facebookmetapixel
₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक कुल 13.13% मतदान, सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27% वोटिंगFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में रिकवरीऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारी

Sensex, Nifty, 21 जून 2024: शेयर बाजार ओपन होने से पहले जानें अहम बातें, एनालिस्ट ने बताई आज की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

Pre-market update for Friday, June 21, 2024: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की सतर्क शुरुआत की संभावना, PMI डेटा और RBI मीटिंग मिनट्स पर रहेगी नजर

Last Updated- June 21, 2024 | 8:33 AM IST
Stock Market

Pre-market update for Friday, June 21, 2024: इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स – बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex ) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty ) आज के ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच सतर्क रूप से कर सकते हैं। बाजार को दिशा देने के लिए दिन के दौरान जारी होने वाली मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस PMI डेटा का इंतजार है। बाजार बंद होने के बाद, RBI अपनी हाल ही में हुई मौद्रिक नीति बैठक (MPC बैठक) के फैसले जारी करेगा।

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 0.6 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। अगर यह हाई लेवल पर समाप्त होता है, तो यह BSE और NSE बेंचमार्क इंडेक्स के लिए लगातार तीसरी साप्ताहिक बढ़त (third straight weekly gain) होगी। सुबह 07:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स लगभग 23,590 के लेवल पर थे, जो निफ्टी 50 इंडेक्स पर फ्लैट से पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दे रहे हैं।

Global mood

अमेरिकी बाजारों से मिले संकेत मिलेजुले रहे। S&P 500 और नैस्डैक रिकॉर्ड हाई लेवल से पीछे हट गए और क्रमशः 0.3 फीसदी और 0.8 फीसदी नीचे बंद हुए। जबकि, डॉव जोन्स (Dow Jones) 0.8 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ।

अमेरिकी 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड (US 10-year bond yield) 4.27 फीसदी तक बढ़ गया। कमोडिटी में, गोल्ड फ्यूचर्स 2,375 डॉलर के स्तर तक बढ़ गए, जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल लगभग 85 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर रहा। एशिया-पेसिफिक क्षेत्र के बाजार आज सुबह सुस्त रहे। जापान का निक्केई (Nikkei) और ऑस्ट्रेलियाई बेंचमार्क इंडेक्स ज्यादातर स्थिर रहे, जबकि कोस्पी (Kospi) 0.80 फीसदी गिरा।

Fund flow action

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार चौथे दिन गुरुवार को नेट खरीदार रहे। FII ने 20 जून को 415.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 325.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

डेरिवेटिव्स सेगमेंट में, FII ने 1,739.69 करोड़ रुपये के इंडेक्स फ्यूचर्स खरीदे, जबकि 7,133.30 करोड़ रुपये के इंडेक्स ऑप्शंस बेचे। FII ने मुख्य रूप से 1,426.05 करोड़ रुपये मूल्य के निफ्टी फ्यूचर्स खरीदे (24,261 कॉन्ट्रैक्ट्स)। इसके परिणामस्वरूप, FII का इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग-शॉर्ट रेश्यो 1.31 हो गया, जिसमें 56.74 फीसदी इंडेक्स लॉन्ग्स और 43.26 प्रतिशत शॉर्ट पोजिशन थे।

दूसरी ओर, DII और रिटेल निवेशकों ने इंडेक्स फ्यूचर्स में शॉर्ट साइड पर अपनी स्थिति बढ़ाई है।

Trading strategy for Friday, June 21: क्या आपको आज शेयर खरीदना या बेचना चाहिए? मार्केट एनालिस्ट दे रहे राय

रिशिकेश येदवे, एवीपी टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च, असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स (Hrishikesh Yedve, AVP Technical and Derivatives Research at Asit C. Mehta Investment Interrmediates)

टेक्निकल रूप से डेली बेसिस पर, निफ्टी ने एक इनसाइड बार कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। हालांकि, इंडेक्स 23,500 स्तर से ऊपर बंद होने में सफल रहा है, जो मजबूती का संकेत है। जब तक इंडेक्स 23,330 स्तर को बनाए रखता है, यह शॉर्ट टर्म में 23,800-24,000 लेवल का टेस्ट कर सकता है। इसलिए, Nifty में 23,330 पर सपोर्ट के साथ बाय-ऑन-डिप्स पर खरीदारी की रणनीति अपनाई जानी चाहिए।

Bank Nifty: डेली स्केल पर, बैंक निफ्टी ने 51,134 के पिछले बैरियर के ऊपर टिकने में सफलता प्राप्त की है। इसलिए, 51,100-51,000 तत्काल सपोर्ट के रूप में काम करेंगे। जब तक बैंक निफ्टी 51,000 लेवल को बनाए रखता है, यह शॉर्ट टर्म में 52,000-52,500 स्तरों का टेस्ट कर सकता है।

कुणाल शाह, सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट, एलकेपी सिक्योरिटीज (Kunal Shah, Senior Technical & Derivative Analyst at LKP Securities)

बाजार एक रेंज में कंसोलिडेट हुआ, निफ्टी 23,400 और 23,650 के बीच अटका रहा। । जब तक इंडेक्स 23,400 के सपोर्ट लेवल से ऊपर बना रहता है, जहां आक्रामक पुट राइटिंग दिखाई देती है, तब तक अंडरटोन में तेजी बनी रहती है। 23,650 अंक को पार करने से 23,800/24,000 के स्तर की ओर और गुंजाइश खुलेगी।

Stocks in F&O ban period on Friday:

बालरामपुर चीनी (Balrampur Chini), Birlasoft, GNFC, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics), हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper), इंडस टॉवर (Indus Tower) और पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) सात ऐसे स्टॉक्स हैं जो आज फ्यूचर्स और ऑप्शंस बैन पीरियड में हैं।

First Published - June 21, 2024 | 8:32 AM IST

संबंधित पोस्ट