facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

MSE ने दूसरे राउंड में जुटाए 1,000 करोड़ रुपये, क्या BSE और NSE को दे पाएगी टक्कर!

अपने मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए एक समर्पित डेटा सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया में है MSE

Last Updated- August 26, 2025 | 7:23 PM IST
Stock Market

मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज (MSE) ने मंगलवार को बताया कि उसने पूंजी जुटाने के दूसरे राउंड में 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह कदम एक्सचेंज के कायाकल्प के प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है। एक्सचेंज ने कहा कि इस प्राइवेट प्लेसमेंट में पीक XV वेंचर पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स VII, ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, फार्मा वेंचर्स इंटरनेशनल LLP सहित कई अन्य ब्रोकर्स और निवेश फर्मों ने भाग लिया।

इक्विटी डेरिवेटिव्स में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा

नई पूंजी जुटाने का यह कदम ऐसे समय में आया है जब इक्विटी डेरिवेटिव्स मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है। MSE और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) — जो वर्तमान में 750 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया में है — इस सेक्टर में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं, जिससे NSE और BSE के लगभग एकाधिकार को चुनौती मिलने वाली है।

Also Read: KFin Technologies ने सेबी के साथ RTA नियम उल्लंघन का मामला सुलझाया, ₹87.7 लाख का भुगतान किया

मार्केट लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए तैयार

MSE का यह लेटेस्ट फंडरेज दिसंबर 2024 के दौर के बाद हुआ है। उस दौर का नेतृत्व प्रमुख डिस्काउंट ब्रोकरेज जेरोधा और ग्रो ने किया था। इसने संकटग्रस्त एक्सचेंज में निवेशकों की रुचि बढ़ाने में मदद की थी।

एक्सचेंज ने एक बयान में कहा, “इस फंडरेज की सफलता के साथ, MSE इक्विटी कैश सेगमेंट में मार्केट लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए तैयार है। इसके बाद बहुत जल्द डेरिवेटिव्स में भी लिक्विडिटी बढ़ाई जाएगी। साथ ही, एक्सचेंज इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और अलग सर्विस ऑफरिंग्स जैसी स्ट्रैटेजिक पहलों को भी आगे बढ़ाएगा।”

लतिका कुंडू बनीं रहेंगी MD & CEO

MSE अपने मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए एक समर्पित डेटा सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया में भी है। इसके अलावा, मंगलवार को शेयरधारकों ने लतिका कुंडू को तीन साल की अवधि के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (MD & CEO) के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी।

First Published - August 26, 2025 | 7:16 PM IST

संबंधित पोस्ट