facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

SEBI चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच को इस माह तलब कर सकती है संसद की PAC, कांग्रेस नेता की अगुवाई में होगी जांच

SEBI chief Madhabi Puri Buch: कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली PAC ने अपनी 160 विषयों वाली सूची में 'नियामक संस्थाओं के प्रदर्शन की समीक्षा' को भी शामिल किया है।

Last Updated- September 06, 2024 | 10:30 PM IST
Gone are the days of the gray market! Preparation to start trading in IPO before listing: SEBI ग्रे मार्केट के लद गए दिन! लिस्टिंग से पहले IPO में ट्रेडिंग शुरू करने की तैयारी: SEBI

SEBI chief Madhabi Puri Buch Inquiry: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी पुरी बुच की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों से घिरीं बुच को संसद की लोक लेखा समिति (PAC) इस महीने के आखिर में पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। पीएसी ने ‘संसदीय कानून द्वारा बने निकायों के प्रदर्शन की समीक्षा’ को एक विषय के रूप में शामिल किया है, जिनकी उसे 2024-25 के दौरान जांच करनी है।

इसके तहत पीएसी सेबी प्रमुख के खिलाफ आरोपों की जांच करेगी तथा उन्हें एवं वित्त तथा कॉरपोरेट मंत्रालयों के अन्य अधिकारियों को अपने समक्ष पेश होने के लिए समन भेजेगी। बुच को इसी माह के अंत में समिति के समक्ष पेश होने के लिए बुलाया जा सकता है।

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली PAC ने अपनी 160 विषयों वाली सूची में ‘नियामक संस्थाओं के प्रदर्शन की समीक्षा’ को भी शामिल किया है। समिति की बीते 29 अगस्त को आयोजित पहली बैठक में कई सदस्यों ने सेबी की कार्यप्रणाली और इसके प्रमुख बुच पर लगे आरोपों की जांच की मांग उठाई थी। इसके बाद ही इनकी जांच का फैसला लिया गया।

बीते 2 सितंबर को जारी लोक सभा के बुलेटिन में कहा गया है कि समिति की पहली बैठक के बाद इस विषय को स्वत: संज्ञान के आधार पर शामिल किया गया है। समिति के पास अधिकारियों को समन भेजकर पेश होने के लिए कहने का अधिकार है।

समिति की अगली बैठक 10 सितंबर को होगी, जिसका एजेंडा जल जीवन मिशन योजना का ‘परफॉर्मेंस ऑडिट’ है, लेकिन पीएसी इसके अलावा इस माह के अंत में कई और बैठकें बुला सकती है। नियामक संस्थाओं की कार्यप्रणाली की जांच संबंधी पीएसी का फैसला ऐसे समय आया है जब अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों की सेबी की जांच में बुच के खिलाफ हितों के टकराव के आरोप लगे हैं। कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने, बुच का इस्तीफा अथवा सेबी प्रमुख के पद से हटाने की मांग की है।

कांग्रेस ने बुच को आईसीआईसीआई बैंक से किए भुगतान पर भी सवाल पूछा है। प्रमुख विपक्षी दल ने यह भी आरोप लगाया कि बुच आईसीआईसीआई बैंक में लाभ के पद पर रहीं और वह सेबी से वेतन लेने के साथ-साथ आईसीआईसीआई से भी वित्तीय लाभ अर्जित करती रहीं। ज़ी के संस्थापक सुभाष चंद्रा ने आरोप लगाया कि वह भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त थीं।

सेबी के कर्मचारियों ने भी नियामक संस्था में लगातार बिगड़ती काम की स्थिति की शिकायत एक पत्र के माध्यम से वित्त मंत्रालय को भेजी है। बुच और उनके पति ने किसी भी तरह की गड़बड़ी और अनियमितता में संलिप्तता से इनकार किया है। आईसीआईसीआई बैंक ने भी कांग्रेस के आरोपों को नकार दिया है। पीएसी बहुत ही महत्त्वपूर्ण संसदीय समिति होती है, जो सरकार के खर्चों और राजस्व प्राप्ति का ऑडिट करती है।

First Published - September 6, 2024 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट