facebookmetapixel
अक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान

Q3 Results: कैसे रहे इन 8 कंपनियों के तिमाही नतीजे

अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध लाभ 17.3% लुढ़का, वहीं डॉ रेड्डीज का शुद्ध लाभ 2 प्रतिशत बढ़कर 1,413 करोड़ रुपये हुआ। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के मुनाफे में 73 प्रतिशत इजाफा हुआ।

Last Updated- January 24, 2025 | 9:15 AM IST
Q3 Results- दिसंबर तिमाही नतीजे
प्रतीकात्मक तस्वीर

अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध लाभ 17.3% लुढ़का

देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने वित्त वर्ष 25 की दिसंबर तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 17.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। बिक्री में वृद्धि के बावजूद कमजोर प्राप्तियों की वजह से ऐसा हुआ है। तिमाही के दौरान आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने 1,470 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया जबकि एक साल पहले की तुलना में राजस्व 2.7 प्रतिशत के मामूली इजाफे के साथ 17,193 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के तीसरी तिमाही के प्रदर्शन में अन्य आय में भी 73.89 प्रतिशत का इजाफा देखा गया और यह बढ़कर 244 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का पीबीडीआईटी सालाना आधार पर 7.96 प्रतिशत घटकर 3,130 करोड़ रुपये रह गया। अल्ट्राटेक ने ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों के 1,323 करोड़ रुपये की समायोजित शुद्ध आय और 17,129 करोड़ रुपये के राजस्व अनुमान को पीछे छोड़ दिया। तिमाही आधार पर अल्ट्राटेक का शुद्ध लाभ 79.20 प्रतिशत और राजस्व 9.97 प्रतिशत बढ़ा।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के मुनाफे में 73 प्रतिशत इजाफा

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (एईएसएल) ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 की अवधि (वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही) के दौरान अपने शुद्ध लाभ में 73 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। दमदार प्रदर्शन और दहानू परिसंपत्ति की बिक्री से संबंधित एक बारगी फायदे से शुद्ध लाभ में इस इजाफे को सहायता मिली। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 561.78 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया और परिचालन राजस्व 28 प्रतिशत बढ़कर 5,830.26 करोड़ रुपये हो गया। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने कहा कि अधिक एबिटा के परिणामस्वरूप मुनाफे में यह इजाफा हुआ और 185 करोड़ रुपये की शुद्ध स्थगित कर देनदारी में फेरबदल से इसमें मदद मिली है, जो मुख्य रूप से उसकी सहायक कंपनी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई (एईएमएल) में दहानू संयंत्र के विनिवेश के कारण हुई है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध लाभ 85 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ हुआ

नवकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 85 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से बिजली आपूर्ति से प्राप्त आय में बढ़ोतरी के कारण मुनाफा बढ़ा है। एजीईएल का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 256 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बिजली आपूर्ति से आय बढ़कर 1,993 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अ‍वधि में 1,765 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन क्षमता 37 प्रतिशत बढ़कर 11,609 मेगावॉट हो गई, जिसमें 3,131 मेगावाट के नए विद्युत संयंत्र शामिल हैं।

डॉ रेड्डीज का शुद्ध लाभ 2 प्रतिशत बढ़कर 1,413 करोड़ रुपये हुआ

दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 1,413 करोड़ रुपये हो गया। हैदराबाद की इस दवा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,379 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने कहा कि कंपनी का राजस्व बढ़कर 8,359 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 7,215 करोड़ रुपये था।

सिनजीन का करोपरांत लाभ 17.6 प्रतिशत बढ़ा

बायोकॉन की सहायक कंपनी सिनजीन इंटरनैशनल ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान करोपरांत लाभ (पीएटी) में पिछले साल की तुलना में 17.6 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। कंपनी के परिचालन राजस्व में सालाना आधार पर 10.6 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के दौरान समेकित करोपरांत लाभ 1,311 करोड़ रुपये रहा जबकि परिचालन से राजस्व 9,437 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही रूप से राजस्व में 5.9 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई जबकि करोपरांत लाभ भी 23.56 प्रतिशत तक बढ़ गया। सिनजीन इंटरनैशनल के एबिटा में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। तिमाही के दौरान डिस्कवरी सर्विसेज ने बड़ी और मझोले आकार की फार्मा कंपनियों के साथ ‘चीन+1’ वाली पायलट की शुरुआत की और उन्हें दीर्घकालिक अनुबंधों में परिवर्तित किया।

निप्पॉन इंडिया एएमसी का मुनाफा 4 प्रतिशत बढ़ा

निप्पॉन इंडिया एएमसी ने तीसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में पिछले साल की तुलना में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 295 करोड़ रुपये हो गया। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 568 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही के दौरान 485 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि उसकी म्युचुअल फंड की पेशकश में तिमाही आधार पर औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों में 51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 5.7 लाख करोड़ रुपये हो गई।

कोफोर्ज का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 268 करोड़ रुपये हुआ

सूचना प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने वाली कंपनी कोफोर्ज का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 268 करोड़ रुपये रहा। कोफोर्ज के मुख्य कार्य अधिकारी ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्ष में कंपनी की मजबूत और निरंतर वृद्धि जारी रहेगी। कंपनी का राजस्व 3,318.2 करोड़ रुपये रहा, जो जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 8.4 प्रतिशत बढ़ा है। कोफोर्ज के निदेशक मंडल ने 19 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके भुगतान की

मेकमाईट्रिप का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 2.7 करोड़ डॉलर हुआ

यात्रा सेवा प्रदान करने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 2.71 करोड़ डॉलर रहा। मुख्य रूप से कुल बुकिंग बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 2.42 करोड़ डॉलर का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानकों (आईएफआरएस) के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में राजस्व में सालाना आधार पर 26.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

LTIMindtree Q3 के बाद ‘आगे की रणनीति’ क्या होगी? पढ़ें, CEO देवाशिष चटर्जी का फुल इंटरव्यू

HUL Q3: हिंदुस्तान लीवर के प्रॉफिट ने लगाई 20% की छलांग, खर्च बढ़ा 270 करोड़, मुनाफा हुआ 2989 करोड़

बड़ी खबर! ITC की ‘अगली रणनीति’ क्या होगी, जानें सीधे ITC Chief चीफ संजीव पुरी से

RIL Q3: पढ़िए, क्या कहा Mukesh Ambani ने Q3 रिजल्ट जारी करते हुए

First Published - January 23, 2025 | 11:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट