facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

डिविडेंड, शेयर बायबैक की ओर ज्यादा बढ़ रहे शेयरहोल्डर्स के रुझान, 9 साल के टूटे रिकॉर्ड: BofA Securities

BofA Securities के सर्वे से पता चलता है कि 45 फीसदी ग्लोबल फंड मैनेजरों का मानना ​​है कि ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संबंधित शेयर बबल जोन में नहीं हैं

Last Updated- March 20, 2024 | 10:19 PM IST
वैश्विक फंड मैनेजरों का भारत के बाजार पर तेजी का नजरिया- BofA, 19% of global fund managers bullish on India; Japan most preferred: BofA

शेयरहोल्डर्स की कंपनियों से कैश रिटर्न पाने की इच्छा में बदलाव होता दिख रहा है। साल 2015 के बाद यह रिकॉर्ड पहली बार टूट रहा है जब निवेशक यह चाहने लगे हैं कि कंपनियां उन्हें शेयर बायबैक, डिविडेंड या मर्जर और अधिग्रहण (Merger and Acquisition) के जरिये कैश रिटर्न करें। यह जानकारी लेटेस्ट बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities-BofA) के सर्वे से मिली है। बोफा ने अपने सर्वे से बताया कि करीब 30 फीसदी निवेशक चाहते हैं कि उन्हें इसी तरह से कैश रिटर्न किए जाएं।

BofA ने कहा कि 572 अरब डॉलर मूल्य (worth) की प्रबंधनाधीन संपत्तियों (assets under management-AUM) वाले 226 पैनलिस्टों ने मार्च फंड मैनेजर सर्वे (FMS) में हिस्सा लिया। जबकि 527 अरब डॉलर मूल्य के AUM वाले 198 लोगों ने ग्लोबल फंड मैनेजर सर्वे (Global FMS) के सवालों का जवाब दिया, वहीं 256 अरब डॉलर मूल्य के AUM वाले 119 लोगों ने क्षेत्रीय फंड मैनेजर सर्वे (Regional FMS) के सवालों का जवाब दिया।

इकनॉमी के आधार पर निवेश से बढ़ा ओवरवेट

BofA ने कहा कि देश की इकनॉमी को देखकर चुनिंदा शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों के इक्विटी अलोकेशन को नेट 28 फीसदी ज्यादा ओवरवेट (फरवरी 2022 के बाद से उच्चतम) तक पहुंचा दिया, जबकि कैश का अलोकेशन थोड़ा कम होकर नेट 5 फीसदी ज्यादा ओवरवेट (पहले के 6 फीसदी ओवरवेट से कम) हो गया। रिलेटिव बेसिस पर देखें तो, निवेशक नवंबर 2021 के बाद से कैश के मुकाबले इक्विटी में सबसे ज्यादा ओवरवेट वाले हैं।

इमर्जिंग मार्केट का बढ़ रहा कद

BofA ने कहा, निवेशकों ने अप्रैल 2017 के बाद से मार्च में उभरते बाजार (emerging market (EM) इक्विटी में सबसे तेज और जून 2020 के बाद से यूरोजोन शेयरों में सबसे तेज रफ्तार से निवेश किया। मार्च 2024 में BofA की तरफ से किए गए सर्वे में फंड मैनेजरों के बीच वैश्विक ग्रोथ को लेकर उम्मीदें 2 साल के उच्चतम स्तर पर रही। साथ ही साथ नवंबर 2021 के बाद से ‘रिस्कलेने की क्षमता’ भी उच्चतम स्तर पर है।

BofA Securities के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट माइकल हार्टनेट (Michael Hartnett) ने लिखा कि पिछले दिनों अमेरिका के फाइनैंशियल्स में बदलाव आए हैं। टेक और कंज्यूमर सेक्टर की कीमतों में मई 2015 के बाद से सबसे ज्यादा कटौती हुई है और साथ ही साथ तरजीह के जरिये लो डिविडेंड स्टॉक पर रिस्क लेने की क्षमता देखी गई, जो कि दिसंबर 2021 के बाद से उच्चतम स्तर पर थी। सर्वे में उत्तर देने वाले दो-तिहाई लोगों ने कहा कि अगले 12 महीनों में मंदी (recession) की संभावना नहीं है। बता दें कि माइकल हार्टनेट के अलावा इस नोट में Elyas Galou, Anya Shelekhin and Myung-Jee Jung भी शामिल थे, जिनके साथ को-ऑथर्ड फाइंडिंग नोट में यह बात लिखी गई।

कम होगी बॉन्ड यील्ड, महंगाई बड़ी रिस्क

BofA द्वारा सर्वेक्षण में शामिल 40 फीसदी उत्तरदाताओं (दिसंबर 2023 में 62 फीसदी) को अब उम्मीद है कि अगले 12 महीनों में दुनिया भर में बॉन्ड यील्ड कम हो जाएगी। सर्वेक्षण के निष्कर्षों से पता चलता है कि BofA द्वारा अपने लेटेस्ट सर्वे में किए गए 32 फीसजी फंड मैनेजरों ने महंगाई दर (inflation) को बाजार के लिए सबसे बड़े रिस्क के रूप में देखा था।

Magnificent 7 शेयरों पर फंड मैनेजर्स का ज्यादा रुझान

बोफा के निष्कर्षों के अनुसार, ‘मैग्नीफिसेंट 7’ (Nvidia, Apple, Microsoft, Amazon, Alphabet, Meta Platforms और Tesla के शेयरों पर लंबे समय तक चलने पर, फंड मैनेजरों (58 प्रतिशत) के बीच सबसे ज्यादा ट्रेड किए जाने वाले स्टॉक्स थे। 58 फीसदी फंड मैनेजरों ने इनमें निवेश करना चाहते थे। इसके बाद फंड मैनेजरों के जो सबसे ज्यादा पसंदीदा स्टॉक्स थे उनमें China equities (14 फीसदी), Japan equities (13 फीसदी) और bitcoin (10 फीसदी) शामिल हैं।

सर्वेक्षण के निष्कर्षों से पता चलता है कि 45 फीसदी ग्लोबल फंड मैनेजरों का मानना ​​है कि ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संबंधित शेयर बबल जोन में नहीं हैं, जबकि 40 फीसदी इसके ठीक विपरीत (opposite) सोचते हैं।

First Published - March 20, 2024 | 4:44 PM IST

संबंधित पोस्ट