facebookmetapixel
Republic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समिति

SBI Q3 results: नेट प्रॉफिट 84% उछलकर ₹16,891 करोड़ हुआ, ब्याज से इनकम 4% बढ़ी; शेयर फिसला

SBI Q3 results: SBI का तिमाही आधार पर (QoQ) मुनाफा 7.8 फीसदी घटा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में बैंक ने 18,330 करोड़ रुपये का नेट प्रॉ​फिट कमाया था।

Last Updated- February 06, 2025 | 8:28 PM IST
SBI Jan Nivesh Scheme
Representational Image

SBI Q3 results: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। बैंक का तीसरी तिमाही (Q3FY25) में स्टैंडअलोन नेट प्रॉ​फिट 84.3 फीसदी उछलकर 16,891.44 करोड़ रुपये हो गया। एसबीआई ने एक साल पहले की समान तिमाही (Q3FY24) में 9,160 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

SBI का तिमाही आधार पर (QoQ) मुनाफा 7.8 फीसदी घटा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में बैंक ने 18,330 करोड़ रुपये का नेट प्रॉ​फिट कमाया था। तीसरी तिमाही के रिजल्ट के बाद एसबीआई के शेयर में गिरावट आई। दोपहर 2.15 बजे एसबीआई का शेयर 1.76 फीसदी गिरकर 752.6 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। जबकि इस दोरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 0.48 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा था।

NII में 4 फीसदी इजाफा

बैंक की इंटरेस्ट से नेट इनकम (NII) सालाना आधार पर 4 फीसदी उछलकर 41,446 करोड़ रुपये हो गई। एसबीआई का Q3FY24 में NII 39,820 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर देखें तो एसबीआई का दिसंबर तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 0.4 फीसदी घटी है। अक्टूबर 2024 तिमाही में एनआईआई 41,620 करोड़ रुपये था। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही दर तिमाही 3.14 फीसदी से घटकर Q3FY25 में 3.01 फीसदी रह गया।

एसेट क्वालिटी में सुधार!

दिसंबर तिमाही में SBI ने ग्रॉस एनपीए 84,360.38 करोड़ रुपये रहा। जबकि, एक साल पहले की समान तिमाही में यह 86,748.81 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर GNPA में बढ़ोतरी हुई है। Q2FY25 में GNPA 83,369.23 करोड़ रुपये था।

इसी तरह, नेट एनपीए 20,294.32 करोड़ रुपये (QoQ) से बढ़कर Q3FY25 के अंत में 21,377.64 करोड़ रुपये हो गया। Q3FY24 NNPA 22,408.38 करोड़ रुपये था।NPA रेश्यो देखें तो GNPA Q3FY25 के अंत में 2.07 फीसदी था, जबकि Q-o-Q में यह 2.14 फीसदी दर्ज किया गया। इस बीच, नेट एनपीए 0.53 फीसदी पर स्थिर रहा।

इसके अलावा, बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 911.06 करोड़ रुपये के प्रोविजन किए, जो Q3FY24 में अलग रखे गए 687.8 करोड़ रुपये की प्रोविजन​िंग से ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही की तुलना में, एसबीआई की प्रोविजनिंग 4,505.73 करोड़ रुपये से कम हुई। Q3FY25 के अंत में लेडिंग कॉस्ट 0.21 फीसदी से बढ़कर 0.24 फीसदी हो गई।

 

ITC Q3 results: बुरी खबर! जानें क्यों तिमाही नतीजों ने किया निराश; पढ़े मुनाफे-रेवेन्यू-व्यय के आंकड़ें

First Published - February 6, 2025 | 3:01 PM IST

संबंधित पोस्ट