facebookmetapixel
Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया- चुनाव आयोगStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबाव

Paytm share Price: हैवी वॉल्यूम के बीच दो दिन में 15 फीसदी उछले पेटीएम के शेयर, मगर एनालिस्ट बता रहे असल वजह

Paytm Stocks News: पिछले एक महीने में BSE सेंसेक्स में 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले Paytm ने 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है।

Last Updated- July 08, 2024 | 3:17 PM IST
paytm

Paytm Stocks: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों ने आज यानी 8 जुलाई को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में अपनी बढ़त जारी रखी और भारी वॉल्यूम में कारोबार के बीच BSE पर करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 479.70 रुपये पर पहुंच गए।

पिछले दो कारोबारी दिनों में Paytm के शेयर 15 फीसदी चढ़ गए है। पिछले एक महीने में BSE सेंसेक्स में 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले इसने 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। यह स्टॉक 9 मई को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 310 रुपये से 53 प्रतिशत ऊपर पहुंच गया है। यह 20 अक्टूबर, 2023 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 998.30 रुपये पर पहुंच गया था।

8 जुलाई को दोपहर 2:34 बजे, BSE सेंसेक्स में 0.12 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में पेटीएम का स्टॉक 8.29 बढ़कर 472.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। काउंटर पर एवरेज ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग चार गुना बढ़ गया। NSE और BSE पर कुल मिलाकर 10 मिलियन से ज्यादा शेयरों का लेन-देन हुआ है।

पेटीएम भारत की अग्रणी मोबाइल पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है। भारत में मोबाइल QR पेमेंट्स क्रांति का लीडर, पेटीएम ऐसी टेक्नोलॉजी बनाता है जो छोटे बिजनेस को भुगतान और कॉमर्स में मदद करती हैं। पेटीएम का मिशन आधे अरब भारतीयों को सर्विस प्रदान करना और उन्हें टेक्नोलॉजी की मदद से मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में लाना है।

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में रेगुलेटरी (RBI) झटके के बाद सुधार के के प्रयासों के बीच, पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने कंपनी की प्राइस को 100 बिलियन डॉलर (100 अरब डॉलर) तक बढ़ाने की साहसिक महत्वाकांक्षा रखी है।

इस बीच, 16 जून को Paytm ने कहा कि कंपनी नियमित रूप से शेयरहोल्डर वैल्यू बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न रणनीतिक अवसरों की तलाश करती है। हमारी मार्केटिंग सेवाओं के एक घटक, पेटीएम के एंटरटेनमेंट बिजनेस का संभावित ट्रांसफर, विचाराधीन एक अवसर है। जोमैटो (Zomato) पेटीएम के मूवी, टिकटिंग बिजनेस के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है। कंपनी ने इसको लेकर मीडिया कवरेज पर स्पष्टीकरण दिया था।

पेटीएम ने आगे कहा कि कंपनी का ध्यान डिजिटल गुड्स कॉमर्स के साथ-साथ पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज पर होगा, जो उसके व्यापारियों को उनके व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने कहा था, हालांकि, वर्तमान में चल रही कोई भी चर्चा प्रारंभिक है और इसमें कोई बाध्यकारी समझौता शामिल नहीं है जिसके लिए मंजूरी या प्रकटीकरण की आवश्यकता हो। ऐसे में, इन चर्चाओं से संबंधित किसी भी जानकारी को इस समय अटकलबाजी माना जाना चाहिए।

इससे पहले मई में, एक मीडिया रिपोर्ट में सुझाव दिया गया था कि अदाणी समूह (Adani Group) पेटीएम में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शर्मा के साथ बातचीत कर रहा है। हालांकि, पेटीएम ने स्पष्ट किया था कि समाचार अटकलबाजी थी और कंपनी इस संबंध में किसी भी चर्चा में शामिल नहीं थी।

Paytm stock पर क्या है एनालिस्ट की राय

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज (Emkay Global Financial Services) के एनालिस्ट के अनुसार, RBI की कार्रवाई के बाद घटते मुख्य व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने की अपनी रणनीति के हिस्से के रूप में (पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस) पेटीएम अपने हाई-मार्जिन (5-8 प्रतिशत की दर) वाली फिल्मों और इवेंट टिकटिंग बिजनेस (मार्केटिंग सर्विस का एक का एक सबसेट) को ट्रांसफर करने के लिए जोमैटो (फूडटेक) के साथ एक समझौते पर विचार कर रहा है; इससे पेटीएम के कस्टमर ट्रैफिक पर असर पड़ने की संभावना है।

इसी तरह, पेटीएम ने सामान्य बीमा उत्पादों की योजना को स्थगित कर दिया है और इसके बजाय डिस्ट्रीब्यूशन पर ध्यान केंद्रित किया है। पेटीएम की सब्सिडियरी कंपनियों वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट (Paytm Insider) और ऑर्बजेन टेक (Ticketnew.com) ने FY23 में क्रमशः 193 करोड़ रुपये और 16 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जिससे मार्केटिंग/कुल राजस्व हिस्सेदारी लगभग 14 प्रतिशत/3 प्रतिशत हो गई।’

एक घरेलू ब्रोकरेज की एक नोट से पता चलता है कि वित्त वर्ष 24 में 264 करोड़ रुपये के हाई रेवेन्यू का अनुमान लगाते हुए (Q3FY24 में मजबूत ट्रैक्शन को ध्यान में रखते हुए), जोमैटो कथित तौर पर रिसीवेबल सहित 2,000 करोड़ रुपये (8x राजस्व) की हाई डील प्राइस की पेशकश कर रही है। यह डील Paytm के कैश बैलेंस ( ~5,300 करोड़ रुपये) को बढ़ा सकती है और इसका उपयोग पेमेंट बिजनेस को फिर से शुरू करने के लिए रिवार्ड/कैश-बैक प्रोग्राम को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। पेटीएम का UPI मार्केट शेयर जनवरी 2024 में 10.5 प्रतिशत के मुकाबले मई 2024 में 6 प्रतिशत तक कम हो गया।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि व्यापार में मंदी को देखते हुए, मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही (Q1FY25) में 500-600 करोड़ रुपये के EBITDA नुकसान (exESOP) का गाइडेंस किया।

First Published - July 8, 2024 | 3:17 PM IST

संबंधित पोस्ट