facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

₹60 से भी सस्ते शेयर पर BUY का मौका! मर्सिडीज, ऑडी जैसी कंपनियों को कंपोनेंट सप्लाई करती है कंपनी

Q4 Result के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने स्टॉक पर अपनी खरीदारी को सलाह को बरकरार रखा है।

Last Updated- May 12, 2025 | 2:43 PM IST
Stocks to Buy

Stock to buy: ऑटो कॉम्पोनेन्ट बनाने वाली कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड को ब्रोकरेज कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है। जनवरी-मार्च तिमाही 2025 के नतीजे एनालिस्ट्स के अनुमान से भी बेहतर रहने के बाद ब्रोक्रेजीज ने स्टॉक पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है।

मदरसन वायरिंग इंडिया लिमिटेड हाल ही में मार्च तिमाही (Q4) के कारोबारी नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का नेट मुनाफा सालाना आधार पर घटकर ₹165 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹191 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की कमाई सालाना आधार पर 12% बढ़कर ₹2,510 करोड़ हो गई। एक साल पहले इसी इसी तिमाही में यह ₹2,233 करोड़ थी।

इस बीच, नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने स्टॉक पर अपनी खरीदारी को सलाह को बरकरार रखा है।

Motherson Sumi Wiring पर ICICI Securities: टारगेट प्राइस ₹70| रेटिंग BUY|

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मदरसन वायरिंग पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 70 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से 23% का अपसाइड बनता है। कंपनी के शेयर शुक्रवार (9 मई) को 57 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

ब्रोकरेज के अनुसार, मदरसन वायरिंग ने हैल्दी कंटेंट वृद्धि और नए बिजनेस एग्जीक्यूशन के चलते उद्योग को पीछे छोड़ते हुए प्रदर्शन जारी रखा। नए प्लांट्स का विस्तार और लागत नियंत्रण (जिसमें स्थानीयकरण भी शामिल है) मार्जिन में सुधार लाने की उम्मीद है। हम ‘BUY’ की सिफारिश बनाए रखते हैं और FY27E EPS के आधार पर ₹70 का टारगेट प्राइस निर्धारित करते हैं।

Motherson Sumi Wiring पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹68| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विज से मदरसन वायरिंग पर अपनी रेटिंग ‘BUY‘ पर मैंटेन की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 68 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 19% अपसाइड दिखा सकता है। मदरसन वायरिंग के शेयर शुक्रवार (9 मई) को 57 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, मदरसन वायरिंग के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। इसका मुख्य कारण उम्मीद से ज्यादा राजस्व वृद्धि रहा। कंपनी की तीन नई ग्रीनफील्ड परियोजनाएं सही ट्रैक पर हैं और आने वाले वर्षों में MSUMI को उद्योग की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेंगी।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि चौथी तिमाही के बेहतर प्रदर्शन और ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स में स्थिर प्रगति को देखते हुए हमने FY26E और FY27E के लिए अपने अनुमान को क्रमशः 3% और 5% तक बढ़ा दिया है। हमारा मानना है कि मदरसन को मजबूत प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति, उच्च पूंजी दक्षता, और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स व ऑटो इंडस्ट्री के अन्य मेगा-ट्रेंड्स से मिलने वाले लाभों का फायदा मिलेगा।

Motherson Sumi Wiring Share History

मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया के शेयर अपने हाई से अभी भी 28% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 80 रुपये और 52 वीक्स लो 46 रुपये है। हालांकि, एक महीने में स्टॉक में पॉजिटिव देखने को मिली है। इस दौरान शेयर 8.18% चढ़ा है। तीन महीने में शेयर में 12.54% की तेजी आई है। हालांकि, छह महीने में शेयर 8% और एक साल में 15.19% गिरा है। स्टॉक का दो साल में प्रदर्शन भी लगभग सपाट रहा है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 25,306 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 12, 2025 | 2:38 PM IST

संबंधित पोस्ट