facebookmetapixel
दिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

ईस्ट कोस्ट रेलवे से ₹404 करोड़ का मिला आर्डर, 4% चढ़ा Railway PSU कंपनी का शेयर

रेल विकास निगम (RVNL) भारत सरकार की एक इकाई है जो रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करती है। इसकी शुरुआत 2003 में हुई थी।

Last Updated- February 05, 2025 | 10:26 AM IST
Indian Railway

RVNL share price today: सरकारी पीएयूसी कंपनी रेल विकास निगम (RVNL) के शेयर बुधवार (5 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में 4% तक उछल गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आरवीएनएल के शेयर 4.04 प्रतिशत उछलकर 416.30 रुपये पर पहुंच गए। आरवीएनएल के शेयरों में यह तेजी कंपनी को ईस्ट कोस्ट रेलवे से 404.40 करोड़ रुपये का ‘लेटर ऑफ़ एक्सेप्टेंस’ मिलने की घोषणा के बाद आई है।

आरवीएनएल ने रेगुलटरी फाईलिंग में कहा, ”कोरापुट-सिंगापुर रोड डबलिंग प्रोजेक्ट के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है। इसके तहत 27 प्रमुख पल (22 प्रमुख पुलों और पांच आरओबी) का एग्जीक्यूशन और वाल्टेयर डिवीजन, ईस्ट कोस्ट रेलवे के कोरापुट-सिंगापुर रोड डबलिंग प्रोजेक्ट के संबंध में टिकिरी और भालूमास्का स्टेशनों के बीच कनेक्शन, सुरक्षा कार्यों और मिट्टी का काम शामिल हैं।”

क्या करती है रेल विकास निगम (RVNL)?

रेल विकास निगम (RVNL) भारत सरकार की एक इकाई है जो रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करती है। इसकी शुरुआत 2003 में हुई थी। आरवीएनएल रेल मंत्रालय की तरफ से दिए गए प्रोजेक्ट्स को पूरा करती है। इसमें डबलिंग, गेज कन्वर्जन, नई लाइनें, एलेट्रीफिकेशन, ब्रिज बनाने, वर्कशॉप्स और उत्पादन इकाइयां शामिल हैं।

कंपनी भारतीय रेलवे, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रालयों और पब्लिक सेक्टर के उपक्रमों जैसे ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हुए टर्नकी आधार पर परियोजना विकास, फाइनेंस और इम्प्लीमेंटेशन करती है। एनएसई पर आरवीएनएल का मार्केट कैप 5 फरवरी, 2025 तक 85,183.50 करोड़ रुपये है।

बीएसई पर आरवीएनएल (RVNL) के शेयरों की 52-सप्ताह की रेंज 647-213.05 रुपये है। रेलवे पीयूएसी कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में 47 फीसदी का रिटर्न दिया है। सुबह लगभग 10 बजे आरवीएनएल के शेयर एनएसई पर अपने पिछले बंद भाव 400.10 रुपये से 3.39 प्रतिशत ऊपर 413.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

इस बीच, बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 बुधवार को बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स 28.46 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 78,612.27 पर था, जबकि निफ्टी 50 40.20 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 23,783.40 पर कारोबार कर रहा था।

First Published - February 5, 2025 | 10:20 AM IST

संबंधित पोस्ट