facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

ईस्ट कोस्ट रेलवे से ₹404 करोड़ का मिला आर्डर, 4% चढ़ा Railway PSU कंपनी का शेयर

रेल विकास निगम (RVNL) भारत सरकार की एक इकाई है जो रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करती है। इसकी शुरुआत 2003 में हुई थी।

Last Updated- February 05, 2025 | 10:26 AM IST
Indian Railway

RVNL share price today: सरकारी पीएयूसी कंपनी रेल विकास निगम (RVNL) के शेयर बुधवार (5 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में 4% तक उछल गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आरवीएनएल के शेयर 4.04 प्रतिशत उछलकर 416.30 रुपये पर पहुंच गए। आरवीएनएल के शेयरों में यह तेजी कंपनी को ईस्ट कोस्ट रेलवे से 404.40 करोड़ रुपये का ‘लेटर ऑफ़ एक्सेप्टेंस’ मिलने की घोषणा के बाद आई है।

आरवीएनएल ने रेगुलटरी फाईलिंग में कहा, ”कोरापुट-सिंगापुर रोड डबलिंग प्रोजेक्ट के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है। इसके तहत 27 प्रमुख पल (22 प्रमुख पुलों और पांच आरओबी) का एग्जीक्यूशन और वाल्टेयर डिवीजन, ईस्ट कोस्ट रेलवे के कोरापुट-सिंगापुर रोड डबलिंग प्रोजेक्ट के संबंध में टिकिरी और भालूमास्का स्टेशनों के बीच कनेक्शन, सुरक्षा कार्यों और मिट्टी का काम शामिल हैं।”

क्या करती है रेल विकास निगम (RVNL)?

रेल विकास निगम (RVNL) भारत सरकार की एक इकाई है जो रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करती है। इसकी शुरुआत 2003 में हुई थी। आरवीएनएल रेल मंत्रालय की तरफ से दिए गए प्रोजेक्ट्स को पूरा करती है। इसमें डबलिंग, गेज कन्वर्जन, नई लाइनें, एलेट्रीफिकेशन, ब्रिज बनाने, वर्कशॉप्स और उत्पादन इकाइयां शामिल हैं।

कंपनी भारतीय रेलवे, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रालयों और पब्लिक सेक्टर के उपक्रमों जैसे ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हुए टर्नकी आधार पर परियोजना विकास, फाइनेंस और इम्प्लीमेंटेशन करती है। एनएसई पर आरवीएनएल का मार्केट कैप 5 फरवरी, 2025 तक 85,183.50 करोड़ रुपये है।

बीएसई पर आरवीएनएल (RVNL) के शेयरों की 52-सप्ताह की रेंज 647-213.05 रुपये है। रेलवे पीयूएसी कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में 47 फीसदी का रिटर्न दिया है। सुबह लगभग 10 बजे आरवीएनएल के शेयर एनएसई पर अपने पिछले बंद भाव 400.10 रुपये से 3.39 प्रतिशत ऊपर 413.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

इस बीच, बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 बुधवार को बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स 28.46 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 78,612.27 पर था, जबकि निफ्टी 50 40.20 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 23,783.40 पर कारोबार कर रहा था।

First Published - February 5, 2025 | 10:20 AM IST

संबंधित पोस्ट