P 500 1.2 प्रतिशत और नैस्डैक (Nasdaq) 1.6 प्रतिशत टूट गए।

Also Read: बाजार हलचल: निफ्टी का अगला पड़ाव 20,300? क्या है एक्सपर्ट्स की राय ?

एशियाई बाजारों में, ASX 200, ऑल ऑर्डिनरीज (All Ordinaries) और कोस्पी (Kospi) इंडेक्सों में सोमवार सुबह 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 20,189 पर खुला, जो कि निफ्टी 50 पर 30 अंकों की संभावित शुरुआती गिरावट का संकेत देता है।

कमोडिटी में, ब्रेंट क्रूड और WTI क्रूड क्रमश: 10 महीने के उच्चतम स्तर 94.25 डॉलर और 90.37 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते रहे।

बता दें कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (15 सितंबर) को भारतीय Share Market में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार 11वें दिन रिकॉर्ड लेवल पर खुले थे। BSE सेंसेक्स 202.56 अंक की बढ़त के साथ 67,721.56 के स्तर पर कारोबार करता दिखा था, वहीं निफ्टी 53.35 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 20,156.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज इन स्टॉक्स पर करें फोकस

Dhanlaxmi Bank: बैंक के एक स्वतंत्र निदेशक (independent director) श्रीधर कल्याणसुंदरम ने बोर्ड में गुटबाजी, अधिकारों के मुद्दे पर उनके मतभेद और अन्य सदस्यों में कथित ‘गहरे बैंकिंग नॉलेज की कमी’ जैसे मुद्दों को उठाने के बाद इस्तीफा दे दिया।

डाबर: कंपनी हाजमोला और ओडोमोस को पावर ब्रांड के रूप में आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में है।

Also Read: Interview: शेयरों की खरीद का विचार है बेहतर-मार्क मैथ्यूज

प्राइमरी मार्केट एक्शन

ज़ैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज आईपीओ (Zaggle Prepaid Ocean Services IPO) और सैम्ही होटल्स आईपीओ (Samhi Hotels IPO) सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएंगे। दोनों IPO को अब तक धीमी प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें जैगल को केवल 43 प्रतिशत और सैम्ही होटल्स को केवल 13 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है।

इस बीच, सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार को खुले यात्रा ऑनलाइन IPO में 11 फीसदी तक की बोली लगी। यह इश्यू बुधवार, 20 सितंबर को बंद होगा।

पिछले कारोबारी दिन में कैसी थी Share Market?

भारतीय शेयर बाजार में पिछले कारोबारी दिन यानी 15 सितंबर को तेजी बरकरार रखी और इसी के साथ यह अपने इतिहास के नए मुकाम पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार 11वें कारोबार सेशन में तेजी बरकरार रखी थी।

बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) लगातार चढ़ते हुए अपने ऑल टाइम हाई लेवल 67,838 अंक पर पहुंच गया था। साथ ही निफ्टी भी अपने रिकॉर्ड लेवल 20,180 अंक पर बंद हुआ था।

First Published : September 18, 2023 | 8:38 AM IST