Steel Stocks: स्टील के आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी (Safeguard Duty) लगाए जाने के अनुमान के बीच स्टील स्टॉक्स में बुधवार (19 मार्च) को जोरदार तेजी देखने को मिली। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने कुछ स्टील प्रोडक्ट्स के आयात पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। इस खबर के बाद एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel) और सेल समेत स्टील कंपनियों के शेयरों में बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 8% तक की तेजी आई।
एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel) के शेयर में सबसे ज़्यादा उछाल आया, जो 8% बढ़कर 36.33 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। स्टील अथॉरिटी (SAIL) का शेयर 5% बढ़कर 114.40 रुपये पर पहुंच गया। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर और एपीएल अपोलो समेत अन्य स्टील स्टॉक में 2-3% का उछाल आया।
इस खबर के बाद मेटल इंडेक्स में भी उछाल देखा गया। निफ्टी मेटल इंडेक्स (Nifty Metal Index) 1.22% बढ़कर 9,155.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
खबरों के मुताबिक शुरुआती जांच के बाद डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने चुनिंदा सामान पर 12 फीसदी सुरक्षा शुल्क लगाने की सिफारिश की है। बाजार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा शुल्क के अनुमान के कारण आयात बुकिंग नीचे आई है, जिससे कीमतों को समर्थन मिला है।डीजीटीआर ने घरेलू उद्योग को बड़े नुकसान से बचाने के लिए 200 दिनों के लिए इस अस्थायी शुल्क का सुझाव दिया है।
सुरक्षा शुल्क लगाए जाने के अनुमान के बीच पिछले कुछ महीनों में घरेलू स्टील की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। हालांकि, वैश्विक व्यापार युद्ध के खतरे के बढ़ने से आयात में वृद्धि और निर्यात घटने का जोखिम बना हुआ है।
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा स्टील प्रोडक्शन वाला देश है। भारत को चीन से सस्ते सटीक की भरमार का सामना करना पड़ रहा है। इससे छोटी घरेलू मिलों के ऑपरेशंस पर असर पड़ा है। इस वजह से कुछ कंपनियों को अपना संचालन कम करना पड़ा है। यहां तक कि कर्मचारियों को भी नौकरी से निकालना भी पड़ा है।